MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, MP की 8 सीटों पर कल होगा मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2244309

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, MP की 8 सीटों पर कल होगा मतदान

MP News Live Update 12 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट,  MP की 8 सीटों पर कल होगा मतदान
LIVE Blog

MP News Live Update 12 May 2024: आज 11 मई रविवार है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की आठ सीटों पर कल मतदान होना है. आज मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. वहीं, राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती का खेल नहीं रुक रहा है. आज भी भोपाल के 30 इलाकों में बिजली कटौती रहेगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

12 May 2024
22:07 PM

Bhopal News: भोपाल एयरपोर्ट को बम उड़ाने की धमकी निकली फर्जी
- CISF के मेल पर मिली एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी जांच में फर्जी मिली
- टर्मिनल की जांच में नहीं मिला बम
- धमकी के आधार पर बम स्कॉड ने की है जांच

21:38 PM

BHOPAL NEWS: पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक पर FIR
- पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ीं
- बच्चों से वोट डलवाने के वीडियो वायरल होने के बाद आयोग सख्त
- चुनाव गाइड लाइन का पालन न करने को लेकर FIR
- आज ही मुख़्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे

20:47 PM

Bhopal Big News: भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- राजधानी भोपाल समेत कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- धमकी को लेकर फैली सनसनी
- राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल समेत 9 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- CISF को आया धमकी भरा ईमेल
- पिछले 20 दिन में बम से उड़ाने की दूसरी बार मिली धमकी
- धमकी से फैली सनसनी
- बम स्कॉड टीम छानबीन में जुटी

19:34 PM

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटे में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश के बालोद, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

19:11 PM

Damoh News: दमोह में पकड़ी गई अवैध शराब
दमोह में लगातार जारी है शराब तस्करी
पुलिस ने फिर जब्त की शराब
कोतवाली पुलिस ने 60 पेटी अवेध शराब की जब्त
बनगांव से जबेरा लाई जा रही थी शराब

 

18:49 PM

Bhopal News: भाजपा दफ्तर में बैठक शुरू
- बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक 
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय
- चौथे चरण में वोटिंग परसेंट को लेकर होगी बैठक
- बैठक में चुनाव प्रबंधन टोलियों के काम को लेकर दिया जाएगा धन्यवाद

 

18:38 PM

Kondagaon News: कोंडागांव में झमाझम बारिश
जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश
आंधी-तूफान से सड़कों पर गिरे पेड़ 
तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत

 

18:06 PM

Bhopal News: जगद्गुरु शंकराचार्य से भेंट करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव
CM डॉ. मोहन यादव भोपाल के झरनेश्वर मंदिर टीटी नगर पहुंचे 
यहां उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी द्वारका शारदा पीठाधीश्वर से भेंट की
मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी को अंग वस्त्र के साथ भेंट किए फल
CM मोहन यादव ने झरनेश्वर मंदिर में भगवान के किए दर्शन और पूजा-अर्चना

17:52 PM

Ratlam News: रतलाम में आदर्श मतदान केंद्र
ग्रीन थीम पर है आदर्श मतदान केंद्र 
पेड़ पौधों के बीच होकर मतदाता जाएंगे मतदान करने

 

17:30 PM

Bilaspur News: कॉलोनी के सामने बिक रही थी अवैध शराब
कॉलोनी वासियों ने विरोध कर दुकान को हटवाया
पुलिस ने दलबल के साथ पहुंचकर हटाई दुकान

17:08 PM

Alirajpur News:चिलचिलाती धूप में मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कलेक्टर की अनूठी पहल
आम के जूस और छाछ के साथ लू से बचने के लिए मतदान कर्मियों को कलेक्टर और SP ने दिए दो प्याज

 

16:45 PM

Katni News: नाबालिग ने अपनी प्रेमिका की मां को मारी गोली
महिला की हालत गंभीर
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र ग्राम पड़वार का मामला
लिव इन में रह ही थी नाबालिग 
बेटी को घर वापस ले जाने आई थी महिला

16:15 PM

Dhamtari NaxaLI Encounter Update: नक्सली मुठभेड़ में DRG टीम को बड़ी कामयाबी
एक और नक्सली की हुई शिनाख्त
मंगल माड़काम उर्फ अशोक के रूप में शिनाख्त हुई है
बीजापुर का रहने वाला था नक्सली

