Chhatarpur News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस बार उन पर धमकी देने का आरोप लगा है.
Trending Photos
Baba Bageshwar's brother News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग अक्सर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिर चाहे शादी में हंगामा करना हो या टोल कर्मियों से मारपीट करना हो. शालिग्राम गर्ग किसी न किसी वजह से विवादों में बने ही रहते हैं. ताजा मामला धमकी देने का है. दरअसल, शालिग्राम गर्ग ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर अपने पुराने दोस्त को धमकी दी है.
लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दी ये धमकी
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से अपने पूर्व मित्र जीतू तिवारी को धमकी दी है. उन्होंने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कहा कि "72 घंटे में तुम्हारा खेल खत्म हो जाएगा, लॉरेंस बिश्नोई को जानता ही होगा सर्च कर लेना. धमकियों से डरे पीड़ित परिवार ने बमीठा थाने पहुंचकर शालिग्राम गर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग का अपने पूर्व मित्र जीतू तिवारी से विवाद चल रहा था. विवाद के बाद जीतू तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. इसमें जीतू तिवारी ने लिखा था कि बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई का अब आस्तित्व खत्म कर दूंगा. मेरे पास ऐसे कई वीडियो हैं, जिससे धाम का आस्तित्व संकट में आ जाएगा. अब बागेश्वर धाम सरकार सतर्क रहें. इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट के साथ ही बागेश्वर सरकार के भाई ने जीतू तिवारी को धमकी भरा मैसेज भेजा था. जिसकी चैट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि कथावाचक के भाई ने अपने पूर्व मित्र जीतू तिवारी के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला भी किया था.
यह भी पढ़ें: MP Weather: आसमान से बरस रही आग! गर्मी का सितम देख बदला गया आंगनवाड़ी का समय, जानें टाइमिंग
भाई के विवादों पर बोले बागेश्वर सरकार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा बागेश्वर धाम में भाई शालिग्राम गर्ग द्वारा की गई मारपीट की घटना पर बयान जारी किया है. उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए साफ कहा कि उनके भाई शालिग्राम पर लगाए जा रहे आरोपों की कानून जांच करे और कानूनी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि भाई के इस कृत्य से हम दुखी हैं और हम भाई के साथ नहीं बल्कि देश के कानून के साथ हैं.
रिपोर्ट-हरीश गुप्ता