Madhya Bharat Mahakoshal Lok Sabha Chunav Result Highlights: मध्य भारत-महाकौशल की सभी सीटों पर BJP की जीत, दिग्विजय-नकुलनाथ हारे चुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2277000

Madhya Bharat Mahakoshal Lok Sabha Chunav Result Highlights: मध्य भारत-महाकौशल की सभी सीटों पर BJP की जीत, दिग्विजय-नकुलनाथ हारे चुनाव

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav Result Highlights: मध्य भारत-महाकौशल की सभी लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है.

Madhya Bharat Mahakoshal Lok Sabha Chunav Result Highlights
LIVE Blog

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav Result Highlights: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. इनमें मध्य भारत-महाकौशल क्षेत्र की 9 सीटें भी शामिल हैं. आपको बता दें कि जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, विदिशा, बैतूल, भोपाल और राजगढ़ सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

 

04 June 2024
19:50 PM

Hoshangabad Lok Sabha Chunav Result: होशंगाबाद में जीती BJP 
होशंगाबाद में BJP प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी जीते
BJP प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को मिले 812147 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को मिले 380451 वोट
दर्शन सिंह चौधरी ने 431696 वोट के अंतर से जीत की हासिल

18:34 PM

Jabalpur Lok Sabha Chunav Result 2024 Live: मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे ने जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिनेश यादव हार गए हैं.

 

17:53 PM

Jabalpur Lok Sabha seat: मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत तय है, अब सिर्फ इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है.

16:42 PM

Indore Lok Sabha Chunav Result: इंदौर लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना खत्म हो गई है. इंदौर सीट पर भाजपा के शंकर लालवानी भारी अंतर से जीत हासिल की है.

16:42 PM

Chhindwara Lok Sabha seat: शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंटी विवेक साहू 113224 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के नकुल नाथ पीछे चल रहे हैं.

16:07 PM

Bhopal Parliamentary Constituency Result: भोपाल संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा 361433 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

16:07 PM

Jabalpur Lok Sabha Seat Result: मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे 463931 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के दिनेश यादव पीछे चल रहे हैं.

 

15:54 PM

Indore Lok Sabha Seat: इंदौर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शंकर लालवानी 1005391 वोटों के महत्वपूर्ण अंतर से आगे चल रहे हैं.

15:39 PM

Chhindwara Lok Sabha Election Result: विवेक बंटी साहू 106853 वोटों से आगे चल रहे हैं.

15:24 PM

Jabalpur Lok Sabha Seat Result:  मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे 437068 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के दिनेश यादव पीछे चल रहे हैं.

14:47 PM

Chhindwara Lok Sabha seat: शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंटी विवेक साहू  92161 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के नकुल नाथ पीछे चल रहे हैं.

 

14:40 PM

Jabalpur Lok Sabha Seat Result:  मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे 2278881 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के दिनेश यादव पीछे चल रहे हैं.

14:08 PM

Rajgarh Lok Sabha Seat Result: राजगढ़ लोकसभा सीट से दिग्विजय 68323 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

 

13:14 PM

Jabalpur Lok Sabha Seat Result:  मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे 206719 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के दिनेश यादव पीछे चल रहे हैं.

13:01 PM

Bhopal Parliamentary Constituency Result: भोपाल संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा 146658 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

 

12:52 PM

Jabalpur Lok Sabha Seat Result:  मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे 180787 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के दिनेश यादव पीछे चल रहे हैं.

 

12:27 PM

Bhopal Parliamentary Constituency Result: भोपाल संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा 139,645 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

12:14 PM

Mandala Lok Sabha Seat Result:  भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला सीट पर कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम से 27,332 वोटों से आगे चल रहे हैं.

 

12:12 PM

Balaghat Lok Sabha Seat Result: बालाघाट लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार भारती पारधी 80,728 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस उम्मीदवार सम्राट अशोक सिंह सरसवार पीछे चल रहे हैं.

 

11:57 AM

Jabalpur Lok Sabha Seat Result:  मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के आशीष दुबे 143754 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के दिनेश यादव पीछे चल रहे हैं.

 

11:47 AM

Chhindwara Lok Sabha seat: शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंटी विवेक साहू  39918 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के नकुल नाथ पीछे चल रहे हैं.

11:33 AM

Bhopal Parliamentary Constituency Result: भोपाल संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा 97969 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

11:20 AM

Mandla Lok Sabha Seat Result: भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला सीट पर कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम से 27,332 वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना अभी भी जारी है.

 

10:49 AM

Hoshangabad Lok Sabha seat result: होशंगाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दर्शन सिंह चौधरी 64,647 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के संजय शर्मा संजू भैया पीछे चल रहे हैं.

 

10:30 AM

Bhopal Parliamentary Constituency Result: भोपाल संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा  36567 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

10:18 AM

Jabalpur Lok Sabha Seat Result: जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आशीष दुबे 68,048 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के दिनेश यादव पीछे चल रहे हैं.

 

10:16 AM

Rajgarh Lok Sabha Seat Result: राजगढ़ लोकसभा सीट से दिग्विजय 13523 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

 

09:55 AM

Chhindwara Lok Sabha seat: शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंटी विवेक साहू 6,207 वोटों से आगे चल रहे हैं.वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के नकुल नाथ पीछे चल रहे हैं.

09:46 AM

Bhopal Parliamentary Constituency Result: भोपाल संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलोक शर्मा 8,063 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव पीछे चल रहे हैं.

