mp news-भोपाल में स्नैप बनाने के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई. हादसे में कार पुलिया में गिर गई, दोनों के शवों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के भोपाल से दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां स्नैप बनाने के चक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल, स्नैप बना रहे दोस्तों की चलती कार नहर में गिर गई. इसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं मृतकों को शवों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया है.
रात में घूम रहे थे युवक
पुलिस ने बताया की पूरी घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है, कोलार निवासी पलाश गायकवाड़, विनीत और पीयूष गजभिए कोलार क्षेत्र में कार से घूम रहे थे. तभी स्नैप बनाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में विनीत और पलाश की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक पीडब्ल्यूडी के ग्रेड 4 कर्मचारी थे. उनकी अनुकंपा नियुक्ति हुई थी. जबकि घायल पीयूष अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
कांच तोड़कर निकाले शव
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के शव कार के कांच तोड़कर बमुश्किल बाहर निकाले गए. वहीं लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो दोनों की जान बच सकती थी. पुलिस का कहना है कि पीयूष के बयान अभी पूरी तरह से दर्ज नहीं हो सके हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
स्नैप के चलते हुआ हादसा
पीयूष गजभिए के पिता विकास गजभिए ने बताया, रात 11:53 बजे मुझे फोन आया, किसी ने कहा कि पीयूष का एक्सीडेंट हो गया है. मैं तुरंत इनायतपुरा स्थित घटनास्थल पर पहुंचा. पलाश एक जगह पड़ा था, उसके सिर में गंभीर चोटें थीं. मेरा बेटा बाहर पड़ा था और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था. विनीत कार में ही फंसा हुआ था, जो नहर में गिरी हुई थी. विकास ने बताया कि पीयूष ने यह भी बताया कि विनीत स्नैप चैट का इस्तेमाल करते हुए गाड़ी चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
संकरी पुलिया बनी वजह
इस हादसे को लेकर मृतक विनीत के जीजा मनीष ने बताया हमें पता चला कि एक्सीडेंट हो गया है. हमने घायलों को रेस्क्यू किया, सुबह घटना स्थल पर जाकर देखा तो पता चला कि पुलिया काफी संकरी है, जबकि सड़क चौड़ी है. पुलिया पर बैरिकेडिंग भी नहीं की गई थी, इसी कारण यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़े-MP के दमोह में मिला संभल से भी पुराना शिव मंदिर, ऊंचाई और भव्यता जान चौंक जाएंगे आप
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!