Film Jungle Satyagraha: दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर एक फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है, कुछ दिनों पहले उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी कराई थी.
Trending Photos
MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इन दिनों 'जंगल सत्याग्रह' को लेकर एक्टिव दिख रहे हैं, बैतूल जिले के क्रांतिकारियों पर बनी इस फिल्म की वह स्पेशल स्क्रीनिंग भी करा चुके हैं, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के सभी विधायकों मंत्रियों को भी फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था. जबकि अब उन्होंने फिल्म को लेकर एक पत्र सीएम मोहन यादव को लिखा है, जिसके जरिए उन्होंने सरकार से एक साथ कई मांगें की हैं.
जंगल सत्याग्रह को टैक्स फ्री करने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर ' जंगल सत्याग्रह' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कराये जाने की मांग भी की है. दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि यह फिल्म आदिवासी समाज पर बनी है, जिसमें आदिवासी क्रांतिकारियों को दिखाया गया है. इसलिए इस फिल्म को बनाने में आया खर्चा भी मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग से होना चाहिए. जबकि जिन लोगों ने इस फिल्म में काम किया है उन प्रतिभाशाली युवाओं का सरकार को सम्मान भी करना चाहिए.' सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र में यह सभी मांगे दिग्विजय सिंह ने राज्य सरकार से की हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP के जिलाध्यक्षों का Analysis, CM मोहन से VD तक, सिंधिया से तोमर तक किसकी चली ?
दिग्विजय सिंह ने की थी स्पेशल स्क्रीनिंग
बता दें कि इससे पहले 13 जनवरी को मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में दिग्विजय सिंह ने जंगल सत्याग्रह फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी कराई थी, जिसमें कांग्रेस के सभी सीनियर नेता शामिल हुए थे, खास बात यह है कि दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के नेताओं को भी फिल्म देखने के लिए बुलाया था. हालांकि फिल्म देखने केवल कांग्रेस के नेता ही पहुंचे थे. जबकि अब उन्होंने पत्र लिखकर फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की है. इससे पहले फिल्म के डॉयरेक्टर भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर चुके हैं.
बता दें कि फिल्म क्रांतिकारी आदिवासी नायको के जल,जंगल, जमीन के हक के लिए किए गए संघर्ष को प्रदर्शित करती है, जिसमें कांग्रेस को दो नेताओं ने भी अभिनय किया है. पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और कांग्रेस के पूर्व विधायक धरमू सिंह सिरसाम भी इस फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस MLA ने की लाडली बहना योजना की तारीफ, RSS के कार्यक्रम में पहुंचे,अब.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!