Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2260191
photoDetails1mpcg

MP News: गर्मी का मौसम, अपनों का साथ और कुल्हड़ वाली लस्सी... CM 'साब' ने पहले शेयर किया वीडियो, फिर कर दिया डिलीट

CM Dr. Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव बिहार के गया दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एक जगह लस्सी का आनंद लिया. इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. लेकिन बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. 

1/7

MP News: CM डॉ. मोहन यादव बिहार दौरे पर हैं.  उन्होंने परिवार के साथ गया में महाबोधि मंदिर में दर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने विष्णुपद देवी मंदिर में पूजन के बाद लस्सी का लुत्फ लिया. उन्होंने लस्सी का आनंद लेते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लेकिन बाद में डिलीट कर दिया. 

CM मोहन यादव ने किया पोस्ट

2/7
CM मोहन यादव ने किया पोस्ट

CM मोहन यादव ने किया पोस्ट- CM डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- गर्मी का मौसम, अपनों का साथ और कुल्हड़ वाली लस्सी... आज विष्णुपद वेदी मंदिर में दर्शन-पूजन के पश्चात लस्सी का आनंद लिया. 

वीडियो पोस्ट

3/7
वीडियो पोस्ट

वीडियो पोस्ट-  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे कुल्हड़ वाली लस्सी का आनंद लेते नजर आए. 

4/7

CM मोहन यादव ने पहले स्टॉल पर अपने हाथ धुले. वहां मौजूद एक शख्स ने उनके हाथ धुलाए. 

CM डॉ. मोहन ने लिया लस्सी का आनंद

5/7
CM डॉ. मोहन ने लिया लस्सी का आनंद

CM डॉ. मोहन ने लिया लस्सी का आनंद-  मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गर्मी का ठंडी-ठंडी कुल्हड़ वाली लस्सी का आनंद लिया. 

पोस्ट हुई डिलीट

6/7
पोस्ट हुई डिलीट

पोस्ट हुई डिलीट- हालांकि, बाद में CM मोहन यादव को X अकाउंट से ये पोस्ट डीलिट हो गया. अब तक वीडियो को डिलीट करने का कारण सामने नहीं आया है. 

CM मोहन यादव का बिहार दौरा-

7/7
CM मोहन यादव का बिहार दौरा-

CM मोहन यादव का बिहार दौरा- CM डॉ. मोहन यादव बिहार दौरे पर हैं.  वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने बोद्धगया औक विष्णुपद वेदी मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.