Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में जल्द ही जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाएंगे. 3 जनवरी के बाद कभी भी नए अध्यक्षों की लिस्ट जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर जिलों में नाम तय हो चुके हैं. सभी जगह युवाओं को तरजीह दी जाएगी.
Trending Photos
CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की लिस्ट जल्द जारी हो सकती है. कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की लिस्ट 3 जनवरी के बाद कभी भी आ सकती है. जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर जिलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, युवाओं को तरजीह दी जाएगी. कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर तय नाम हो चुके हैं. रायपुर में दीपक मिश्रा, श्रीकुमार मेनन और सुबोध हरितवाल रेस में सबसे आगे हैं. बिलासपुर में आशीष सिंह के अध्यक्ष बनने की संभावना है. बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री रेस में आगे हैं.
भाजपा को चिंता करने की जरूरत नहीं: बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोमवार को डिप्टी सीएम अरुण साव के कांग्रेस में अब तक कार्यकारिणी नहीं चुने जाने के आरोप पर पलटवार किया. बैज ने कहा कि ब्लॉक, जिला से लेकर सभी तक कार्यकारिणी चल रही है. खराब परफॉर्मेंस को बदलना बड़ी चीज नहीं है. हमारी बात कर रहे हैं बीजेपी अपनी सरकार के 1 साल के उपलब्धि बता दे. यह तो अपने मंत्री नहीं बना पाए हैं , क्यों नहीं बना पाए बताए. हमारी पूरी प्रक्रिया फाइनल हो चुकी है, थोड़ा समय लगता है. बीजेपी को चिंता करने की जरूरत नहीं.
कांग्रेस पार्टी में परिवर्तन पर निशाना
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के परिवर्तन की चर्चा विधानसभा चुनाव के बाद सुनते रहे है. पर आज कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन दिशाहीन समाप्ति के कगार पर खड़ी है. छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया है. आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में घर बैठाने वाली है.
कांग्रेस में बागियों का विरोध
इधर, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस में बागियों की घर वापसी का विरोध किया है. जुनेजा ने सीधे तौर से अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा का विरोध करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर बागियों की वापसी का विरोध किया. पत्र में कहा कि हमारी पार्टी ने सदैव हमें एकता का पाठ पढ़ाया और सूत्र में बांधे रखा है, लेकिन कुछ विघ्न संतोषी लोग पैसे के दंभ पर पार्टी को खरीदने का काम करते हैं, ऐसे ही कुछ लोग में आनंद कुकरेजा अजीत कुकरेजा का परिवार है.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड