UP Nikay Chunav Live Updates: यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है. 2.40 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज वोट डालेंगे. यूपी निकाय चुनाव का हर अपडेट यहां जानिए.
Trending Photos
UP Nagar Nikay Chunav Voting Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज (4 मई को) कड़ी सुरक्षा के बीच शहरी निकाय चुनाव (Municipal Election) के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. राज्य चुनाव आयोग (SIC) के मुताबिक, 37 जिलों के वोटर पहले फेस में 7,593 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे, जिनमें 10 मेयर और 820 चेयरमैन शामिल हैं. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी. दो फेस में होने वाले इलेक्शन आगामी लोकसभा इलेक्शन से पहले पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा होंगे. अफसरों ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग में 2.40 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस बार सभी पदों पर पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ा जा रहा है. पहले फेस में 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों और 2,740 नगर पालिका परिषद सदस्यों के पदों के लिए वोटिंग हो रही है.
जान लें कि पहले चरण के 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों के भाग्य का भी फैसला होगा. पहले चरण में कुल 44,232 कैंडिडेट मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि 10 पार्षदों समेत 85 प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज और वाराणसी में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है. वहीं, दोनों चरणों की काउंटिंग 13 मई को होगी.