MP News Live Update: इंदौर में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, नर्मदापुरम में बस पलटने से कई घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2304170

MP News Live Update: इंदौर में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, नर्मदापुरम में बस पलटने से कई घायल

MP News Live Update 23 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल है, इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP News Live Update: इंदौर में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, नर्मदापुरम में बस पलटने से कई घायल
LIVE Blog

MP News Live Update 23 June 2024: आज रविवार 23 जून है. मध्य प्रदेश में आज से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अभियान की शुरुआत की. इंदौर में भाजपा नेता मोनू कल्याणे की हत्या कर दी गई. नर्मदापुरम में पिपरिया पचमढ़ी मार्ग पर बस पलटने से 15 लोग घायल हो गए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

23 June 2024
22:15 PM

MPPSC पेपर वायरल मामले में FIR दर्ज, MPPSC ने आयोग की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई FIR*

 

22:01 PM

Ujjain news: 22 साल का युवक क्षिप्रा नदी में डूबा 
युवक अपने 3 दोस्तों के साथ क्षिप्रा नदी में नहाने गया था. 
अचानक एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. 

 

21:59 PM

Durg: दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.

 

21:30 PM

Khandwa news: बेटे की चाह में पति ने पत्नी की हत्या 
बेटा न होने से नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट.
पत्नी द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड की झूठी कहानी पुलिस को बताई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का निकला मामला.

 

20:30 PM

Dhar News: धार में पुलिस की एक और कार्रवाई. 
मारपीट का वीडियो बनाने एवं वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

 

18:50 PM

धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
धमतरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. ओडिशा की सीमा से लगे आमझर और मुहकोट के जंगलों में हुई मुठभेड़. दोनों तरफ से कई राउंड की फायरिंग हुई. माओवादियों के घायल होने की खबर. एसपी आंजनेय वैष्णव ने की पुष्टि.

 

17:50 PM

Agni Chandrakar passed away:
दिग्गज कांग्रेसी नेता अग्नि चंद्राकार का निधन.
लंबे समय से बिमार चल रहे थे अग्नि चंद्राकार.
रायपुर के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस.
महासमुंद विधानसभा से 3 बार विधायक रहे हैं.

 

17:29 PM

Gwalior News: ग्वालियर में हनीट्रैप में फंसाकर रिटायर्ड फौजी एवं ट्रेवल्स संचालक से महिला ने लाखों रुपए की मांग की. रुपए ना देने पर मामला दर्ज की धमकी दी हनीट्रैप का शिकार हुआ. रिटायर्ड फौजी आत्महत्या करने को मजबूर हो गया. पुलिस के पास पहुंचा तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाई कर जान बचाई.

 

17:00 PM

Raipur Breaking News:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम. 
सुदर्शन प्रेरणा मंच के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. 

 

16:30 PM

CG News: सुकमा सिलगेर इलाके में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट करने की खबर जवानों के मूवमेंट के बीच नक्सलियों द्वारा ब्लास्ट करने की खबर ट्रक को निशाना बना नक्सलियों ने किया है. आईईडी ब्लास्ट कई जवानों के घायल होने एवं दो जवानों के शहीद होने की सूचना. एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की.

 

16:15 PM

MP News: श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय उपाध्याय का हत्यारा कौन? 
आज तक रहस्य? 
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर सियासी बवाल.
कांग्रेस बोली कि हत्या के पीछे जांच कराए सरकार.

 

14:20 PM

Barwani News: एटीएम मशीन काट कर चोरी का सनसनीखेज मामला 
-दो स्थानों पर एटीएम मशीन काट कर कैश चोरी का सनसनीखेज मामला 
-चोरों ने तलवाड़ा और बोरलाई में दिया घटना को अंजाम 
-चोरों ने कितने रुपये चुराए इस का बैंक कर्मी कर रहे है आकलन
-पुलिस जुटी मामले की जाँच में एसबीआई बैंक का बताया जा रहा है एटीएम

 

13:57 PM

Raipur News: सीएम साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट कर लिखा- देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है. उनके आदर्शों पर चलते हुए हम समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं.

