Lok Sabha election Phase 4 Voting Live: MP में आखिरी चरण का चुनाव हुआ खत्म, जानें 8 सीटों का मतदान प्रतिशत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2245421

Lok Sabha election Phase 4 Voting Live: MP में आखिरी चरण का चुनाव हुआ खत्म, जानें 8 सीटों का मतदान प्रतिशत

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Update: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. हम यहां इन सीटों से हर छोटी-बड़ी अपडेट आप तक पहुंचा रहे हैं. वोटिंग से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए बने रहें Zee.com के साथ.... 

Lok Sabha election Phase 4 Voting Live: MP में आखिरी चरण का चुनाव हुआ खत्म, जानें 8 सीटों का मतदान प्रतिशत
LIVE Blog

MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live Update: लोकतंत्र के महापर्व में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का आज चौथा चरण है. इस दौरान मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए ये आखिरी चरण का चुनाव है. इन 8 सीटों में - इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, रतलाम, मंदसौर, खरगोन, खंडवा सीट शामिल हैं. वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग के साथ-साथ प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इस लाइव ब्लॉग में वोटिंग के साथ-साथ पढ़िए इन 8 लोकसभा क्षेत्रों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर. 

13 May 2024
19:45 PM

MP Phase 4 Election Voting Live: शाम 6 बजे तक 68.36% मतदान
देवास- 72.45 %
धार- 67.55%
इंदौर- 56.53 %
खंडवा- 68.58%
खरगोन- 71.25%
मंदसौर- 71.76%
रतलाम- 71.11 %
उज्जैन- 71.08%

17:59 PM

MP Phase 4 Election Voting Live: MP की 8 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 68.01 % वोटिंग
- देवास 71.53%
- धार 67.55 %
- इंदौर 56.53%
- खंडवा 68.21%
- खरगौन 70.80%
- मंदसौर 71.76%
- रतलाम 70.61%
- उज्जैन 70.44 %

17:23 PM

MP Phase 4 Election Voting Live: रेनकोट पहनकर पहुंच रहे मतदाता
धार में मतदान के बीच भारी बारिश
रेनकोट पहनकर पहुंच रहे मतदाता
बारिश के कारण मतदान की गति हुई धीमी

 

17:04 PM

MP Phase 4 Election Voting Live: वोटिंग के बीच बारिश
दिनभर की तेज धूप और उमस के बाद झाबुआ में बारिश
वोटिंग के बीच शुरू हुई बूंदाबांदी
मतदान में खलल डाल सकती है बारिश
गर्मी से हल्की राहत जरूर लेकिन मतदान हो सकता है प्रभावित

16:11 PM

Dhar Lok Sabha Election 2024:मतदान कर्मी की बिगड़ी तबीयत
धार जिले मतदान क्रमांक 40 पर मतदान कर्मी की तबियत बिगड़ी

15:41 PM

MP Phase 4 Election Voting Live: MP में 3 बजे तक 59.63.% मतदान
देवास- 63.08 %
धार- 60.18% 
इंदौर- 48.04 %
खंडवा- 59.87% 
खरगोन- 63.84%
मंदसौर- 61.58% 
रतलाम- 62.78%
उज्जैन- 60.83%

15:27 PM

MP Phase 4 Election Voting Live: वोटिंग क्षेत्रों में खलल डालेगी बारिश
एमपी के वोटिंग वाले एरिया में बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि की संभावना
- एमपी की आठ लोकसभा सीट पर जारी वोटिंग में खलल डालेगा मौसम 
- मौसम विभाग ने खरगौन,बुरहानपुर में ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है
- मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट है

 

14:34 PM

Lok Sabha Election 2024

धार जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे BEO की मौत. 
हार्ट अटैक की वजह से हुई   BEO की मौत. 

14:32 PM

Badwani Lok sabha voting: दोपहर 1:00 बजे तक का मतदान
बड़वानी जिले की चारों विधानसभा का मतदान प्रतिशत 
187 सेंधवा  विधानसभा  48.42%
188 राजुपर विधानसभा 53.04%
189 पानसेमल विधानसभा 52.30%
190 बड़वानी  विधानसभा 51.03%

14:08 PM

देश भर में जारी है चौथे चरण का मतदान

 

14:01 PM

Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live:  1 बजे तक 48.52 फीसदी मतदान 
मध्य प्रदेश में 1 बजे तक 48.52 फीसदी वोटिंग हुई है. 
देवास में अभी तक 52.11 फीसदी यानि सबसे ज्यादा मतदान हुआ है
इंदौर में सबसे कम 38.60% मतदान हुआ  

देवास: 52.11 %
धार: 49.39%
इंदौर: 38.60%
खंडवा: 48.15%
खरगोन: 51.48%
मंदसौर: 50.39%
रतलाम: 51.13%
उज्जैन: 49.71%

12:56 PM

Lok Sabha Election 2024

शाजापुर विधानसभा के ग्राम गोपीपुर और लौड़ाखेड़ी के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार. 
अभी तक एक भी ग्रामीण ने नहीं डाला है वोट. 

