MP Chunav Result 2023: एमपी में हो गया बड़ा खेला, फग्गन सिंह कुलस्ते हारे, जानें बाकी के केंद्रीय मंत्रियों का हाल
Advertisement

MP Chunav Result 2023: एमपी में हो गया बड़ा खेला, फग्गन सिंह कुलस्ते हारे, जानें बाकी के केंद्रीय मंत्रियों का हाल

MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इस बार भी बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की.  यहां हम आपको मध्यप्रदेश के केंद्रीय मंत्री और सांसदों के परिणाम के बारे में बता रहे हैं. 

MP Chunav Result 2023: एमपी में हो गया बड़ा खेला, फग्गन सिंह कुलस्ते हारे, जानें बाकी के केंद्रीय मंत्रियों का हाल

MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इस बार भी बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की. बता दें कि इस बार एमपी में बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा.  3 केंद्रीय मंत्रियों में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया. इसके अलावा सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक को भी टिकट दिया. पार्टी ने एमपी की इंदौर-1 से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. बता दें कि इनमें से अधिकांश नेता अपनी लोकसभा सीट पर कई बार से जीत दर्ज करते आ रहे हैं.

जानें कौन जीता कौन हारा? 

नाम    सीट    हार-जीत       
नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी विधानसभा सीट    जीत
प्रह्लाद पटेल    नरसिंहपुर सीट जीत
फग्गन सिंह कुलस्ते   निवास सीट       हार
रीती पाठक  सीधी सीट       जीत
राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम सीट जीत
उदय प्रताप सिंह  गाडरवारा सीट  जीत
गणेश सिंह        सतना  सीट   हार
कैलाश विजयवर्गीय    एमपी की इंदौर-1 जीत

 

Trending news