 

15:38 PM

Raigarh News: सिपाही ने अपने ही घर में खुद को मारी गोली
रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 के रियापारा में  रहता था सिपाही
सिपाही को गंभीर अवस्था में  रायगढ़ के बालाजी मेट्रो अस्पताल में इलाज के लिए किया गया भर्ती
सिपाही का नाम सन्नी मालाकार बताया जा रहा है
देर रात ड्यूटी कर सुबह लौटा था सिपाही
किन कारणों से सिपाही ने खुद को मारी गोली अब तक नहीं हो पाई है कोई  जानकारी
कोतवाली पुलिस ने मकान को किया सील

 

15:23 PM

Raipur News: ACB/EOW चीफ एवं रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में बड़ा खुलासा
बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के बाद महादेव सट्टा एप मामले में बड़ा खुलासा
अंतर्रार्जीय सटोरियों की गिरफ्तारी
साथ ही लाखों की चोरी पर भी खुलासा
आईजी अमरेश मिश्रा के साथ रायपुर एसएसपी संतोष सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

15:03 PM

Jhabua-Ratlam Lok Sabha Election: झाबुआ-रतलाम लोकसभा सीट के लिए अलीराजपुर से मतदान दल मतदान केंद्र के लिए रवाना
अलीराजपुर से मतदान दल को आम का जूस पिलाकर और लू से बचने के लिए दो प्याज देकर किया रवाना
13 मई को रतलाम लोकसभा सीट पर होगी वोटिंग

13:43 PM

Jabalpur News: करीना कपूर को एमपी हाईकोर्ट का नोटिस
‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ पर करीना कपूर को एमपी हाईकोर्ट का नोटिस, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की किताब ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल’ के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर) ने नोटिस जारी किया 
- हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने किताब की को-ऑथर अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया और जगरनाट बुक्स से भी जवाब मांगा है
- मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी

 

12:54 PM

Raigarh News: सिपाही ने खुद को मारी गोली
-एक सिपाही ने अपने ही घर में खुद को मारी गोली
-रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 के रियापारा में  रहता था सिपाही
-सिपाही को गंभीर अवस्था में  रायगढ़ के बालाजी मेट्रो अस्पताल में इलाज के लिए किया गया भर्ती
-सिपाही का नाम सन्नी मालाकार बताया जा रहा है
-देर रात ड्यूटी कर सुबह लौटा था सिपाही
-किन कारणों से सिपाही ने खुद को मारी गोली अब तक नहीं हो पाई है कोई  जानकारी
-कोतवाली पुलिस ने मकान को किया सील

 

11:51 AM

Indore News: लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी
-इंदौर में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी
-नेहरू स्टेडियम में वितरित की जा रही है मतदान सामग्री
-लगभग 2000 से ज्यादा कर्मचारियों अधिकारी कर रहे है सामग्री का वितरण
-गर्मी को देखते हुए की है प्रशासन ने विशेष तैयारी
-आईसीयू व 10 बेड का अस्पताल भी बनाया
-कर्मचारियों के लिए लस्सी, आइसक्रीम, छाछ की भी व्यवस्था
-स्टेडियम में 10708 मतदान दल ने ली मतदान सामग्री
-मतदान दलों के लिए लगाई गई 2677 हैं टेबल

 

11:20 AM

Surajpur News: ग्रामीणों के साथ मारपीट
-वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे दर्जन भर ग्रामीणों की पिटाई
-ग्रामीणों से भरे वाहन को रोककर 15- 20 अज्ञात युवकों ने की पिटाई
-चार युवकों को आई चोट
-देवीपुर जंगल की घटना
-कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

 

10:38 AM

Lok Sabha Election 2024: मतदान दल रवाना
-मध्य प्रदेश के मंदसौर में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी है 
-मतदान सामग्री के वितरण के बाद मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं.
-मतदान कर्मियों के लिए प्रशासन ने मतदान सामग्री स्थल पर कलर्स लगाए गए हैं और ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई है

 

