Advertisement
photoDetails1mpcg

Peepal Leaf Juice: पीपल पत्ते का जूस इन समस्याओं से करेगा मुक्त, जानें बनाने की विधि

Peepal Leaf Juice Benefits For Health: सर्दी-जुकाम से मुक्ति के लिए घर पर पीपल के पत्तों का जूस या काढ़ा बनाया कर पिया जा सकता है. आइये जानें इसकी विधी, लाभ (Peepal Patte Ke Joos Ke Fayde) और उपयोग.

ध्यान दें..!

1/12
ध्यान दें..!

हां दी गई जानकारी सामान्य प्रचलित नुस्खों और उपचारों पर आधारित हैं. Zee MPCG इसे लेकर पुष्टि या दावा नहीं करता है.

सर्दी-जुकाम

2/12
सर्दी-जुकाम

सर्दियों में पीपल के पत्तों का जूस सर्दी-जुकाम नहीं होता. इसके मौजूदा गुण सांस की तकलीफ में भी आराम दिलाती है.

दांत और मसूड़ों

3/12
दांत और मसूड़ों

पीपल का उपयोग टूथपेस्ट में भी होता है. इसके सेवन और इसके दातून से दांत दर्द, मसूड़ों की सूजन में आराम मिलता है.

पेन किलर

4/12
पेन किलर

अंदरूनी चोट और सूजन से राहत पाने के लिए पीपल के पत्तों का जूस पीने के साथ इससे सेकाई की जा सकती है.

इंफेक्शन में आराम

5/12
इंफेक्शन में आराम

पीपल के पेड़ शुद्ध हवा और भरपूर ऑक्सीजन मिलती है. ऐसे में इसका जूस इन्फेशन से आराम दिलाता है. ये कैंसर सेल्स को रोकता है.

डायबिटीज

6/12
डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों को भी इसका सेवन करना चाहिए अससे शुगर कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा ये इंफेक्शन से बचाता है.

फेफड़ों को आराम

7/12
फेफड़ों को आराम

पीपल के पत्ते का जूस फेफड़ों को डिटॉक्स कर उन्हें मजबूत बनाने का काम करता है. इससे सूजन की परेशानी दूर होती है.

पाचन दुरुस्त

8/12
पाचन दुरुस्त

पाचन संबंधी समस्या के लिए पीपल के पत्तों का जूस पीना चाहिए. इससे गैस, अपच, कब्ज, ब्लोटिंग में आराम मिलता है.

खून साफ

9/12
खून साफ

ये जूस डिटॉक्स ड्रिंक का काम करता है. इससे खून की अशुद्धता कम होती है और स्किन प्रॉबलम्स दूर हो जाती है.

कैसे बनाएं जूस

10/12
कैसे बनाएं जूस

4-5 पीपल के पत्ते धो लें और पानी के साथ अच्छी तरह उबालें. अब छानकर यह पानी पी लें. इसे रोजाना करना चाहिए.

क्या होता है इसमें

11/12
क्या होता है इसमें

कैल्शियम, मैग्नीज, कॉपर, आयरन जैसे मिनरल्स और प्रोटीन, फाइबर के साथ पीपल के पत्ते एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल होते हैं.

पीपल के पत्ते का जूस

12/12
पीपल के पत्ते का जूस

सनातन धर्म में महत्व रखने वाले पीपल का स्वास्थ्य के लिए भी काफी उपयोग करता है. आइये जानें इसके पत्ते के जूस के फायदों के बारे में साथ ही जानें इसे बनाने की विधी और इसमें पाए जानें वाले तत्वों के बारे में.