Korba Lok Sabha Election Result 2024 Live: कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत, यहां जानें चुनाव रिजल्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2276600

Korba Lok Sabha Election Result 2024 Live: कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत, यहां जानें चुनाव रिजल्ट

Korba Lok Sabha Election Result: छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत की शानदार जीत हुई है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को हराया है. यहां हम आपको कोरबा लोकसभा सीट का रिजल्ट बता रहे हैं.

 

Korba Lok Sabha Election Result 2024 Live: कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत, यहां जानें चुनाव रिजल्ट

Korba Lok Sabha Election Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी  ज्योत्सना चरण दास महंत ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को 43283 वोटों से हराया है. बता दें कि इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर थी. आइए जानते हैं कोरबा लोकसभा सीट के समीकरण के साथ-साथ चुनावी इतिहास क्या है.

  1. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत आगे चल रही हैं.
  2. BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय को 159933 और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को 164299 वोट मिले हैं.

2019 का रिजल्ट
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत और भारतीय जनता पार्टी के ज्योति नंद दुबे के बीच मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में ज्योत्सना महंत ने जीत हासिल की थी. ज्योत्सना महंत ने ज्योति नंद दुबे को 26,349 हजार वोटों से हराया था. ज्योत्सना महंत को 46 फीसदी वोट मिले थे जबकि ज्योति नंद दुबे को 43 फीसदी वोट मिले थे.

कोरबा लोकसभा सीट पर कितने वोटर्स?
2019 के लोकसभा चुनाव के अनुसार कोरबा लोकसभा सीट पर करीब 13,40,544 लाख मतदाता हैं. इनमें से 6,74,000 लाख पुरुष मतदाता हैं जबकि 6,66,504 महिला मतदाता हैं. 

यह भी पढ़ें: Mahasamund Lok Sabha Election Result 2024 Live: महासमुंद लोकसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

 

राजनीतिक इतिहास
बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट का गठन वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद हुआ था. इससे पहले कोरबा सीट जांजगीर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती थी. कोरबा सीट पर अब तक तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं.
2009- चरण दास महंत (कांग्रेस)        
2014- बंशीलाल महतो (BJP)        
2019- ज्योत्सना महंत (कांग्रेस) 

Trending news