Madhya Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे बयान पर देशभर में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस उनके बयान के लिए हमलावर तो वहीं कई लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनके समर्थन में बयान दिया.
Trending Photos
MP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे का बयान समर्थन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया. उन्होंने कहा कि एकता का भाव सभी में होना ही चाहिए. इसमें कोई गलत बात नहीं है. इसके अलावा आरिफ मोहम्मद ने मदरसा दारुल उलूम देवबंद के मुसलमानों के लिए अंगदान को अवैध बताने वाले फतवे से जुड़े सवाल पर कहा कि मुझे इन पर विश्वास नहीं है. इन पर कुछ नहीं कहना चाहता. राज्यपाल रविवार को भोपाल में दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति राष्ट्रीय व्याख्यान माला में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए थे. अपडेट जारी है...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!