छत्तीसगढ़ में किरण सिंह देव ही रहेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष, दाखिल किया नामांकन, औपचारिक घोषणा बाकी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2604197

छत्तीसगढ़ में किरण सिंह देव ही रहेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष, दाखिल किया नामांकन, औपचारिक घोषणा बाकी

chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ही रहेंगे. नामांकन के आखिरी वक्त तक भाजपा की ओर से केवल उनका ही नामांकन दाखिल किया गया है.

छत्तीसगढ़ में किरण  सिंह देव ही रहेंगे  BJP प्रदेश अध्यक्ष, दाखिल किया नामांकन, औपचारिक घोषणा बाकी

Kiran Singh Dev-छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ही होंगे. आज नामांकन के आखिर वक्त तक बीजेपी की ओर से सिर्फ उनका ही नामांकन दाखिल किया गया है. इसलिए उनका प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है. कल उनके नाम का औपचारिक ऐलान होगा. वहीं नामांकन के दौरान सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया के बाद कई बड़े नेताओं ने किरण सिंहदेव को बधाई दी और कई नेताओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली

प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के डिप्टी सीएम बन जाने के बाद 21 दिसंबर 2023 को किरण सिंह देव को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.

17 जनवरी को होगा ऐलान

16 जनवरी को पार्टी में नामांकन प्रक्रिया पूरी होनी थी. इसी को लेकर प्रदेश प्रभीर नितीन नबीन छत्तीसगढ़ आए थे. जिस समय किरण सिंह देव नामांकन दाखिल कर रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में मौजूद थे. अब प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े रायपुर आएंगे. 

नए नेता को सौंपे जाने की थी चर्चा

जब प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा हुई थी, उसके बाद से लगातार प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा शुरू हो गई थी. अगल प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे. वहीं किरण सिंह देव को लेकर यह चर्चा भी थी की उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, उनके नामांकन भरने के बाद सभी तरह के कयासों पर विराम लग गया है. अब सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है. 

कौन हैं किरण सिंह देव

किरण सिंह देव जगदलपुर से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में जगदलपुर से टिकट दिया था, और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के जतिन जैसवाल को हराकर जीत दर्ज की थी. बता दें कि किरण सिंह देव कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं. 1998 से 2000 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर रहे. वे 2002 से 2005 तक जिला अध्यक्ष, 2005 से 2009 तक प्रदेश महामंत्री, और फिर 2014 तक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे हैं. 

यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ में इस जगह की खूबसूरती बना देगी दीवाना, आंखों में बस जाएगा मनमोहक नजारा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news