MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, सुकमा में किसानों ने किया चक्काजाम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2583019

MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, सुकमा में किसानों ने किया चक्काजाम

MP News Live Updates: आज 1 जनवरी दिन बुधवार है. आज से नया साल शुरू हो गया है. इस खास मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, सुकमा में किसानों ने किया चक्काजाम
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 1 january 2025 LIVE: आज 1 जनवरी दिन बुधवार है. एमपी-छत्तीसगढ़ में नववर्ष 2025 का जश्न धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. शहरवासी अपने परिवार और दोस्तों के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ नए साल के आगमन का जश्न मनाते नजर आए. इस मौके पर उज्जैन महाकाल दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा एमपी-छत्तीसगढ़ में सर्दी का प्रकोप जारी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

01 January 2025
13:05 PM

Chhattisgarh News: रायपुर में बिलासपुर रोड रावाभांठा में युवती की मिली लाश
रायपुर में बिलासपुर रोड रावाभांठा में युवती की मिली लाश. सड़क किनारे नाली में मिली लाश. युवती की उम्र करीब 17-18 साल. युवती की नहीं हुई पहचान. हत्या की आशंका, पुलिस और FSL की टीमें मौके पर, खमतराई थाना इलाके का मामला.

12:53 PM

Sakti News: सक्ती जिला प्रशासन की दबंगई
सक्ती जिला प्रशासन की दबंगई,कई किसानों को बिना मुआवजा दिए ही करा रहे है सड़क का निर्माण, हाईकोर्ट में लंबित है मुआवजा का प्रकरण, एडीबी द्वारा बनाई जा रही है सक्ती से टुंडरी तक सड़क, तहसीलदार बिसाहिन चौहान का दबंगई करते वीडियो वायरल, ग्रामीणों को वीडियो बनाते मोबाइल छीनने का प्रयास और मुआवजा नहीं देने की कर रही है बात, अदभर तहसील क्षेत्र के कर्राडीह ग्राम की घटना, प्रशासन के रवैए से ग्रामीण नाराज.

11:50 AM

Sukma News: किसानों ने किया चक्काजाम
​किसानों ने नेशनल हाइवे में किया चक्काजाम. धान ख़रीदी केंद्रों में बारदाना नहीं मिलने के कारण किया चक्काजाम. दोरनापाल के पेन्टा धान ख़रीदी केंद्र का मामला. मौक़े पर पहुंची पुलिस सड़क से धान की गाड़ियां हटाने का प्रयास जारी. आधे घंटे से नेशनल हाइवे जाम कई यात्री वाहन भी जाम में फंसे.

11:20 AM

Bhopal News: नए साल में सीएम डॉ मोहन यादव का नया प्रयोग
नए साल में सीएम डॉ मोहन यादव का नया प्रयोग, सीएम हाउस में चलेगा जनता दरबार. सीएम सचिवालय ने पूरी की तैयारियां. 6 जनवरी से सीएम का लग सकता है पहला जनता दरबार. जनता की समस्याओं का होगा निराकरण. जनता दरबार में सीधे जनता की बात सुनेंगे सीएम. जनता दरबार में जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे सीएम.

10:45 AM

Chhattisgarh News: नए साल में शपथ ले सकते हैं नए मंत्री
​विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का जल्द हो सकता है विस्तार. इसी हफ़्ते हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार. मंत्रिमंडल विस्तार और नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति से जुड़ी भाजपा के भीतरखाने से खबर. मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ कुल मंत्री पद हरियाणा की तर्ज पर 13 के बजाय 14 हो सकता है. इसतरह मंत्रिमंडल विस्तार में 2 के बजाय 3 विधायकों को मिल सकती है जगह. सूत्रों के मुताबिक़ केंद्रीय नेतृत्व से मिल चुकी है इसके लिए हरी झंडी.

10:22 AM

Chhattisgarh News: नए साल पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. नये साल के पहले दिन आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़ी तादाद में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने आ रहे हैं. रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. 

 
09:50 AM

Jashpur News: जशपुर में दर्दनाक हादसा
तेज रफ्तार बाइक सवार 4 युवक खड़ी ट्रक से टकराए, हादसे में 3 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर. 1 ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे चारों युवक. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी. बाइक सवार तीनों मृतक बासाझाल गांव के थे निवासी. एक साथ 3 युवकों की मौत से गांव में पसरा मातम. तपकरा थानाक्षेत्र के समडमा स्टेट हाइवे की घटना.

 
09:29 AM

MP News: सीएम मोहन यादव ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
​सीएम डॉ. मोहन यादव ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'आप सभी को आंग्ल नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन में अनंत खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आये एवं सभी का जीवन मंगलमय हो. आइये, इस नव वर्ष पर हम सभी अपने सामर्थ्य से विकसित मध्यप्रदेश के ध्येय को प्राप्त करने का संकल्प लें.।।जय श्री महाकाल।।

09:28 AM

CG Weather News: नए साल में मौसम में घुली ठंडक
​नये साल में मौसम में घुली ठंडक. अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट का मौसम विभाग का अनुमान. सबसे ठंडा रहा पेंड्रा रोड, यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री तक पहुंचा. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने का जताया अनुमान.

08:55 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से मिली प्रोत्साहन राशि
​छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से मिली 250 करोड़ की प्रोत्साहन राशि. वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के रिफॉर्म की केंद्र सरकार ने की सराहना. छत्तीसगढ़ राज्य ने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के वित्तीय प्रबंधन के लिए जेआईटी मॉडल और एसएनए स्पर्श प्रणाली को अपनाया है.

08:24 AM

Agar Malwa News:  मां बगलामुखी मन्दिर में भक्तों की भीड़
​आगर मालवा जिले में नए वर्ष की शुरुआत में प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मन्दिर में भक्तों का तांता लग गया. ठंड और कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंचे. अल सुबह से ही मन्दिर में देशभर से दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे. मां बगलामुखी के दर्शन के लिए लोगों में उत्साह और श्रद्धा देखी गई. मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं, भक्त माँ बगलामुखी की पूजा-अर्चना में सुबह से ही दिखाई दिए.

07:55 AM

Dhar News: थार ने मारी स्कूटी को टक्कर
​बीती रात धार के मगजपुरा रोड पर स्कूटी सवार तीन युवतियों को थार कार ने पीछे मारी जोरदार टक्कर मार दी , टक्कर लगने से एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी , जबकि दो हुई गंभीर घायल , बताया जा रहा है कि धार के मगजपुरा रोड पर आयुष विभाग के सामने थार कार ने पीछे से स्कूटी सवार तीन युवतियों को जोरदार टक्कर मारदी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल है जिनका उपचार जारी है वही पुलिस थार कार की तलाश कर रही है.

07:31 AM

Chhattisgarh News: प्रदेश में अबतक 86.42 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर हुई खरीदी
​प्रदेश में अबतक 86.42 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर हुई खरीदी. 17.50 लाख किसानों को 19 हजार 415 करोड़ रूपए का भुगतान. अब तक 58.35 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी. 32.57 लाख मीट्रिक टन धान का हो चुका है उठाव. 14 नवम्बर से शुरू हुई है धान खरीदी.

07:30 AM

Ujjain News: नए साल की पहली भस्म आरती
​मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में नए साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर में भव्य भस्म आरती का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में हिस्सा लिया. इस धार्मिक आयोजन ने पूरे शहर में उत्सव का माहौल बना दिया. भक्तों ने भगवान महाकाल से सुख-समृद्धि की कामना की.

Trending news