Jat Mahakumbh: कर्नाटक में BJP को मिली करारी शिकस्त के बाद मध्य प्रदेश में पार्टी हर कदम बहुत सोच-समझकर रखने में जुट गई है. इसी कारण CM शिवराज सिंह चौहान ने मास्टर प्लान बनाया है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में BJP की जीत में अहम रोल अदा करेगा.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: कर्नाटक में बड़ी हार का सामना करने के बाद मध्य प्रदेश BJP ने बड़ी सीख ली है. यही वजह है कि CM शिवराज हर कदम फूंक-फूंककर रखते हुए प्रदेश के हर वर्ग को साधने में जुट गए हैं. अब BJP की जीत में जाट समुदाय अहम भूमिका निभा सकता है. दरअसल, आज से प्रदेश में जाट समाज का महाकुंभ शुरू हो रहा है. देश भर से जाट अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल आ रहे हैं. प्रदेश में जाट समाज की आबादी करीब 25 लाख है. ऐसे में इस वर्ग को साधने के लिए CM शिवराज बड़ा दांव चल सकते हैं.
मास्टर प्लान बनाने में जुटे सूबे के मुखिया
सूबे के मुखिया CM शिवराज सिंह चौहान ने सीख लेते हुए मास्टरप्लान बनाने शुरू कर दिए हैं. आज भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित हो रहे जाट महाकुंभ में शामिल होन के लिए CM शिवराज सिंह को भी आमंत्रण भेजा गया है. सियासी गलियारों में अब तक यही सवाल है कि क्या सूबे के मुखिया उस आयोजन में शामिल होंगे, क्योंकि समाज अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर इस महाकुंभ का आयोजन कर रहा है. चर्चाएं ये भी हैं कि CM शिवराज कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी मांगों को पूरा कर सकते हैं.
अहम है जाट समुदाय
प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में जाट समाज की आबादी करीब 25 लाख है. इसके अलावा 230 में से 62 सीटों में जाट वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. यानी इन क्षेत्रों में जाट वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में इस कुंभ में शामिल होकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही समुदाय को अपनी-अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में जुटे रहेंगे. इस आयोजन में CM शिवराज, राज्य कृषि मंत्री कमल पटेल, MP PCC चीफ कमलनाथ समेत कई मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.
जानें जाट समाज की मांगे-
-मध्य प्रदेश राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए
- तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर शासकीय अवकाश घोषित करें
- केंद्र की भर्ती परीक्षाओं में जाट समाज को OBC में शामिल किया जाए
- OBC की बहाली की जाए, 27% आरक्षण लागू हो
- जाट समाज के शैक्षणिक भवन के लिए भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में भूमि आवंटित की जाए
- चुनाव के समय टिकट वितरण में जाट समाज के उम्मीदवारों को BJP से 10 टिकट दिए जाएं
- ग्वालियर स्थित महाराजा भीमसिंह राणा की छतरी एवं भीमताल को यथा स्थान पर संरक्षित किया जाए और ओंकारेश्वर में स्थित जाट धर्मशाला को भी यथास्थान पर रखा जाए
- जाट समाज के महापुरुषों के इतिहास के साथ जो छेड़छाड़ की जा रही है उसे बंद किया जाए और इतिहासकारों की टीम बनाकर उसे सुधारा जाए
- हूण विजेता जाट सम्राट यशोधर्मन विर्क की मूर्ति भोपाल में स्थापित की जाए और मंदसौर स्थित मूर्ति के नीचे शिलालेख पर जाट सम्राट यशोधर्मन विर्क अंकित किया जाए
- जोगा जाट किले की मरम्मत कराकर उसे जाट राजा जोगा सिंह द्वारा निर्मित स्मारक ऐसा शिलालेख लिखकर वहां लगाया जाए
- जाट महापुरुषों के इतिहास को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जावे (चंदेरी के जाट राजा पूरणमल जिन्होंने पावर को हराया था, यशोधर्मन विर्क जिन्होंने विश्व विजेता हूणों को हराया था , गोहद नरेश महाराजा भीम सिंह राणा जिनके किले को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया जिनके राज्य में 360 किले और गढ़ थे