Gwalior Road Accident: ग्वालियर के आंतरी-तिलावली तिराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. घायलों को देर रात ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
Trending Photos
Gwalior Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. आंतरी-तिलावली चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त ट्रॉली में सहारिया आदिवासी समुदाय के लोग सवार थे जो जंगल से औषधीय फसल लेने गए थे और फसल को ट्रॉली में लोड कर अपने गांव कैत थाना घाटीगांव लौट रहे थे. रास्ते में भैंस आ जाने से ड्राइवर स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली पलट गई. घायलों को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपडेट जारी है...