Barwani News: बड़वानी में हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि सेंधवा किला परिसर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को किसी ने कचरा फेंक दिया.
Trending Photos
वीरेंद्र वासिंदे/बड़वानी: सेंधवा किला परिसर (Sendhwa Fort Complex) में स्थापित भगवान हनुमान की प्राचीन प्रतिमा (Ancient Statue of Hanuman) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया है. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन और हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पूर्व स्थान पर हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा को पुन: स्थापित किया गया.
बता दें कि सेंधवा के किला परिसर में हनुमान जी की प्राचीन प्रतिमा स्थापित थी. जहां सालों से हिंदू समुदाय पूजा करता आ रहा है, लेकिन देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने हनुमान जी की मूर्ति को कचरे के ढेर में फेंक दिया. सूचना मिलते ही किला परिसर में हिंदू संगठनों की भीड़ जमा हो गई. वहीं इसके चलते प्रशासन भी तुरंत सतर्क हो गया और पास से ही मूर्ति को खोज दोबारा विस्थापन कर दिया गया है.
अशांति फैलाने के मकसद से प्रतिमा हटाई गई:हिंदू संगठन
हिंदू संगठन के नेता अमित शर्मा ने बताया कि प्रतिमा किसने हटाई, इसका पता नहीं है,लेकिन शहर में अशांति फैलाने के मकसद से प्रतिमा हटाई गई. हालांकि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मूर्ति को खोज वापस स्थापित कर दिया है. जिससे इलाके में शांति बनी हुई है. हनुमान जी की प्रतिमा के पास एक मजार भी स्थापित है जो प्राचीन समय है यथावत है.
MP Politics: क्या मध्यप्रदेश में सफल होगा तीसरा मोर्चा? जयस के सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा
प्रतिमा को किसी ने फेंका नहीं था: एसडीओपी सेंधवा
वहीं इस मामले को लेकर एसडीओपी का कुछ और ही कहना है. एसडीओपी सेंधवा ने बताया कि प्रतिमा को किसी ने फेंका नहीं था,बल्कि पास ही के कमरे में रख दिया था.हालांकि कमरे में कचरा फैला हुआ था.पुलिस ने प्रतिमा को उसी स्थान पर स्थापित करवा दिया है.मामले की जांच की जा रही है. जो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.