कंस को नहीं देखा लेकिन कांग्रेसियों को देख लिया, बुधनी में राम-कृष्‍ण के बहाने CM मोहन का तीखा प्रहार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2507963

कंस को नहीं देखा लेकिन कांग्रेसियों को देख लिया, बुधनी में राम-कृष्‍ण के बहाने CM मोहन का तीखा प्रहार

Budhni by-election: शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बुधनी दौरे पर रहे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की तुलना कंस से की.

कंस को नहीं देखा लेकिन कांग्रेसियों को देख लिया, बुधनी में राम-कृष्‍ण के बहाने CM मोहन का तीखा प्रहार

CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को बुधनी के दौरे पर रहे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस की तुलना कंस से की. उन्होंने कहा कि 'हमने कंस को नहीं देखा. लेकिन इन कांग्रेसियों को देखिए. कंस और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है. इनकी विचारधारा और भावनाएं एक जैसी हैं. कांग्रेस के नेता भगवान राम की पूजा नहीं करते और न ही अयोध्या जाते हैं'. 

यह भी पढ़ें: Air Pollution: भोपाल की हवा में घुला जहर, बने दिल्ली जैसे हालात; कई इलाकों में AQI 300 पार

CM मोहन का कांग्रेस पर बड़ा हमला
दरअसल, बुधनी सीट पर हो रहा उपचुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पहुंच चुका है. पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की तुलना कंस से करते हुए कहा कि 'दोनों एक जैसे हैं. हमने कंस नहीं देखा. लेकिन इन कांग्रेसियों को देखिए. कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. इनकी विचारधारा और भावनाएं एक जैसी हैं. कांग्रेसियों की चमड़ी बहुत मोटी है. इन्होंने कुछ नहीं किया फिर भी वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं. अगर कांग्रेस ने 50 साल पहले विकास किया होता तो हमारे दादा-दादी उन्हें आशीर्वाद दे रहे होते.'

पाकिस्तान हमें डराता था- सीएम मोहन
सीएम मोहन ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता भगवान राम की पूजा नहीं करते और अयोध्या नहीं जाते. यादव ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, "जमुना जी (मथुरा के) के कृष्ण कन्हैया अभी भी बाकी हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि 'कांग्रेसियों ने हमेशा अच्छी चीजों और सनातन संस्कृति का विरोध किया है. वे (कांग्रेस) देश में दरार और विभाजन पैदा करते हैं. वे लोगों को आपस में लड़वाते हैं. हमारे राज में ऐसे दंगे नहीं होते. हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलती है. पाकिस्तान जैसा पिद्दी छोटा सा देश हमें डराता था. अब हम उनकी सीमा में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें: MP Chunav 2024: श्योपुर कलेक्टर को हटाने के लिए चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, जीतू पटवारी ने लगाया ये आरोप

13 नवंबर को होगी वोटिंग
बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को दोनों सीटों के नतीजें आएंगे. बता दें कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news