फिर कटा हेलमेट नहीं पहनने पर कार वाले का चालान, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कहां हुई चूक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2604076

फिर कटा हेलमेट नहीं पहनने पर कार वाले का चालान, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कहां हुई चूक

Chhattisgarh news: इस खबर को पढ़ने के बाद लगेगा कि छत्तीसगढ़ में बचकर रहना है तो कार में भी हेलमेट पहनना भला. महासमुंद में एक आदमी पर हेलमेट ना पहनने पर ई- चालान कट गया. ये खबर राज्य में काफी सुर्खियों में है. इसपर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने भी बयान दिया है. 

 

E-chalaan by raipur traffic police

E Challan: छत्तीसगढ़ में एक ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का चालान काट दिया और चालान काटने की वजह थी हेलमेट ना पहनना. छत्तीसगढ़ में ये खबर सुनकर हर कोई कह रहा है भाई बचना है तो कार में भी हेलमेट पहनो. लोगों का कहना है कि हेलमेट ना पहनने पर कार चालक का चालान कैसे काटा जा सकता है. मामला महासमुंद का है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने बागबहरा में एक कार मालिक को 500 रुपए का ई- चालान भेजा है और चालान काटने की वजह थी बिना हेलमेट कार ड्राइव करना. इस ई- चालान को देखकर मालिक खुद अचंभित है. दूसरा उसका कहना है कि मेरी कार तो कहीं गई ही नहीं थी.

बुलेट के बजाय कार का कटा चालान 
ई- चालान  को लेकर कार मालिक का कहना है कि जिस नंबर का ई- चालान मुझे भेजा गया वो मेरी कार की नहीं है लेकिन फाइन मेरी कार का ही काटा गाया है और फाइन लगाने की वजह हेलमेट नहीं लगाना लिखा गया है. कार मालिक राहुल अग्रवाल ने आगे बताया कि वो पिछले तीन- चार दिनों से रायपुर नहीं गया है और ऐसे में कार का  ई- चालान कटना काफी अचंभित करने वाली बात हो गई थी जिससे वह काफी परेशान हो गया था. कार मालिक ने आरटीओ में काम करने वाले एक एजेंट से संपर्क किया तो पता चला कि बुलेट के बजाय उसकी कार का चालान काटा गया है.

ऑटो करेक्ट की वजह से हुई बड़ी गलती
राहुल आगे बताते है कि उनके पास सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर  ई- चालान का मैसेज आया और वह उस वक्त कार ड्राइव कर रहा थे. कार का ई- चालान देखते वह परेशान हो गए था. आरटीओ के एजेंट से संपर्क किया तो वहां से रायपुर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हुई बड़ी गलती के बारे में पता चला. रायपुर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एनपीआर कैमरा में कई बार ऑटो करेक्शन हो जाने की वजह से कैमरा गलत नंबर रीड कर लेता है जिसकी वजह से ऐसी बड़ी गलती हो जाती है. एनपीआर कैमरे ने CG06 GU 5409 बुलेट के नंबर को गलत पढ़ लिया,  नौ को जीरो रीड कर लिया जिस वजह से कार मालिक के पास चालान पहुंच गया था. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि गलत नंबर रीड हो जाने पर   ई-चालान 24 घंटे के अंदर ऑटो डिलीट भी हो जाता है.

कार मालिक की बढ़ी परेशानी
कार मालिक का कहना है कि इस गलती को ठीक करवाने के लिए मुझे रायपुर जाना पड़ेगा और आने - जाने में काफी तेल- पेट्रोल का खर्चा होता है. जितने का चालान नहीं कटा है उतने का तो मेरे आने - जाने में ही खर्च हो जाएगा अब भले ही मुझे गलत ई- चालान का भुगतान न करना पड़े.

Trending news