भोपालः बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची का यौन शोषण, ड्राइवर गिरफ्तार, गृहमंत्री स्कूल प्रबंधन से नाराज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1349708

भोपालः बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची का यौन शोषण, ड्राइवर गिरफ्तार, गृहमंत्री स्कूल प्रबंधन से नाराज

आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही बस में जाने वाली दीदी से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी कराया है

भोपालः बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची का यौन शोषण, ड्राइवर गिरफ्तार, गृहमंत्री स्कूल प्रबंधन से नाराज

प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साढ़े तीन साल की बच्ची का यौन शोषण होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. 

क्या है मामला
घटना भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल की है. जहां नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची के परिजनों ने बस के ड्राइवर पर बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. बच्ची के परिजनों का कहना है कि जब बच्ची स्कूल से घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे. जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने कपड़े बदलने की वजह पूछी. शक होने पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया. हालांकि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद और शक होने पर परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर घटना की शिकायत की. 

जिसके बाद आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही बस में जाने वाली दीदी से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी कराया है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने बच्ची से दुष्कर्म होने की बात को नकार दिया है. स्कूल प्रबंधन ने कहा कि बच्ची के पानी पीने के दौरान उसके कपड़े गीले हो गए थे. जिसके बाद बस में चलने वाली दीदी ने कपड़े बदल दिए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

गृहमंत्री ने जताई नाराजगी
वहीं जब घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया. गृहमंत्री ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन ने मामले पर लीपापोती की है. आरोपी हनुमंत और एक महिला को गिरफ्तार किया है. प्रबंधन से भी पूछताछ होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news