Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को इस साल नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बस्तर संभाग के आईजी ने बताया कि नक्सलवाद अब सिमट रहा है.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं. जिसका असर भी यहां दिख रहा है. छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित माना जाता है, लेकिन इस साल यहां पर लगातार सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसका असर बस्तर इलाके में दिखा है. बस्तर आईजी का दावा है कि अब माओवाद सिमट रहा है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी कम हो रहा है. उन्होंने बताया कि बस्तर में इस साल (2024) अलग-अलग मुठभेड़ में 197 माओवादी ढेर हुए हैं. जबकि सुरक्षाबलों को बड़ी संख्या में हथियार भी मिले हैं, इसके अलावा अतिनक्सल प्रभावित इलाकों में भी सुरक्षाबलों ने अपने कैंप खोले हैं.
बस्तर में 11 महीने में 98 मुठभेड़
बस्तर संभाग के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर इस साल फोर्स को रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल हुई है. पिछले 11 महीने में बस्तर संभाग में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों और पुलिस की अलग-अलग 98 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें फोर्स ने 197 माओवादियों को ढेर किया है. इतना ही नहीं फोर्स को इन मुठभेड़ों में 230 से अधिक हथियार बरामद करने में भी सफलता हासिल हुई है. साल 2024 फोर्स के लिए सफलता वाला साल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बार-बार नहीं जाएगी बिजली, इस खास सूट की मदद से ठीक हो जाएगी करंट वाली चालू लाइन
इस वजह से नक्सलियों के खिलाफ मिली सफलता
बस्तर आईजी ने बताया कि सफलता के लिहाज से यह साल इसलिए भी अहम रहा है क्योंकि फोर्स को अधिकतर बड़ी कामयाबी उस इलाके में मिली है जहां माओवादियों की तूती पिछले 4 दशक से बोला करती थी. खासतौर पर माओवादियों की अघोषित राजधानी अबूझमाड़, उत्तर बस्तर और पश्चिम बस्तर में माओवादी संगठन को फोर्स ने तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. बस्तर आईजी की माने तो एंटी एक्सल ऑपरेशन में फोर्स ने दंडकारण स्पेशल जोनल कमेटी, डीवीसीएम, एरिया कमेटी स्तर के बड़े माओवादियों को मार गिराया है. इस साल मारे गए माओवादियों पर 10 करोड़ रुपए से अधिक का इनाम था. ऐसे में सुरक्षाबलों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
750 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुरक्षाबलों की तरफ से चलाए जा रहे अभियानों की वजह से ही माओवादियों के निचले कैडर पर भी दबाव बढ़ा है, यही कारण है कि अब तक इस साल 750 माओवादियों ने सरेंडर किया है, जबकि फोर्स ने एंटी एक्सल ऑपरेशन के दौरान 765 माओवादियों को गिरफ्तार भी किया है. जिससे नक्सली यहां पर अब पूरी तरह से कमजोर दिख रहे है. हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने सबसे बड़ा एनकाउंटर किया था, जिसमें 36 नक्सलियों को मार गिराया गया था, जिन पर लाखों रुपए का इनाम था. बस्तर संभाग के आईजी का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसी की वजह से नक्सलवाद धीरे-धीरे यहां सिमटता जा रहा है, जबकि नक्सली भी मुख्यधारा में लौटने लगे हैं.
ये भी पढे़ंः डबल मर्डर से दहला रायपुर, चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज आया सामने
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!