Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने रद्द की 68 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1307793

Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने रद्द की 68 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. रेलवे ने छत्तीसगढ़ में 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेनें 19 से 31 अगस्त तक यानि 13 दिनों तक प्रभावित रहेंगी. ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक करें.

Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने रद्द की 68 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Chhattisgarh train cancel: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. रेलवे ने छत्तीसगढ़ में 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेनें 19 से 31 अगस्त तक यानि 13 दिनों तक प्रभावित रहेंगी. ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक करें. इससे आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

इस कारण रद्द हुई ट्रेन
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 62 ट्रेनों को इसलिए रद्द किया गया क्यों कि बिलासपुर रेल मंडल के हिमगीर स्टेशन में चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉनइंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. यह काम 21-29 अगस्त तक चलेगा. हर दिन रेल की पटरियों से सैकड़ों ट्रेनें गुजरती है. ऐसे में उनकी देखभाल और बेहतर कनेक्टिविटी और अन्य विकास कार्यों के लिए समय-समय पर रेलवे ट्रेनों को कैंसिल करता है. रद्द ट्रेनों की लिस्ट में दुरन्तो एक्सप्रेस, भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेन शामिल हैं.

यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
21 अगस्त से 29 अगस्त तक 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

22, 23, 24 एवं 26 अगस्त को हावड़ा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बीकानेर- पुरी एक्सप्रेस रद्द
मुंबई के लिए चलने वाली 12262 -हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल बीकानेर एक्सप्रेस रद्द  
23, 24, 25 एवं 28 अगस्त को हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द
मुंबई से हावड़ा के लिए चलने वाली 12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा, दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी
20. 25 एवं 27 अगस्त 2022 को हावड़ा से पुणे के लिए चलने वाली 12222 हावड़ा पुणे दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22, 27 एवं 29 अगस्त को पुणे से हावड़ा के लिए चलने वाली 12221 पुणे हावड़ा, दूरन्तो एक्सप्रेस रद्द रहेगी
22, 26 एवं 29 अगस्त को हटिया से पुणे के लिए चलने वाली 2284 पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी
24 अगस्त को 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्स रद्द 
24. 28 एवं 31 अगस्त को पुणे से 24 अगस्त को 20813 पुरी-जयपुर
हटिया के लिए चलने वाली 22 हटिया एक्सप्रेस रद एक्सप्रेस रद्द रहेगी
24 अगस्त को 20814 जयपुर-पुरी 27 25 एवं 28 अगस्त को भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द
25 अगस्त को 20918 पुरी- इंदौर ट्रेन रद्द
24, 27 एवं 31 अगस्त को 12879 हमसफर एक्सप्रेस रद्द
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुनेश्वर एक्सप्रेस रद्द
23 एवं 27 अगस्त को 17007. सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द
26 एवं 30 अगस्त को दरभंगा से 17008 सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द
19 एवं 26 अगस्त को 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द
22 एवं 29 अगस्त को जसीडीह बास्कोडिगामा 17322 एक्सप्रेस रद्द
20 एवं 27 अगस्त को 22822 सांतरागाछी-पुणे एटसप्रेस रद्द
22 एवं 29 अगस्त को 22821 पुणे- 26 अगस्त को एलटीटी सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द
24 एवं 25 अगस्त को पोरबंदर से 12905 पोरबंदर- शालीमार एक्सप्रेस रद
26 एवं 27 अगस्त को 12152 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द

ऑनलाइन चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
इसके अलावा आप ऑनलाइन भी कैंसिल हुई ट्रेन की लिस्ट देख सकते हैं. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. यहां आपको राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें. यहां आप cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट चेक कर पाएंगे.आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि जैसे कई राज्यों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. कई जगह बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति हुई है. ऐसे में ट्रेनों के या तो रूट में बदलाव करना पड़ा है या तो उन्हें कैंसिल करना पड़ा है. वहीं कई बार ट्रैफिक ब्लॉक या किसी ट्रेन दुर्घटना के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.

 

Trending news