Trains Cancelled List in Chhattisgarh: रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से होकर जानें वाली 20 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि 60 से अधिक ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. यहां देखिए कौन-कौन ट्रेन रहेगी कैंसिल और किसका रहेगा रूट परिवर्तित.
Trending Photos
IRCTC Cancelled Trains in Raipur: यदि आप छत्तीसगढ़ से जानें वाले हैं या वहां से कई जानें वाले हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि रायपुर आरवीएच के बीच दूसरी रेल लाइन (Rail Line) और आधुनिकरण (Modernization) का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते आज रात से रायपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर कई ट्रेन नहीं आएंगी. भारतीय रेलवे द्वारा 60 से ज्यादा ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा 20 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं कई ट्रेनें देरी से रवाना होंगी..
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. जिसके चलते बार-बार ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं और यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिलहाल 04 मई से 10 मई क रायपुर रेल मंडल के रायपुर-रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेल लाइन का काम होना है. जिसके चलते रायपुर से होकर जानें वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा. हालांकि रेलवे द्वारा कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों के समय से चलाने की बात भी कही जा रही है.
ये गाड़ियां रहेंगी कैंसिल
इन गाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तित मार्ग से चलेंगी 65 गाड़ियां
रायपुर-रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेल लाइन के काम के चलते 65 गाड़ियों के रूट को डायवर्ट किया गया है. इसमें कटनी से होकर उत्तर प्रदेश की तरफ जानें वाली गाड़ियां जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी. वहीं अनूपपुर से होकर भोपाल की तरफ जानें वाली गाड़ियों का अस्थायी ठहराव सरोना और उरकुरा में किया जाएगा.
देर से चलेंगी ये गाड़ियां
12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस, 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस, 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-कुर्ला, 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल, 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस, 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस, 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस देरी से चलेंगी.
ये भी पढ़ेंः Rain Alert: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी