mp news-गुना के बीनागंज परिक्षेत्र में प्रशासन के 60 बुलडोजर एक साथ गरजे. वन, राजस्व और पुलिस विभाग के 600 कर्मियों के दल ने 900 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के गुना में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया . गुना जिले के चांचौड़ा बीनागंज वन परिक्षेत्र में एक साथ 60 बुलडोजर पहुंचे, वनभूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची. वन, राजस्व और पुलिस विभाग के 600 कर्मियों का दल मौके पर पहुंचा.
60 बुलडोजरों की मदद से अवैध कब्जे पर से अतिक्रमण हटाकर 900 बीघा वनभूमि को मुक्त किया गया.
900 बीघा से हटाया अतिक्रमण
वन विभाग की इस कार्रवाई में करीब 600 जवान तैनात किए गए थे. जानकारी के अनुसार, लगभग 900 बीघा जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह जमीन वन क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां किसी भी प्रकार का निर्माण या खेती करना गैरकानूनी है. कार्रवाई के दौरान 900 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. कुछ दिनों तक और कार्रवाई जा रह सकती है.
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिसमें वज्र वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन यंत्र और अश्रु गैस की व्यवस्था शामिल थी. कार्रवाई के लिए गुना, राघौगढ़, राजगढ़ ब्यावरा, सुठालिया और राजस्थान के मनोहर थाना से अतिरिक्त बुलडोजरों की व्यवस्था की गई थी. अतिक्रमण हटाने के बाद इस क्षेत्र में पौधारोपण कर पर्यावरण सुधार का काम किया जाएगा.
खंडवा में हुई थी कार्रवाई
यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी प्रशासन ने खंडवा में वन क्षेत्र की करीब 700 एक हजार हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था. यहां पर प्रशासन की टीम करीब 40 बुलडोजर लेकर पहुंची थी. बुलडोजर से जंगल में खेत बनाकर बोई फसल को नष्ट किया गया था. इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणियों ने जमीन से कब्जा हटाने गई टीम पर जानलेवा हमला भी किया था. हमले के कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे वहीं वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी. हालांकि प्रशासन ने दोबारा कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!