MP Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार आखिरी दौर में हैं, लेकिन प्रचार के पहले तक सियासी उठापठक का दौर जारी है.
Trending Photos
MP Chunav: मध्य प्रदेश विधानसभआ चुनाव में प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है तो सियासी दांवपेंच का भी आखिरी दौर चल रहा है. बुंदेलखंड अंचल की बड़ामलहरा सीट पर कांग्रेस ने आखिरी वक्त में बड़ा दांव खेला है. बड़ामलहरा में बसपा के प्रत्याशी ने आखिरी वक्त में कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को समर्थन कर दिया है, जबकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ले ली है. जिससे यहां के समीकरण एक दम से बदल गए हैं.
बसपा का कांग्रेस को समर्थन
दरअसल, बड़ामलहरा में कांग्रेस ने रामसिया भारती को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने वर्तमान विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बसपा की तरफ से यहां से लखन अहिरवार मैदान में थे. लेकिन लखन अहिरवार ने चुनाव के आखिरी दौर में अपना मन बदल लिया और कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को न केवल समर्थन दे दिया बल्कि वह खुद भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ऐसे में इस सीट पर अब समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः MP के 'नोएडा' में योगी, क्या यहां का मिथक भी तोड़ेंगे UP के CM
बड़ामलहरा में मुकाबला दिलचस्प
बता दें कि अब तक बड़ामलहरा में मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा था. लेकिन बसपा के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद मुकाबला एक दम से सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच होता नजर आ रहा है. वहीं बसपा चुनाव से पहले ही एक सीट पर हार गई. क्योंकि प्रत्याशी ही पीछे हट गया. 2020 के उपचुनाव में बसपा ने बड़ामलहरा में अहम रोल निभाया था. बीएसपी ने यहां 20 हजार से ज्यादा वोट निकाली थी. जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला था. लेकिन अब मुकाबला कांटे का होता नजर आ रहा है. बता दें कि बड़ामलहरा से सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी चुनाव जीतती रही हैं, ऐसे में यहां बीजेपी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.
2018 में ऐसा रहा था समीकरण
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से प्रद्युम्न सिंह लोधी ने जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में वह बीजेपी में चले गए थे और उपचुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर जीते थे. ऐसे में भाजपा ने एक बार फिर उन पर दांव लगाया है. जबकि कांग्रेस ने फिर से रामसिया भारती को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ेंः कमलनाथ एक और बड़ा दांव, बड़े वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर