MP में अजीबो-गरीब चोरी! पर्स चुराकर भाग रहा था जेबकतरा, पकड़ाया तो खा गया अंगूठा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2547772

MP में अजीबो-गरीब चोरी! पर्स चुराकर भाग रहा था जेबकतरा, पकड़ाया तो खा गया अंगूठा

MP Crime News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जेबकतरे की अजीबो-गरीब हरकत सामने आई है. जहां एक चोर एक यात्री का पर्स लेकर भाग रहा था. इस दौरान यात्री ने जब उसे दौड़ाकर पकड़ा तो उस वहमी चोर ने यात्री का अंगूठा ही खा गया. आइए जानते हैं पूरा मामला...

MP में अजीबो-गरीब चोरी! पर्स चुराकर भाग रहा था जेबकतरा, पकड़ाया तो खा गया अंगूठा

Gwalior Railway Station: ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आस-पास चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां जेबकतरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे चोरी करके भागते नहीं बल्कि तुरंत दूसरे शिकार की तलाश में लग जाते हैं. वहीं, इन सबके बीच ग्वालियर रेलवे स्टेशन से एक जेबकरते की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. यहां एक खूंखार वहमी चोर ने एक यात्री का अंगूठा ही चबा गया. 

जानिए पूरा मामला

दरअसल, ग्वालियर के मुरार इलाके के रहने वाले राजू बाथम अपने साथी छोटू के साथ डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर आ रहे थे, इस दौरान ट्रेन से उतरते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर शातिर चोर ने राजू की जेब काट कर उसका पर्स चुरा लिया.  राजू बाथम ने दौड़कर उस जेब कतरे चोर को पर्स के साथ रुपये गिनते हुए पकड़ लिया. इस दौरान चोर ने राजू बाथम की पकड़ से बचने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. फिर भी राजू बाथम ने उस पर पकड़ मजबूत करते हुए उसे पीटने की कोशिश की. लेकिन राजू ने जैसे ही अपना हाथ उसके चेहरे के करीब पहुंचाया, वैसे ही उस चोर ने राजू बाथम का अंगूठा अपने मुंह में पकड़ कर काट लिया, देखते ही देखते खूंखार वहमी चोर ने राजू के अंगूठे को चबाकर खा गया.

जानिए क्या बोली जीआरपी

इसके बावजूद भी राजू ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और चोर को  जीआरपी को सौंप दिया, वहीं, पीड़ित यात्री राजू को इलाज के लिए ग्वालियर के शासकीय ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस चोरी के घटनाक्रम पर ग्वालियर जीआरपी थाना के पुलिस के एसआई जमर सिंह का कहना है, "राजू बाथम द्वारा चोरी का आरोप लगाते हुए एक युवक को पकड़ा है, मामले की जांच की जा रही है. क्योंकि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह चोरी का मामला है या फिर इसकी कोई और वजह है." फिलहाल जीआरपी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. 

राजनी बाथम ने लगाया ये आरोप

राजू बाथम ने आरोप लगाया है कि वह अपने साथी छोटू के साथ डबरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर आ रहे थे. इसी दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 1 पर जेबकतरे ने राजू की जेबकाट कर उसका पर्स चुरा लिया. इसके बाद राजू के साथी छोटू ने दौड़ाकर पकड़ा. फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसी दौरान इस खूंखार चोर ने राजू का अंगूठा दांत से काट लिया और उसे चबाकर खा गया. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news