09:55 AM

Gwalior News: रेल्वे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिले 3 बच्चे
-रेल्वे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिले 3 बच्चे
-रेलवे पुलिस ने लिया तीनों बच्चों को अपनी देखरेख में
-छोड़े गए बच्चों में दो बच्चियां और एक नवजात शिशु शामिल
-बच्चों के माता-पिता की तलाश में जुटी पुलिस

 

09:35 AM

Surajpur News: हाथी के हमले में महिला की मौत 
-हाथी के हमले में महिला की मौत
-देर रात घर तोड़ रहे हाथियों ने महिला पर किया हमला
-प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के खडगांवा इलाके की घटना
-अभी भी इलाके में तीन हाथियों का दल है मौजूद
-वन अमला मौके पर पहुंचा

 

08:55 AM

khargone News-ईवीएम का वितरण सुबह 5 बजे शुरू 
-खरगोन जिले के 1548 मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सामग्री और ईवीएम का वितरण सुबह 5 बजे शुरू 
-दोपहर तक सभी मतदान केन्द्रो पर पहुंचेगे अधिकारी कर्मचारी
-करीब 1100 मतदान केन्द्र रहेंगे सीसीटीवी में कैद
-करीब 7 हजार अधिकारी कर्मचारी कराएंगे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
-गर्मी को देखते हुए 177 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मेडिकल कीट और डॉक्टर रहेंगे मौजूद

 

08:15 AM

Sakti News: सक्ती के युवक को आया प्रधानमंत्री का पत्र 
सक्ती के युवक को आया प्रधानमंत्री का पत्र
चुनावी जनसभा के दौरान की थी प्रधानमंत्री को पेंटिंग भेंट
प्रधानमंत्री ने युवक के चित्रकला प्रतिभा को सराहा
प्रधानमंत्री ने युवक का जताया आभार
15 घंटे के मेहनत में तैयार की थी प्रधानमंत्री का स्केच

 

08:15 AM

Sakti News: सक्ती के युवक को आया प्रधानमंत्री का पत्र 
सक्ती के युवक को आया प्रधानमंत्री का पत्र
चुनावी जनसभा के दौरान की थी प्रधानमंत्री को पेंटिंग भेंट
प्रधानमंत्री ने युवक के चित्रकला प्रतिभा को सराहा
प्रधानमंत्री ने युवक का जताया आभार
15 घंटे के मेहनत में तैयार की थी प्रधानमंत्री का स्केच

 

08:15 AM

Sakti News: सक्ती के युवक को आया प्रधानमंत्री का पत्र 
सक्ती के युवक को आया प्रधानमंत्री का पत्र
चुनावी जनसभा के दौरान की थी प्रधानमंत्री को पेंटिंग भेंट
प्रधानमंत्री ने युवक के चित्रकला प्रतिभा को सराहा
प्रधानमंत्री ने युवक का जताया आभार
15 घंटे के मेहनत में तैयार की थी प्रधानमंत्री का स्केच

 

07:25 AM

 MP Lok Sabha Election: मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल
- लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता 
- इलेक्शन कमीशन ने 1 करोड़ 61 लाख 27 हजार 736 मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की 
- किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे

 

07:05 AM

Raipur Weather News: 5 दिनों तक प्रदेश में गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत
-अगले 5 दिनों तक प्रदेश में गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत. 
-आज और कल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का मौसम विभाग ने जताया अनुमान. 
-13 मई के बाद भी 2-3 दिनों तक मौसम विभाग ने ऐसा ही मौसम बने रहने का जताया पूर्वानुमान. 
-आज के बाद अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना

 

06:32 AM

Lok Sabha Election 2024: मतदान के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
- एमपी में अंतिम चरण के मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना 
- मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आगामी कल मतदान होना है 
- अंतिम चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा 
- सभी जिला मुख्यालय से कल पोलिंग पार्टियां पूरी सुरक्षा के बीच रवाना होंगी 
- पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र ले जाने वाले वाहनों को ट्रेकिंग करेंगा आयोग 

 

06:31 AM

Bhopal News: राजधानी के 30 इलाकों में आज बिजली कटौती
- भोपाल में बिजली मेंटिनेंस के नाम पर कटौती का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है
- राजधानी भोपाल के 30 इलाकों में आज बिजली कटौती रहेंगी 
- राजधानी भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में आज 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी
- इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी

 

Trending news