MP Politics: 'सुबह मेकअप करते हैं गृहमंत्री...'  नरोत्तम मिश्रा पर ये क्या बोल गए कांग्रेस विधायक! पढ़ें पूरा बयान
Advertisement

MP Politics: 'सुबह मेकअप करते हैं गृहमंत्री...'  नरोत्तम मिश्रा पर ये क्या बोल गए कांग्रेस विधायक! पढ़ें पूरा बयान

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मिश्रा को  निकम्मा और कमजोर कर दिया. साथ ही मेकअप करने तक की बात कह दी. 

MP Politics: 'सुबह मेकअप करते हैं गृहमंत्री...'  नरोत्तम मिश्रा पर ये क्या बोल गए कांग्रेस विधायक! पढ़ें पूरा बयान

Madhya Pradesh Election/अजय मिश्रा: कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल (Congress MLA) ने बुधवार को रीवा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को निकम्मा व कमजोर बताया. पटेल ने कहा, " गृह मंत्री सुबह मेकअप कर कैमरे के सामने आ जाते हैं और सफूका छोड़ कर आराम करने चले जाते हैं. गृहमंत्री बहुत निकम्मा या कमजोर है, जो अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे. जिसके कारण लगातार अपराध बढ़ रहें है.' 

कमलेश्वर पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj Singh Chauhan ) पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नई-नई घोषणाएं करते जा रहें है, जबकि पुरानी घोषणाएं अधूरी हैं. कभी विकास पर्व मनाते हैं तो कभी विकास यात्रा निकालते हैं. अगर उन्होंने विकास किया है तो जनता को महसूस होना चाहिए, उनके नेताओं को बताने की जरूरत नहीं है.

रीवा रेप केस पर बोले मंत्री
रीवा के हनुमना में दो बच्चियों के साथ गैंगरेप (Rewa Rape Case), मैहर में एक बच्ची के साथ दरिंदगी, सीधी, सतना समेत प्रदेश भर में अपराध हो रहे है. कानून व्यवस्था के रखवाले नेताओं के रखवाले बने हुए हैं. सिर्फ हाजिरी लगाते हैं. आदेशों का पालन करते हैं. अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते .

पहले की घोषणाएं अधूरी फिर भी कर रहें नई-नई घोषणाएं
पूर्व मंत्री ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री जितनी सारी घोषणाएं कर रहे हैं. क्या उनकी जरूरत है जो घोषणाएं उन्होंने पहले की थी वही आज तक पूरी नहीं हुई. यह एक बड़ा सवाल है. फिर नई घोषणाएं करने की क्या जरूरत है? साढ़े 18 वर्षों में प्रदेश की स्थिति सही नहीं बना पाए. आज कानून व्यवस्था कमजोर है. किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं. महिलाओं पर अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार हो रहे हैं. छात्रों की स्कॉलरशिप नहीं मिली. छात्रवृत्ति और साइकिल का वितरण नहीं हुआ. 

अफसरों के चेतावनी दे चुके पूर्व मंत्री
 मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बयानबाजी का सिलसिला तेजा हो गया है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल अफसरों को चेतावनी देते नजर आए थे. उन्होंने सीधी में एक जनसभा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा-  इनका (अधिकारियों) नाम नोट कर लेना देख लेंगे.

 

Trending news