इंदौर में एक चिंगारी ने जला दिए 2 करोड़ के ब्रांडेड कपड़े, रात में लगी आग सुबह तक जलती रही
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2602605

इंदौर में एक चिंगारी ने जला दिए 2 करोड़ के ब्रांडेड कपड़े, रात में लगी आग सुबह तक जलती रही

Indore News: इंदौर के मॉल में लगी आग से करोड़ों रुपए के ब्रांडेड कपड़े जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि मॉल में आग रात में ही लग गई थी जो सुबह तक जलती रही. 

इंदौर की खबरें

Fire in Indore Mall: इंदौर के एक निजी शॉपिंग मॉल में लगी आग से करोड़ों का नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि मॉल में आग रात में ही लग गई थी जो सुबह तक जलती रही. सुबह जब कर्मचारियों ने मॉल खोला तब आग लगने की बात सामने आई, जिसके बाद आनन-फानन में फॉयर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई, जब तक दमकल ने आग पर काबू पाया तब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका था. बताया जा रहा है कि जब मॉल में आग लगी थी तब भी वहां कर्मचारी थे, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया, जिससे इतना बड़ा नुकसान हो गया.  

2 करोड़ के कपड़े जलकर खाक 

दरअसल, इंदौर के एबी रोड स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में मंगलवार की रात में आग लगी थी, बताया जा रहा है कि यह आग मॉल में खुले ब्रांडेड कपड़ों के एक शोरूम में लगी थी, लेकिन इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया. लेकिन जब सुबह यह आग बुझी तो बताया गया कि करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के ब्रांडेड कपड़े जलकर खाक हो गए हैं, कर्मचारियों ने बताया कि एक दिन पहले ही मॉल में 30 लाख रुपए के कपड़ों का नया कलेक्शन आया था, वह भी जलकर खाक हो गया. ऐसे में मॉल और शोरूम के मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है. 

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर अंचल कोहरे की चपेट में, 15, 16 और 17 जनवरी को मध्य प्रदेश का मौसम अपडेट

सुबह चला आग का पता 

मॉल के कर्मचारी जब सुबह सफाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने तेज धुआं देखा, जिसकी जानकारी तुरंत ही मॉल के मैनेजर और फायर ब्रिगेड दी गई. दमकल की कई गाड़ियां एक साथ पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया. लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से दमकल के कर्मचारी अंदर नहीं जा पा रहे थे, ऐसे में पहले धुआं निकालने के लिए शोरूम के कांच तोड़े गए और उसके बाद पानी अंदर भेजा गया. जहां करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था. 

आग लगने का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मॉल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी थी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि मॉल में आग बुझाने के लिए लगा फायर सिस्टम भी ठीक से काम नहीं कर रहा था, यानि मॉल का फायर सुरक्षा सिस्टम पूरी तरह से खराब साबित हुआ. हालांकि मॉल में आग लगने की वजह की जांच की जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः हूबहू असली टिकट, प्लेन में बैठने ही जा रही थी महिला, खुल गया फर्जी PNR का राज

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news