Online Fraud: ब‍िना OTP शेयर‍िंग के ही लेडी डॉक्‍टर के खाते से न‍िकल गए 2 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1321162

Online Fraud: ब‍िना OTP शेयर‍िंग के ही लेडी डॉक्‍टर के खाते से न‍िकल गए 2 लाख रुपये

एक लेडी डॉक्‍टर ने न तो कोई ल‍िंक शेयर क‍िया और न ही ओटीपी की शेयर‍िंंग की. इसक बावजूद उनके खाते से एक लाख 95 हजार रुपये न‍िकल गए ज‍िनके एसएमएस उनके पास लगातार आते रहे. ऑनलाइन फ्रॉड के इस अजीबोगरीब केस से लोगों के होश उड़ गए हैं.  

Demo Photo

शैलेंद्र स‍िंह ठाकुर/बिलासपुर: छत्‍तीसगढ़ के ब‍िलासपुर में महिला डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस ठगी में महिला डॉक्‍टर ने तो कोई ल‍िंक शेयर की और न ही ओटीपी, फ‍िर भी उनके बैंक खाते से एक लाख 95 हजार रुपए गायब हो गए. मोबाइल में लगातार आ रहे मैसेज से महिला डाक्टर को ऑनलाइन फ्राड होने का खुलासा हुआ. 

बैंक से संतोषप्रद जवाब नहीं म‍िलने से नाराज 

इस प्रकरण पर महिला डॉक्‍टर ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं ठगी की शिकार महिला बैंक से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से नाराज है.  

पुल‍िस ने शुरू की जांच 

इस संबध में थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि ऑनलाइन की ठगी का अपराध थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है और पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी है. इस मामले में जल्‍द ही कुछ ठोस नतीजा न‍िकलने की उम्‍मीद जताई है. 

ऑनलाइन लोन से भी परेशान हो रहे लोग  

ऑनलाइन फ्रॉड के साथ ही ऑनलाइन लोन की वजह से कई परिवार तबाह हो गए, अब इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल ने ऑनलाइन एप  को लेकर कार्रवाई की है. दरअसल गूगल ने भारत के प्ले स्टोर से लोन देने वाले 2000 से अधिक एप को हटा दिया है. इसके साथ ही शर्तों का उल्लंघन करना और संदिग्ध ऑफलाइन व्यवहार के लिए इन एप के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

हाल ही में कई लोगों ने किया सुसाइड
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में एमपी में अवैध ऑनलाइन एप से लोन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही थी. फिर लोन न चुकाने पर एप के कर्मचारियों द्वार गलत तरीकों का व्यवहार किया जा रहा था. यहां तक की उनको ब्लैकमेल, उनके परिजनों, दोस्तों को मैसेज भी भेजा जा रहा था. जिसके चलते लोन लेने वाले सुसाइड तक कर ले रहे थे.

ईको कार के सायलेंसर हो रहे थे चोरी, पुल‍िस ने पकड़ा तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Trending news