MP News Live: पूर्व सीएम रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र समेत कुल 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानिए प्रदेश से जुड़ी हर बड़ी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1923229

MP News Live: पूर्व सीएम रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र समेत कुल 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानिए प्रदेश से जुड़ी हर बड़ी खबर

Live MP News Today 20 October 2023: आज यानी 20 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: पूर्व सीएम रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र समेत कुल 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानिए प्रदेश से जुड़ी हर बड़ी खबर
LIVE Blog

Live MP News Today 20 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

 

 

20 October 2023
18:30 PM

Rajnandgaon News: मोहला मानपुर जिले के औंधी थाना क्षेत्र में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या.

 

18:15 PM

CG News: कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन मे शामिल हुए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव से मोहन मरकाम केशकाल से संत नेताम ने भरा नामांकन.

 

18:14 PM

Niwari News: निवाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध.

 

17:39 PM

Niwari News: निवाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध.

 

17:30 PM

Raisen News: रायसेन जिला मुख्यालय पर एडवोकेट अक्षर भूषण का शव संदिग्ध हालत में मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है.

 

 

17:28 PM

MP News: सिंधिया स्कूल दुर्ग ग्वालियर में 125वीं वर्षगांठ कल 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ होगा.

 

15:44 PM

Korea News:
-सीएम के बयान पर रेणुका सिंह ने किया पलटवार
-भूपेश बघेल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है वो अपना बोरिया बिस्तर बांध लें.
-जनता उत्सुक है और सरकार BJP की बन रही है.
-जितना झूठ बोलना था और जीतना प्रदेश को पांच साल में कंगाल करना था उनके मंत्री और विधायक ने भरपूर कर लिया है.
-रेणुका सिंह ने सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. 

14:56 PM

Bhopal News:
-कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद प्रदेश कार्यालय के बाहर भड़का विरोध. 
-सेवाड़ा विधानसभा में टिकट को लेकर लोगों ने दिग्विजय सिंह का जलाया पुतला.
-दामोदर यादव को टिकट नहीं देने से स्थानीय लोग नाराज.
-घनश्याम सिंह को कांग्रेस ने बनाया है प्रत्याशी.
-लोगों ने बताया पिछड़ा वर्ग का अपमान,कहा टिकट बंटवारे में सिर्फ दिग्विजय की चली.
-पवई विधानसभा सीट से भी निकल रहा विरोध.
-मुकेश नायक को टिकट देने से स्थानीय लोग नाराज.

13:27 PM

Raipur News: 
-छत्तीसगढ़ में फिर ED की दबिश.
-रायपुर में 3, दुर्ग में 2, कोरबा और राजनंदगांव में एक-एक राइस मिलर कारोबारियों के यहां.
-रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल और मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के लॉ विस्टा खुशी वाटिका स्थित घर पर.
-दुर्ग में छग राइस मिलर एसो. के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सोल्टेज के मालिक के यहां भी.
-राजनांदगांव स्थित जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल समेत कोरबा में गोपाल मोदी राइस मिलर के यहां ईडी की रेड.
-कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी.

12:44 PM

Bilaspur Accident News:
-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस हादसे पर दुःख जताया, पोस्ट कर लिखा-
-बिलासपुर केंदा घाटी में बस पलटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई.
-दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. 
-ईश्वर उनके परिजनों को यह दुःख सहने की हिम्मत दे.
-इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
-जिला प्रशासन को घायलों के इलाज एवं निर्वाचन आयोग से अनुमति उपरांत दिवंगतजन को उचित सहायता राशि के लिए अनुरोध किया है.

12:40 PM

Bilaspur Accident News:
-केंदा घाटी में लग्जरी बस खाई में गिरी.  
-108 की त्वरित सेवा से लाया गया अस्पताल.
-बस में 40 से 50 लोग सवार थे.

11:48 AM

CG Election 2023: 

जनता कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची. 

16 उम्मीदवारों को उतारा मैदान में. 

11:25 AM

Bhopal News: 
-टिकट वितरण में सियासी बवाल, कांग्रेस के उम्मीदवारों पर BJP बोली-
-कांग्रेस में इंटरनल कबड्डी जैसे हालात.
- कांग्रेस के पास अपने नेता नही है इसीलिए BJP से जाने वाले नेताओ को टिकट दिए जा रहे है.

11:11 AM

Burhanpur News:
-कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, पूर्व विधायक की पार्टी हाईकमान को चेतावनी.
-बुरहानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का एलान होने के बाद भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. 
-कांग्रेस ने बुरहानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. 
-इसके बाद कांग्रेस के सभी पार्षदों सहित अल्पसंख्यक नेताओ और पूर्व विधायक नाराज हो गए है. 

