IT की रेड, फिर मिलें मगरमच्छ, अब जंगली जानवरों के अवशेष, BJP के पूर्व MLA के घर में और क्या-क्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2610576

IT की रेड, फिर मिलें मगरमच्छ, अब जंगली जानवरों के अवशेष, BJP के पूर्व MLA के घर में और क्या-क्या

Former MLA Harvansh Singh Rathore: सागर जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक के घर पड़ी आईटी की रेड के बाद लगातार खुलासे हो रहे हैं. अब एक और खुलासा हुआ है. 

पूर्व विधायक के घर पहुंची SIT

Sagar District: सागर जिले में 5 जनवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले पर रेड पड़ी थी, लेकिन यहां से कई जानकारियां निकलकर सामने आई थी. पूर्व विधायक के बंगले पर करोड़ों रूपये के नगद सोने और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज तो मिले ही थे, साथ ही उनके घर में तीन मगरमच्छ भी पाए गए थे, जिन्हें वन विभाग ने रेस्क्यू करके जंगल में बने तालाबों में छोड़ा था. लेकिन बंगले में कई जंगली जानवरों के अवशेष भी जब्त किए गए हैं, जिसके लिए इस मामले में एसआईटी की टीम जांच कर रही है. 

शेर, बारहसिंघा के अवशेष मिले 

सागर के सदर में बने बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगला नंबर 1 पर वन विभाग की एसआईटी की टीम सोमवार को घर पहुंची थी. जहां बंगले में कई जंगली जानवरों की खाले, बॉडी पार्टस आदी होने की जानकारी मिली थी. बंगले के हाल और कमरों की दीवालों में ये अवशेष लगे थे, जांच पड़ताल में 34 जंगली जानवरों के अवशेष जिन्हें वन विभाग की भाषा में ट्रॉफी आर्टिकल कहा जाता है उन्हें जब्त किया गया है. इनमें शेर की खाल, बारहसिंघा के सिर, सींग के हिरन की खालें मिली हैं. 

ये भी पढ़ेंः पटौदी खानदान की करोड़ों की संपत्ति सरकार के कब्जे में आएगी ! सैफ हैं आखिरी नवाब

वन विभाग ने एक प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है, प्रेस नोट के मुताबिक जब्त किए गए 34 आर्टिकल को लेकर कोई वेध दस्तावेज राठौर परिवार नहीं दिखा सका जिस वजह से विभाग ने उन्हें कब्जें में लिया है, जबकि बहुत बड़ी संख्या में इस बंगले में लगे या रखे जानवरो के बॉडी पार्ट्स के वेध दस्तावेज थे, जिन्हें राठौर परिवार के सुपुर्द ही किया गया है. इन तमाम जब्त आर्टिकल्स को एसआईटी की टीम अपने साथ ले गई है, जिन्हें फारेस्ट आफिस में रखा गया है. 

पूर्वजों के समय से बंगले में लगे थे अवशेष 

हालांकि एसआईटी के मुताबिक इस बंगले में मिलें जानवरों के बॉडी पार्ट्स ताजे नहीं हैं, बल्कि पूर्व विधायक के पूर्वजो के समय के है और उन्हें विधिवत बंगले में लगाया गया था, सरकार ने अनुमति दी जिसके बाद इन्हें खुलेआम प्रदर्शित किया जाता रहा है, लेकिन नियमों के मुताबिक उन अनुमति या लायसेंस को रिन्यू नहीं कराया गया जिस वजह से वो अवेध माने गए हैं. इसलिए इन्हें जब्त किया गया है. फिलहाल इस मामले में आगे कार्रवाई की बात कही जा रही है. 

सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः बाजार में चल रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया भंडाफोड़! राजस्थान से है कनेक्शन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news