भोपाल के 45 इलाकों के लोगों को उठानी पड़ेगी परेशानी! आज इतने घंटे रहेगी बत्ती गुल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2512029

भोपाल के 45 इलाकों के लोगों को उठानी पड़ेगी परेशानी! आज इतने घंटे रहेगी बत्ती गुल

​Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है. बुधवार को शहर के 45 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी.

भोपाल के 45 इलाकों के लोगों को उठानी पड़ेगी परेशानी! आज इतने घंटे रहेगी बत्ती गुल

 Bhopal News: आज भोपाल के 45 से ज्यादा इलाकों में 6 घंटे बिजली गुल रहेगी. बिजली कंपनी मेंटेनेंस के काम के लिए बिजली सप्लाई बंद रखेगी. बीडीए कॉलोनी, सी-डी सेक्टर, सिल्वर स्टेट जैसे इलाकों में सुबह 6 से 7 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. वहीं, विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर और आसपास के इलाके सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेंगे. इसके अलावा कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, सुरैया नगर समेत अन्य इलाकों में भी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: रातों-रात सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे, खरीदने से पहले जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
भोपाल के जिन इलाकों में आज बिजली कटौती की जाएगी उनमें बीडीए कॉलोनी, सी-डी सेक्टर, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, एलआईजी, एमआईजी-एचआईजी कॉलोनी, विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत , प्रियदर्शनी नगर, पंचशील नगर, पुल बोगदा, नीम रोड, अमरनाथ कॉलोनी, अटलांटिस कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेस 1-2, सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका, निकुंज हाइट, शंकराचार्य सैफरॉन पैलेस, राजीव नगर, लालघाटी, झंडा चौक, खानूगांव, प्रेम कुटी, बड़वई, जैन कॉलोनी, कमला नगर, गैस राहत कॉलोनी, ग्रीन पार्क और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले विजयपुर विधानसभा संवेदनशील घोषित, सभी केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग

इन इलाकों में 6 घंटे रहेगी बत्ती गुल
सुबह 6 से 7 बजे तक बीडीए कॉलोनी, सी-डी सेक्टर, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, एलआईजी, एमआईजी-एचआईजी कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र. सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर एवं आसपास के क्षेत्र। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास के इलाके. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रियदर्शनी नगर, पंचशील नगर, पुल बोगदा, नीम रोड, अमरनाथ कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अटलांटिस कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेस 1-2, सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका, निकुंज हाइट, शंकराचार्य सैफरॉन पैलेस, राजीव नगर, लालघाटी, झंडा चौक, खानूगांव, प्रेम कुटी, बड़वई, जैन कॉलोनी, कमला नगर, गैस राहत कॉलोनी, ग्रीन पार्क एवं आसपास के इलाके.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news