इधर सौरभ शर्मा पर फरार, उधर उमंग सिंघार-भूपेंद्र सिंह में खिची तलवारें, फिर आया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2606684

इधर सौरभ शर्मा पर फरार, उधर उमंग सिंघार-भूपेंद्र सिंह में खिची तलवारें, फिर आया बड़ा बयान

MP Politics: सौरभ शर्मा के मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के दो नेता अब खुलकर आमने-सामने आ गए हैं, उमंग सिंघार ने एक बार फिर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधा है. 

सौरभ शर्मा मामले पर जारी है सियासत

Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा एक तरफ फरार है तो दूसरी तरफ सौरभ को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में दो नेताओं के बीच तलवारें खिच चुकी हैं. एक तरफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार हैं तो दूसरी तरफ से बीजेपी के सीनियर विधायक और पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं. कांग्रेस सौरभ शर्मा को लेकर भूपेंद्र सिंह पर लगातार निशाना साध रही है तो भूपेंद्र सिंह भी हर आरोप पर पलटवार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जिससे यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मैहर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह को बताना चाहिए कि उनका सौरभ शर्मा से ऐसा क्या प्रेम था. 

उमंग सिंघार ने साधा निशाना 

मैहर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा 'धन कुबेर सौरभ शर्मा से उनका कितना दिली रिश्ता है ये भूपेंद्र जी को बताना चाहिए, क्योंकि यह बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई है. जिस हिसाब से भूपेंद्र सिंह के समय यह नियुक्ति हुई है, उसमें उनका कहना है कि मैंने अभिमत मांगा था, लेकिन अभिमत तब मांगा जाता है कि जब मंत्री का विशेष प्रेम होता है. ऐसे में भूपेंद्र सिंह को बताना चाहिए क्या उनका सौरभ शर्मा से ऐसा क्या प्रेम था जो आपने उस पर अभिमत मंगवाया था, लेकिन इस मामले में जांच एजेसियां लगातार काम कर रही हैं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.'

उमंग सिंघार और हेमंत कटारे ने घेरा 

दरअसल, मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सौरभ शर्मा के मामले में लगातार भूपेंद्र सिंह पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को हेमंत कटारे ने भोपाल में  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौरभ शर्मा मामले में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कई आरोप लगाए थे, उनका दावा था कि  सौरभ शर्मा की नियुक्ति पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ही कराई थी. जबकि उमंग सिंघार ने भी सोशल मीडिया के जरिए भूपेंद्र सिंह पर सौरभ को लेकर यही आरोप लगाए थे. 

ये भी पढ़ेंः सौरभ शर्मा केस में भूपेंद्र सिंह को घेरने के चक्कर में खुद घिरी कांग्रेस, मिला जवाब

भूपेंद्र सिंह का पलटवार 

वहीं कांग्रेस नेताओं के आरोप पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा 'सौरभ शर्मा मामले में उनका कोई कनेक्शन नहीं है. हेमंत कटारे की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं अगर यह आरोप साबित होते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.' जबकि उन्होंने उमंग सिंघार पर भी पलटवार करते हुए कहा 'बार-बार अपनी पोस्ट संशोधित करके भी आप न तो अपना भ्रम दूर कर पा रहे हैं और न ही अपनी राजनैतिक मंशा में सफल हो पा रहे हैं. आप तो मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर रहे हैं, आपके द्वारा दर्शाया गया दस्तावेज प्रकरण में प्राप्त आवेदन के क्रम में विभाग से अभिमत मांगने के लिए लिखी गई नोटशीट है जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है, यह न तो नियुक्ति पत्र है, न ही अनुशंसा का पत्र है और न ही नियुक्ति का अनुमोदन है. आपने स्वयं के द्वारा पोस्ट की गई नोटशीट को यदि ध्यान से पढ़ा होता तो आपको तथ्य का ज्ञान अपने ही श्रीमुख से हो जाता.'

पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं सौरभ शर्मा 

बता दें कि परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. वहीं ईडी लगातार उसके करीबियों के घरों पर भी छापा मार रही है. जबकि शुक्रवार को सौरभ शर्मा ने अपने वकील के जरिए मोहन सरकार से सुरक्षा की मांग भी की है. जिसके लिए उसने सरकार को एक आवेदन दिया है. सौरभ का कहना है कि उसे सुरक्षा की गारंटी दी जाए तो वह पुलिस को सरेंडर कर देगा. ऐसे में यह मामला मध्य प्रदेश में फिलहाल गर्माया हुआ है. 

ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह ने CM मोहन को लिखा पत्र, MP में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की डिमांड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news