MP Daily Current Affairs 2 November 2022: ये हैं 2 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1420881

MP Daily Current Affairs 2 November 2022: ये हैं 2 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 2 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 2 November 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.

1.हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किस आईएएस अफसर को कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary, Agriculture Department) बनाया गया है ?
उत्तर: अशोक वर्णवाल (IAS officer Ashok Varnwal) 

2.पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत जेएन कंसोटिया (IAS officer JN Kansotia) को अब किसकी जिम्मेदारी मिली है?
उत्तर: वन विभाग 

3.तुकोजीराव होलकर इंदौर में होलकर स्टेडियम का निर्माण किस सन में कराया था?
उत्तर: 1961

4.एशिया का प्रथम फिजिकल कॉलेज लक्ष्मीबाई फिजिकल कॉलेज मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित है?
उत्तर: ग्वालियर

5.मध्य प्रदेश के किस स्थान में देश की पहली निर्यात संवर्धन इकाई स्थापित की जा रही है? 
उत्तर: पीथमपुर

MP Daily Current Affairs 1 November 2022: ये हैं 1 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

6.मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात बहुटी जलप्रपात है, इसकी ऊंचाई कितने मीटर है? 
उत्तर: 198 मीटर

7.बुरहानपुर में फारूकी का किला है, इसका निर्माण किस मुगल शाषक ने करवाया था?
उत्तर: शाहजहां

8.बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने शंकर मुथुसामी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी के लिए कितने रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है?
उत्तर: 5 लाख

9.हाल ही में किसका 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, जिन्हें द स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है?
उत्तर: जमशेद जे ईरानी

10.यूपी का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां टाइगर रिजर्व बना है, बता दें कि टाइगर रिजर्व कितने वर्ग किमी में फैला है?
उत्तर: 529.36 वर्ग किमी

Trending news