11:03 AM

Damoh News:
-गुजरात से दमोह पहुंची सीआईएसएफ की बटालियन, चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तैयारी शुरू. 
-एमपी में आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है 
-चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है दूसरी तरफ नवरात्र और आने वाले दशहरे के बड़े त्योहार के मद्देनजर पुलिस पूरे एक्टिव मोड में आ गई है. 
-देर रात जिले के हिंडोरिया में सागर रेंज के डीआईजी सहित जिले के एसपी और आला अधिकरियो के साथ पुलिस जवानों और गुजरात से आई कंपनी के जवानों ने पैदल भ्रमण किया.
-अमूमन शहर के बाजारों में इस तरह का मार्च पुलिस निकालती है लेकिन इस बार हिंडोरिया में इस मार्च को बाजार के साथ-साथ कस्बे के मुहल्लों से भी निकाला गया और पुलिस ने अपनी ताकत से जनता को अवगत कराया. 
-इलाके के एसडीओपी के मुताबिक चुनाव के लिए पूरी तैयारी है.
-अलग अलग थाना क्षेत्रों को मिले सीआईएसएफ के जवानों को इलाके की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया जा रहा है ताकि चुनाव के समय किसी तरह की समस्या न हो.

 

10:03 AM

CM Bhupesh Baghel News: 
सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे का दूसरा दिन.
आज जगदलपुर और कोंडागांव का दौरा करेंगे सीएम बघेल.
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल.
जगदलपुर में आम सभा को भी संबोधित करेंगे सीएम.
दोपहर 1:20 पर कोंडागांव पहुंचेंगे सीएम. 
कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल.

10:02 AM

Sakti News: 
सक्ती जिले में नया राजनीतिक समीकरण.
नोवेल वर्मा लड़ सकते हैं बसपा से चुनाव.
वर्तमान में एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष हैं नोवेल वर्मा. 
पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार में रह चुके हैं राज्य मंत्री. 
चंद्रपुर से कांग्रेस और एनसीपी के रहें हैं विधायक. 

09:50 AM

AUS vs PAK:

विश्वकप में आज 18 वां मैच खेला जाएगा.
ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 

09:20 AM

Shardiya Navratri: 

शारदीय नवरात्र का आज छठवां दिन. 
 मैहर वाली माता के दरबार में भक्तों का लगा तांता. 

09:00 AM

Raipur News: 
राजधानी रायपुर में बजरंग दल का जमकर उत्पात.
गुढियारी स्थित मारुति मंगलम भवन में बजरंगियों ने मचाया जमकर उत्पात.
फिल्मी गीतों पर गरबा बंद करने की मांग को लेकर किया हंगामा.
रात 10 बजे गरबा बंद करने की मांग.

08:45 AM

MP Chunav 2023: 
कांग्रेस छोड़ सकते है अभिषेक सिंह टिंकू बना.
टिकट वितरण से नाराज है टिंकू बना.
बदनावर उपचुनाव में 2020 बनाये गये थे प्रत्याशी.

 

08:16 AM

Congress Candidate Second List: 

कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी
धार से प्रभादेवी गौतम को मिला टिकट. 
मनावर से डॉक्टर हीरालाल अलावा बने प्रत्याशी. 
बदनावर से भंवर सिंह शेखावत को मिला टिकट.

08:14 AM

Niwari News: 
डांडिया नाइट्स में पहुंची बॉलीवुड एक्टर महिमा चौधरी. 
अपनी फिल्म के गानों पर गुनगुनाते और पर थिरकतीं आई नजर महिमा चौधरी.

08:11 AM

Congress Candidate Second List:
उज्जैन दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस से चेतन प्रेमनारायण यादव प्रत्याशी है.
 वर्ष 2018 की बात करें तो यहां कांग्रेस से दिग्विजय खेमे से राजेंद्र वशिष्ठको मौका मिला था.
 लेकिन डॉ मोहन यादव ने उन्हें हरा दिया था, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के हस्तक्षेप वाली दक्षिण विधानसभा सीट पर एक लंबे अरसे के बाद दूसरे खेमे के प्रत्याशी को मौका दिया गया है.
पिता इनके पूर्व निगम अध्यक्ष रहे है और अरुण यादव के समर्थकों में से एक है चेतन यादव. 

 

08:08 AM

Raipur News: 
AICC सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का जगदलपुर दौरा.
सुबह 11 बजे ओडिशा से पहुंचेंगे जगदलपुर.
जगदलपुर में नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल.

 

08:06 AM

MP Weather News: 

एमपी में हल्की बारिश के आसार.
किसानों को होगा बारिश से फायदा. 
प्रदेश के चार जिलो में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जारी की.
विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम,छिंदवाड़ा,सागर में बारिश के आसार.
तापमान में आएगी गिरावट. 

Trending news