 

13:15 PM

Narmadapuram  News: पिपरिया पचमढ़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बस
-पिपरिया पचमढ़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बस
-मटकुली के आगे सिद्ध बाबा के पास हुआ हादसा
-बस में सवार थे करीब 15 यात्री, हादसे में यात्रियों को आई हल्की फुल्की चोट
-बोदल कच्छार छिंदवाड़ा से पिपरिया सवारी लेकर आ रही थी
-पुलिस बल मौके पर पहुंचा, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया पिपरिया अस्पताल

 

12:55 PM

Chhatarpur News: छात्राओं से दो युवकों ने की छेड़छाड़
-स्कूली छात्राओं से दो युवकों ने की छेड़छाड़
-लड़कियों ने बुलाया परिजनों को 
-परिजनों ने पुलिस के सामने ही की मनचले लड़कों की पिटाई 
-सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
-सिटी कोतवाली पुलिस दोनों लड़कों को पड़कर थाने ले गई

 

12:20 PM

Rajgarh News: राजगढ़ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला
-राजगढ़ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है 
-एक शव को कचरा वाहन से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया
-खिलचीपुर के पास एक खेत में सुबह एक युवक का शव लटका मिला जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी 
-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा पोस्टमार्टम के लिए जब शव को भेजा गया तो कचरा वाहन में रखकर शव को अस्पताल में लाया गया.

 

12:07 PM

Chhattisgarh News: NEET UG ग्रेस मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों का री-एग्जाम आज
-NEET UG ग्रेस मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों का री-एग्जाम आज
-छत्तीसगढ़ में कुल 602 अभ्यर्थी दिलाएंगे री-एग्जाम
-बालोद और दंतेवाड़ा जिले में होगा री-एग्जाम
-बालोद के दल्लीराजहरा के सेंटर में 185 और दंतेवाड़ा के गीदम सेंटर में 417 अभ्यर्थी दिलाएंगे एग्जाम
-दोपहर 2 बजे से 5:30 बजे तक होगा एग्जाम.

 

11:21 AM

MP News: भाजपा दफ्तर में बैठक
-बीजेपी दफ्तर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्तशर्मा प्रदेश,संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके के बीच बैठक
-एमपी सरकार कई मंत्री और विधायक मौजूद
-सीएम डॉक्टर मोहन यादव के दिल्ली से लौटने के बाद बीजेपी सत्ता संगठन कि पहली बैठक
-अमरवाड़ा चुनाव को लेकर रणनीति पर हों सकती है चर्चा.

 

11:08 AM

Raipur News: रायपुर में हैवानियत की हद पार करने वाला वीडियो आया सामने
-राजधानी रायपुर में हैवानियत की हद पार करने वाला वीडियो आया सामने
-बोरियाखुर्द निवासी पति अपनी पत्नी को बेरहमी से पटक पटककर मारते हुए वीडियो आया सामने
-पत्नी के रहते दो शादी करने पर पत्नी द्वारा तलाक नहीं देने से नाराज पति अपने भाई के साथ बेरहमी से मारने पीटने का लगाया आरोप
-पुलिस में शिकायत करने पर भी नहीं हुई अब तक FIR दर्ज

 

10:55 AM

Raigarh News: हाथियों का आतंक 
-धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों का आतंक 
-आज सुबह हाथियों के दल  ने किसानो के कटहल, आम और केला के फसल को किया बर्बाद
-खेत के किनारे बने मचान में किया तोड़फोड
-देर रात हाथियों का दल बेहरामुडा  से होते हुए पुसल्दा गांव में जमाया हुआ था डेरा
-सुबह लगभग 6:00 पुसल्दा में किसानों के फसलों को किया नुकसान
-लगभग 15 से 20 हाथियों का दल क्षेत्र में कर रहा है विचरण
-हाथी के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
-वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल की ओर न जाने का दिया निर्देश

 

10:27 AM

Sukma News: सुरक्षाबलों को मिली सफलता
-सुरक्षाबलों को मिली सफलता
-नकली नोट छाप रहे थे नक्सली
-प्रिंटर सहित अन्य सामाग्री बरामद
-नक्सलियों की काली करतूत का हुआ पर्दाफाश
-नक्सली नोट के सैंपल, प्रिंटर, भारी मात्रा में प्रिंटर की स्याही एवम अन्य सामाग्री किया गया बरामद

 

09:55 AM

Morena News: टोल प्लाजा पर ट्रक में लगी भीषण आग
-मुरैना टोल प्लाजा पर ट्रक में लगी भीषण आग
-देखते ही देखते ट्रक जलकर हुआ खाक
-आज रात की 2:00 बजे ट्रक में लग गई अचानक आग
-ट्रक में लगी भीषण आग को देख नेशनल हाईवे की एक लाइन 1 घंटे तक रही बाधित
-मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
-ट्रक जलकर हुआ खाक

 

09:34 AM

Indore News: इंदौर में बेखौफ होते बदमाश
-देर रात बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
-पुरानी रंजिश के चलते बदमाशो ने दिया हत्याकांड की घटना को अंजाम
-चिमनबाग चौराहे पर बीजेपी नेता मोनू कल्याणे को मारी गोली
-कैलाश विजयवर्गीय समर्थक बताए जा रहे मृतक बीजेपी नेता
-गोली मारने वाले आरोपी फरार
-बीजेपी नेता की हत्या के बाद बड़ी संख्या में भाजपा नेता पहुंचे मौके पर
-एमजी रोड थाना क्षेत्र का मामला