12:19 PM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: शाजापुर देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 11बजे तक मतदान 35.83% मतदान

आगर - 37.66%
आष्टा - 38.68%
कालापीपल - 37.13%
देवास - 29.24%
शाजापुर - 38.59%
शुजालपुर - 37.13%
सोनकच्छ - 34.45%
हाटपिपल्या - 34.29%

12:17 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मतदान किया. साथ में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे यादव

fallback

12:03 PM

Lok Sabha Election 2024 MP Live: कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार सहित मतदान किया

fallback

11:59 AM

खरगोन-बड़वानी सीट पर 11 बजे तक 33.52% मतदान 
बड़वानी 33.75%
पानसेमल 33.98%
राजपुर 35.11%
सेंधवा 28.24%

11:47 AM

MP Lok Sabha Election 2024: नीमच जिले की तीनों विधानसभा पर 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत

नीमच- 35.66%
मनासा- 35.50%
जावद- 34.32%
जिले का कुल औसत मतदान- 35.16%

11:46 AM

MP Lok Sabha Chunav Voting: इंदौर में सबसे कम हुई वोटिंग
MP की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 32.38 फीसदी मतदान.
देवास में सबसे ज्यादा 35.83 फीसदी वोटिंग
इंदौर में सबसे कम 25.01 फीसदी वोट पड़े 
देवास: 35.83
धार: 32.62
इंदौर: 25.01
खंडवा: 31.87
खरगोन: 33.52
मंदसौर: 34.12
रतलाम: 34.04
उज्जैन: 34.25

11:35 AM

Lok Sabha Chunav 2024
पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन 'ताई' ने मतदान किया

fallback

11:32 AM

Lok Sabha Election 4th Phase Voting:
आईजी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी राजेश हिंगणकर ने सपरिवार इंदौर में मतदान किया. 

 

 

 

11:27 AM

Indore Lok Sabha Seat Voting 2024: 
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने किया मतदान

fallback

11:23 AM

Indore Lok Sabha Seat Voting 2024: इंदौर लोकसभा के प्रत्याशी शंकर लालवानी ने मतदान किया

fallback

11:13 AM

Ujjain lok sabha election 2024: मोदी का नाम लेकर वोटिंग करवाने का आरोप

उज्जैन के वार्ड 37 के मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी आरती पर आरोप
मोदी का नाम लेकर वोटिंग करवाने का गंभीर आरोप 
कांग्रेस प्रतयाशी महेश परमार ने जताई आपत्ति, धरने पर बैठे
कलेक्टर ने तत्काल पीठासीन अधिकारी आरती को हटाया
वीडियो सामने आया, जिसमें महिला अधिकारी माफी मांगते हुए नजर आ रही है

11:06 AM

कैलाश विजयवर्गीय ने डाला वोट
 

 

 

10:34 AM

MP Lok Sabha Election Neemuch Voting 
नीमच जिले के गांव मांगरोल चक में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार
लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे गांव वाले
एम्बुलेंस तक भी गांव में नही पहुँच पाती है
मांगरोल चक में करीब 567 मतदाता है

10:28 AM

Shajapur Voting Percentage: 9 बजे तक शाजापुर में 16.5 प्रतिशत मतदान
सुबह 7 से 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत 16.5% दर्ज हुआ 
शाजापुर : – 16% मतदान
शुजालपुर :- 17% में मतदान 
कालापीपल :- 16% में वोटिंग

10:11 AM

Lok Sabha Chunav: Indore Seat Voting 
मंत्री तुलसी सिलावट ने परिवार सहित डाला वोट 
इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने भी किया मतदान
विधानसभा 4 विधायक मालिनी गौड़ ने किया मताधिकार का प्रयोग

09:54 AM

Indore Lok Sabha Chunav Voting: इंदौर में बांटे गए जलेबी पोहे

इंदौर में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने करवाया 56 दुकान पर मुफ्त पोहे और जलेबी का वितरण.
मत का उपयोग करने वालों को मुफ्त में मिला नाश्ता.
पुलिंग बूथ की तरह 56 दुकान पर भी नजर आई लंबी कतारें. 

09:42 AM

MP Lok Sabha Chunav Voting

MP में सुबह 9 बजे तक 14.97% हुआ मतदान
देवास -16.79% 
धार -15.61% 
इंदौर -11.48% 
खंडवा -14.68%
खरगौन -15.35% 
मंदसौर -16.61%
रतलाम- 13.73% 
उज्जैन -16.80% 

09:32 AM

Ujjain Lok Sabha Chunav Voting: कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट 

उज्जैन-आलोट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने किया मतदान.
वोट देने के बाद लोगों से की मतदान करने की अपील. 

