Kab Hai Rama Ekadashi: हिंदू धर्म में पूजा पाठ का काफी ज्यादा महत्व होता है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष एकादशी की एकादशी को रमा एकादशी कहते हैं. इस बार ये एकादशी कितनी तारीख को पड़ेगी क्या शुभ मुहूर्त है आइए जानते हैं.
Trending Photos
Rama Ekadashi Vrat 2023: हिंदू धर्म में पूजा पाठ का काफी ज्यादा महत्व होता है. हर माह में एकादशी का व्रत पड़ता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है. इन एकादशी में रमा एकादशी का काफी ज्यादा महत्व है. ये एकादशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन पड़ती है. इस एकादशी का क्या महत्व है, इस बार ये एकादशी कितनी तारीख को पड़ेगी क्या शुभ मुहूर्त है आइए जानते हैं.
कब है एकादशी
हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन ये एकादशी व्रत रखा जाएगा. इस बार पंचांग के अनुसार 8 नवंबर की सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर प्रांरभ होकर 9 नवंबर को सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. इस लिहाज से एकादशी का व्रत 9 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. जबकि पारण का समय 10 नवंबर की सुबह 6 बजकर 39 मिनट से लेकर 8 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इसके बीच में पारण करना काफी ज्यादा शुभ होगा.
पूजा विधि
रमा एकादशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा को पूजा गृह में स्थापित करें. इसके बाद सबसे पहले आप गंगा जल से भगवान विष्णु का अभिषेक करवाएं. इसके बाद विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें, साथ ही साथ भगवान विष्णु को धूप दीप और पुष्प अर्पित करें.
इसके बाद आगे बढ़ते हुए सहस्त्रनाम का पाठ करें और रमा एकादशी व्रत कथा पढ़ें. इस दिन पीले वस्त्र को धारण करना काफी शुभ होता है तो ध्यान रखें की इस दिन पीला वस्त्र ही धारण करें. इस दिन गरीबों को भोजन कराएं और ब्राह्मणों को दान करें.
एकादशी व्रत का लाभ
वेद पुराण के अनुसार जो व्यक्ति रमा एकादशी का व्रत रखता है तो उससे भगवान विष्णु काफी ज्यादा प्रसन्न होते हैं और उस व्यक्ति को बैकुंठ की प्राप्ति होती है. साथ ही साथ इस व्रत को रखने वाले व्यक्ति को सभी तरह के पापों से भी मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा माता लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती हैं और परिवार पर कृपा करती हैं.