महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया Lockdown, 3 जून से शर्तों के साथ मिलेंगी ये रियायतें
Advertisement
trendingNow1689098

महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया Lockdown, 3 जून से शर्तों के साथ मिलेंगी ये रियायतें

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है.

महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया Lockdown, 3 जून से शर्तों के साथ मिलेंगी ये रियायतें

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है. इसे मिशन बिगन अगेन (Mission Begin Again) का नाम दिया गया है. इस बार अनलॉक 1.0 में कुछ शर्तों के साथ कई जगहों पर छूट दी जा रही है. पहले फेस की शुरुआत 3 जून से की जाएगी. हालांकि कंटेनमेंट जोन में सख्ती से लॉकडाउन जारी रहेगा, केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की अनुमति होगी. पूरे राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा. 

अनलॉक 1 में मिलेंगी ये रियायतें: 
-लोग जॉगिंग, साइकिलिंग, रनिंग कर सकेंगे. इसके लिए सरकारी जगह जैसे ग्राउंड, गार्डन, बीच में जाने की अनुमति होगी. 
-प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, पेस्ट कंट्रोल की अनुमति है. 
-गैरेज खोलने की अनुमति दी गई है. 
-सरकारी संस्थाएं 15 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम कर सकेंगी 

दूसरे फेस की शुरुआत 5 जून से होगी.  
-मार्किट एरिया, दुकानों को ऑड-ईवन डे में खोलने की अनुमति.  
-सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखना होगा, अगर इसका पालन नहीं हुआ तो मार्किट को बंद किया जा सकता है. 
-टैक्सी, रिक्शा, कैब को सीमित प्रवासियों के साथ जाने की अनुमति दी जाएगी.  

तीसरे फेस की शुरुआत 8 जून से की जाएगी 
-निजी आफिस 10 फीसदी कर्मचारियों के साथ चल सकती हैं. 
-जिले के भीतर ही 50 फीसदी प्रवासियों के साथ बस चलाने की अनुमति
-एक जिले से दूसरे जिले में बस नहीं चलेगी

ये सेवाएं बंद रहेंगी: 
-मॉल को खोलने की अनुमति नहीं है. 
- स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं, मेट्रो, अंतराष्ट्रीय प्रवास, पैसेंजर ट्रेन, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल नहीं खुलेंगे.
- धार्मिक संस्थाएं बंद रहेंगी. 
- स्कूल-कालेज बंद रहेगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news