09:23 AM

डिप्टी सीएम ने की वोट डालने की अपील

 

08:51 AM

परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे CM मोहन यादव

 

08:49 AM

Lok Sabha Chunav Voting: डिप्टी सीएम ने किया मतदान
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया मतदान.
अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे जगदीश देवड़ा. 

 

08:32 AM

Lok Sabha Chunav Voting: सीएम ने डाला वोट 

CM मोहन यादव ने किया मतदान. 
परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे सीएम मोहन यादव. 

08:28 AM

राहुल गांधी ने की वोट करने की अपील

 

08:26 AM

Lok Sabha Chunav Voting: पूर्व मंत्री ने किया मतदान

नीमच जिले के जावद में बूथ क्रमांक 170 पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने किया मतदान
पत्नि संगीता और बेटे के साथ पहुंच कर किया मतदान. 

08:20 AM

CM साय ने की वोटिंग की अपील

 

08:14 AM

Lok Sabha Chunav Voting: उच्च शिक्षा मंत्री ने किया मतदान
उच्च शिक्षा मंत्री ने लाइन में लगकर किया मतदान. 
शाजापुर जिले के शुजालपुर में उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने लाइन में लगकर मतदान किया. 
देवास शाजापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान में लिया हिस्सा. 

 

08:09 AM

Lok Sabha Chunav Voting: कलेक्टर ने की वोटिंग की अपील

झाबुआ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने SP के साथ किया मतदान.
कलेक्टर नेहा मीना ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की. 
ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में ज्यादा उत्साह
शहर के मतदाताओं को निकलने की भी की अपील. 

08:04 AM

Dhar Lok Sabha Seat Voting: बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट 

 

07:51 AM

Lok Sabha Chunav Voting: आगर मालवा में मतदान शुरू
आगर मालवा में चौथे चरण का मतदान शुरू.
देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आगर मालवा में भी जारी मतदान.
304 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान.
2 लाख 35 हजार 367 मतदाता करेंगे मतदान

 

07:35 AM

PM मोदी ने की वोट करने की अपील

 

07:29 AM

Ujjain Lok Sabha seat Voting: महाकाल के शरण में कांग्रेस प्रत्याशी 
वोटिंग से पहले महाकाल के दरबार पहुंचे महेश परमार
उज्जैन लोकसभा सीट से महेश परमार हैं कांग्रेस प्रत्याशी 
वोट देने से पहले महेश परमार ने टेका मत्था 

07:23 AM

सीएम ने की मतदान करने की अपील 

 

07:17 AM

Khargone Lok Sabha seat Voting: मतदाताओं में उत्साह

खरगोन के सीएम राइज स्कूल टेमला मतदान केंद्र 47 और 48 में सुबह से ही पहुंच रहे मतदाता. 
पूर्व कृषि मंत्री और खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार मतदान केंद्र 47 पर मतदान करेंगे. 

07:07 AM

शुरू हुआ चौथे चरण के लिए मतदान
 

07:04 AM

MP Lok Sabha Chunav Voting: शुरू हुआ मतदान
मध्य प्रदेश में शुरू हुई चौथे चरण के लिए वोटिंग. 
प्रदेश की 8 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट 

06:53 AM

Khargone Lok Sabha seat Voting: शुरू हुआ मॉकपोल
खरगोन में मतदान केंद्र 103 आदर्श मतदान केंद्र पर मॉकपोल शुरू. 
खरगोन से बीजेपी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिह पटेल और कांग्रेस के उम्मीदवार पोरलाल खरते हैं. 
खरगोन सीट पर मतदाताओं की संख्या कुल मतदाता - 20,46,030 कुल मतदान केंद्र - 2253 कुल उम्मीदवार - 05
 महिला मतदाता - 10,22,109 पुरुष मतदाता - 10,23,892 थर्ड जेंडर - 29

 

06:05 AM

शुरू हुआ मॉक पोल

 

23:58 PM

MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
मध्य प्रदेश की 8 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

23:57 PM

MP Lok Sabha Election Phase 4: MP में चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग
MP की 8 सीटों पर होगी चौथे चरण में वोटिंग
इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास, खरगोन, खंडवा में होगी वोटिंग

23:57 PM

MP Lok Sabha Election Phase 4: MP में चौथे चरण का चुनाव
एमपी में चौथे चरण में 8 सीटों पर होगा चुनाव
एमपी की 29 सीटों के लिए आखिरी चरण का चुनाव

Trending news