 

09:15 AM

Bemetara News: मासूम की करंट लगने से हुई मौत
-3 साल के मासूम की करंट लगने से हुई मौत
-जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित
-मामला बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम लेंजवार का

 

08:30 AM

Bhopal News: जीप-सैंटो और एक्सयूवी कार के बीच भिड़ंत
- देर रात कोहेफिजा थाना क्षेत्र में जीप और कार की भिड़ंत
- जीप-सेंट्रो और XUV तीन गाडियां भिड़ी आपस में
- करीब एक दर्जन लोग हुए हादसे में घायल
- 2 से 3 लोगों की मौके पर ही मौत 
- तेज रफ्तार जीप और सेंट्रो कार एक दूसरे को कर रहे थे ओवर टेक
- घायलों को भेजा हमीदिया अस्पताल

 

08:07 AM

Raipur News: रायपुर में जल संरक्षण के लिए जिला प्रशासन शुरू करेगा अभियान
-राजधानी रायपुर में जल संरक्षण के लिए जिला प्रशासन शुरू करेगा अभियान
-नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के माध्यम से करेंगे जल संरक्षण
-11 हजार से अधिक महिला समूह होगी भागीदार
-जल वाहिनी दीदी के रूप में करेंगी जल संरक्षण के कार्य
-गांव गांव में "जल चौपाल" लगाकर जल संरक्षण के लिए लोगों को करेंगे जागरूक
-24 से 28 जून तक होंगे कई कार्यक्रम

08:06 AM

MP News: MPPSC परीक्षा आज 
- MPPSC प्रिलिम्स परीक्षा आज 
 -सितंबर में मुख्य परीक्षा होगी
-मध्य प्रदेश पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आज दो शिफ्ट में होगी
-प्रदेश के सभी 55 जिलों में परीक्षा आयोजित हो रही है परीक्षा
-प्रदेश भर के 1 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे
-महज 110 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा को लेकर पीएससी प्रशासन ने पुख्ता इंतजामात किये हैं

 

07:55 AM

Bhopal News: आज से किया जाएगा 6 मार्गो पर बसों का संचालन
-भोपाल-राजधानी में संचालित होनी वाली लो फ्लोर बसों की हड़ताल खत्म
-आज से किया जाएगा 6 मार्गो पर बसों का संचालन
-निगम आयुक्त,BCLL सीईओ के चर्चा के बाद ड्राइवर, कंडक्टर ने की हड़ताल खत्म
-6 माह का पीएफ का भुगतान ऑपरेटर द्वारा किया जाएगा जमा
-बचा हुआ भुगतान भी ऑपरेटर ने जल्द भुगतना करने का दिया आश्वासन
-ऑपरेटर ने पीएफ की राशि का भुगतान नहीं किया तो ऑपरेटर के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
-मां एसोसिएट्स को EPFO ने जारी किया नोटिस

 

07:25 AM

Chhattisgarh News: राशनकार्ड का 30 जून तक नवीनीकरण कराना अनिवार्य
-राशनकार्ड का 30 जून तक नवीनीकरण कराना अनिवार्य
-राज्य में करीब 77 लाख है राशनकार्डधारी
-करीब 70 लाख राशनकार्डधारियों ने करवाया नवीनीकरण
-बचे राशनकार्डधारियों को 30 जून तक कराना होगा नवीनीकरण
-नवीनीकरण करवाने वालों में बीजापुर जिला पहले स्थान पर
-खाद्य विभाग के एप और राशन दुकान में जाकर करवाया जा सकता है कार्ड का नवीनीकरण

07:06 AM

MP News: तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान आज से
- बच्चों को पिलाई जाएगी आज से दो बूंद जिंदगी की
- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आज से उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे अभियान की शुरुआत
- प्रदेश में "राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान" 23 से 25 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है

 

06:45 AM

Bhopal News: आज भोपाल पहुंच सकता है मानसून
- आज भोपाल पहुंच सकता है मानसून
- अगले 3 दिन यलो अलर्ट, मानसून की दस्तक से पहले बड़े तालाब का बड़ा जलस्तर
-  प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री मौसम विभाग ने अगले तीन दिन अच्छी बारिश का अनुमान जताया
- एमपी में मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
- इनमें भोपाल इंदौर सहित प्रदेश के 17 जिले अगले तीन दिन के लिए बारिश और तेज हवा यलो अलर्ट जारी किया है
- इन जिलो में भारी बारिश होगी बैतूल खंडवा बुरहानपुर शहर 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है

 

Trending news