 

09:32 AM

Chhindwara Lok Sabha seat: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंटी विवेक साहू 5,757 वोट पाकर 2,698 वोटों से आगे चल रहे हैं.वहीं, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के नकुल नाथ 2,698 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

 

09:29 AM

Jabalpur Lok Sabha Seat: जबलपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आशीष दुबे 5,041 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

 

09:26 AM

Rajgarh Lok Sabha Seat Result: राजगढ़ लोकसभा सीट से दिग्विजय 3933 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

09:21 AM

Bhopal Loksabha Chunav Result:  भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा 15000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

09:14 AM

Bhopal Loksabha Chunav Result: भोपाल में आलोक शर्मा आगे 

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के आलोक शर्मा आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा 7847 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में आलोक को 9309 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को मिले 1462 वोट मिले हैं. 

08:51 AM

Tikamgarh Loksabha Chunav Result: मोदी के मंत्री टीकमगढ़ में आगे चल रहे हैं  

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मोदी सरकार मंत्री रहे डॉ. वीरेंद्र खटीक कांग्रेस के पंकज अहिरवार से आगे चल रहे हैं. वह सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. चौथी बार डॉ. वीरेंद्र खटीक इस सीट से चुनाव मैदान में हैं. 

08:45 AM

Bhopal Loksabha Chunav Result: भोपाल में बीजेपी आगे 

भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के आलोक शर्मा कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव से आगे चल रहे हैं. बीजेपी ने इस बार यहां साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर आलोक शर्मा को उतारा था.

08:44 AM

MP Loksabha Chunav Result: छिंदवाड़ा में नकुलनाथ पीछे 

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी की के बंटी साहू आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. बीजेपी ने इस बार यहां पूरी ताकत के साथ प्रचार किया था. 

08:33 AM

Khajuraho Loksabha Chunav Result: खुजराहो में वीडी शर्मा आगे 

खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आगे चल रहे हैं. 2019 में भी उन्होंने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, समेत भाजपा 11 सीटों पर आगे चल रही है. 

08:28 AM

Chhindwara Loksabha Chunav Result: छिंदवाड़ा में लोकसभा सीट पर काउंटिंग शुरू

मध्य प्रदेश की सबसे दिलचस्प छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है. छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की एकमात्र सीट है जहां से कांग्रेस का सांसद है. ऐसे में सीट के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. 

08:17 AM

MP Loksabha Chunav Result: डाक मतपत्रों की गिनती जारी

मध्य भारत और महाकौशल अंचल की सभी लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है. उसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती जारी होगी. दोनों ही जोन की सभी 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. 

07:59 AM

MP Loksabha Chunav Result: मध्य भारत की इन सीटों पर मिलेंगे नए सांसद 

मध्य भारत अंचल की भोपाल और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशी बदले थे. ऐसे में इस बार भोपाल और होशंगाबाद सीट पर बीजेपी और कांग्रेस को नए सांसद मिलना तय हैं. भोपाल सीट से बीजेपी के आलोक शर्मा और कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव जबकि होशंगाबाद सीट से बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस के संजय शर्मा के बीच मुकाबला है. 

07:48 AM

MP Loksabha Chunav: भोपाल मंदिर पहुंचे बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी

भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव मतगणना अलग-अलग मंदिर पहुंचे और दोनों ने भगवान के दर्शन किए. यहां से दोनों नेता मतगणना का स्थल का दौरा करेंगे. 

07:46 AM

MP Loksabha Chunav: भोपाल में तैयार बीजेपी-कांग्रेस के नेता 

राजधानी भोपाल में बीजेपी और कांग्रेस के नेता तैयार है. सीएम मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश कार्यालय से अपडेट लेते रहेंगे. वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मतदान का अपडेट लेंगे. 

07:39 AM

MP Loksabha Chunav: 9.30 तक आ सकता है पहला रूझान 

महाकौशल अंचल की चारों लोकसभा सीटों छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर और मंडला में सुबह आठ बजे से मतगणना होगी, ऐसे में माना जा रहा है कि पहला रूझान 9 बजकर 30 मिनट तक आ सकता है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ था, जबकि जबलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई थी. 

07:35 AM

Loksabha Chunav: नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सुरक्षा

महाकौशल अंचल में तीन जिले मंडला, डिंडौरी और बालाघाट नक्सल प्रभावित हैं. ऐसे में यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. खासकर बालाघाट जिलों की तीन विधानसभा सीटें बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह से ही विशेष सुरक्षा की गई है. क्योंकि यह तीनों विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित मानी जाती हैं. 

07:32 AM

Mahakoshal Zone: महाकौशल में दिलचस्प है मुकाबला 

महाकौशल अंचल में इस बार सभी सीटों पर मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. जबलपुर, बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

07:31 AM

MP Lok Sabha Chunav: मध्य भारत में दांव पर दिग्गजों की साख 

मध्य भारत अंचल में इस बार सभी सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर है, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. सभी जिलों में पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात है. 

07:22 AM

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: 
-पूरे संसदीय क्षेत्र के डाक मतपत्रों की गणना पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में की जाएगी जिनके लिए 10 टेबिल लगाई गई हैं.
-मंडला संसदीय क्षेत्र में समाहित डिंडौरी, शहपुरा, केवलारी, लखनादौन एवं गोटेगांव विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम के मतों की गणना संबंधित जिलों में की जाएगी.
-मंडला जिले की बिछिया, निवास एवं मण्डला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज मण्डला में की जाएगी, जिसके लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र 21 टेबल लगाई गई हैं.

06:03 AM

Madhya Bharat Mahakoshal Lok Sabha Chunav Result Live:
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.
जिसमें मध्य भारत-महाकौशल क्षेत्र की 9 सीटें भी शामिल हैं.

Trending news