MP के इन जिलों में अटक गई BJP जिलाध्यक्षों की घोषणा, दिग्गजों में फंसा पेंच, कब होगा ऐलान !
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2610985

MP के इन जिलों में अटक गई BJP जिलाध्यक्षों की घोषणा, दिग्गजों में फंसा पेंच, कब होगा ऐलान !

MP BJP Jila Adhyaksh:  मध्य प्रदेश में बीजेपी 57 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन इंदौर समेत चार जिले अभी भी ऐसे हैं जहां बीजेपी में जिलाध्यक्षों को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

एमपी के 5 जिलों में फंसा बीजेपी के जिलाध्यक्षों का मामला

MP BJP District President: मध्य प्रदेश में बीजेपी 6 बार में 57 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर चुकी हैं, लेकिन इंदौर समेत तीन जिले ऐसे हैं, जहां जिलाध्यक्षों को लेकर अभी भी मामला फंसा हुआ नजर आ रहा है, एक तरफ मध्य प्रदेश में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष चुनना है, लेकिन दूसरी तरफ अब तक जिलाध्यक्षों का मामला ही नहीं सुलझ पाया है. बताया जा रहा है कि चार जिलों में बीजेपी के सीनियर नेताओं के चलते जिलाध्यक्ष के चयन का मामला फंस गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि बीजेपी आने वाले एक दो दिन में यहां के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान भी कर सकती है. 

इंदौर में फंसा मामला 

इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, लेकिन यहां जिलाध्यक्ष के चयन के लिए बीजेपी अब तक समन्वयय नहीं बना पाई है, मोहन सरकार में सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट यहां अपने-अपने समर्थकों के लिए जोर लगा रहे हैं, जबकि बीजेपी के सीनियर विधायक रमेश मेंदोला भी शहर अध्यक्ष के लिए अपने समर्थक का नाम आगे बढ़ा चुके हैं, जबकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के समर्थक भी यहां जिलाध्यक्ष के चयन के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. बता दें कि इंदौर में शहरी और ग्रामीण दो जिलाध्यक्ष बनते हैं, माना जा रहा है कि बीजेपी का संगठन यहां बैलेंस बनाने की कोशिश में जुटा है. 

नरसिंहपुर में दो मंत्रियों में उलझा सीन 

इंदौर की तरह ही महाकौशल के बड़े जिले नरसिंहपुर में भी मामला उलझ गया है. क्योंकि मोहन सरकार के दो सीनियर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और रावउदय प्रताप सिंह इसी जिले से आते हैं, दोनों ही दिग्गज अपने-अपने समर्थकों के लिए जोर लगा रहे हैं. यहां प्रहलाद सिंह पटेल के भाई पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल का नाम भी चला था, इसके पटेल के खेमे से बीना ओसवाल के नाम की चर्चा थी. जबकि मंत्री उदय प्रताप सिंह राजीव सिंह पटेल के लिए जोर लगा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यहां भी बीजेपी किसी नए चेहरे के आदमी को मौका दे सकती है. 

ये भी पढ़ेंः मोहन यादव ने बताया कैसे बने मंत्री से मुख्यमंत्री, आयुर्वेद दवा ने दिखाया जल्दी असर!

छिंदवाड़ा निवाड़ी भी फंसा 

छिंदवाड़ा और निवाड़ी जिले में भी बीजेपी के जिलाध्यक्ष का मामला फंस गया है. निवाड़ी में पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुनील नायक के भाई गणेशी लाल नायक का नाम फाइनल माना जा रहा था, लेकिन यहां पूर्व विधायक शिशुपाल यादव का नाम भी रेस में आया है, बताया जा रहा है की सीएम मोहन यादव ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया है, ऐसे में निवाड़ी में दोनों में से किसी एक नाम पर जल्द सहमति बन सकती है. वहीं छिंदवाड़ा जिले में बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू सांसद बनने से पहले तक जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब यहां वर्तमान कार्यवाहक भाजपा जिला शेष राव यादव और टीकाराम चंद्रवंशी के बीच मामला उलझा नजर आ रहा है. 

एक दो दिन में हो सकता है ऐलान 

दरअसल, जनवरी में बीजेपी को मध्य प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान भी करना है, जिसके लिए जल्द ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ऐसे में बीजेपी संगठन एक दो दिन में इंदौर, नरसिंहपुर, निवाड़ी और छिंदवाड़ा में बीजेपी के जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है. 

ये भी पढ़ेंः पटौदी खानदान की करोड़ों की संपत्ति सरकार के कब्जे में आएगी ! सैफ हैं आखिरी नवाब

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news