दिग्विजय सिंह का नाम भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हैं. सियासी गलियारों में तो इस बात की भी चर्चा है कि दिग्विजय सिंह भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं. दिग्विजय सिंह के अध्यक्ष बनने को लेकर एमपी बीजेपी के एक दिग्गज नेता ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी.
Trending Photos
विमलेश मिश्रा/मंडला। कांग्रेस में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद अब पार्टी के किसी दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष की रेस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा है. जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सामने आया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के एक दिग्गज नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर दिग्विजय सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी.
वीडी शर्मा बोले दिग्विजय सिंह अध्यक्ष बने तो खुशी होगी
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंडला पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया. जब उनसे पूछा गया है कि दिग्विजय सिंह का नाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चल रहा है, जिस पर तंज कसते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि ''हमें खुशी होगी कि मिस्टर बंटाधार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, हमें कहने को तो होगा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे प्रदेश से हैं. इसलिए दिग्विजय सिंह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी.''
वीडी शर्मा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ''राहुल और दिग्विजय क्या भारत जोड़ेंगे. ये तो देश के खिलाफ गतिविधियों में संलग्न रहने वालों के समर्थक है. ये क्या देश जोड़ेंगे?. वीडी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने देश के साथ बेईमानी की है, साथ ही राहुल को सलाह दी कि राहुल पहले देश का इतिहास पढ़ें फिर बात करें.''
वीडी शर्मा ने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ''अशोक गहलोत को तो दुनिया जानती है कि वह क्या हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि हम तो मानते है कि हमारा प्रतिद्वंदी कमजोर न हो लेकिन आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े हो रही है. क्योंकि कांग्रेस एक वर्ग विशेष की राजनीति करती है.''
मंडला में होगी बीजेपी की जीत
वही मंडला में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वीडी शर्मा ने बीजेपी की जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि मंडला जिले के सभी निकायों में बीजेपी को जीत मिलेगी. क्योंकि जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा और सभी जगह बीजेपी की जीत होगी.