Updates and Breaking News: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मतदान के दौरान VVPAT पर्ची दिखाने की प्रक्रिया को संदिग्ध बताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए..
Trending Photos
Breaking News 16th April 2024: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गुजरात भुज से पकड़ा है. आरोपियों की पहचान विकी गुप्ता और सागर पाल के रूप में हुई है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शर्ट में नजर आ रहे आरोपी का नाम सागर है पाल है, जबकि टी-शर्ट पहने आरोपी का नाम विकी गुप्ता बताया जा रहा है. मुंबई में रविवार को सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट को निशाना बनाते हुए गोलियां दागी गई थीं.
लोकसभा चुनावों में VVPAT और EVM को लेकर सियासी बहस पहले ही गर्म है. लेकिन, इसी बीच इस बीच VVPAT और EVM को लेकर एक बहस सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है. आज (16 अप्रैल) इसी को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी. मतदान के दौरान VVPAT पर्ची दिखाने की प्रक्रिया को संदिग्ध बताने वाली याचिका पर सुनवाई होगी. एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने ये याचिका दायर की है. मांग की गई है कि वोटर को इस बात की पुष्टि कराई जाए कि उसका वोट दर्ज हो गया है. मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक मौजूदा समय में VVPAT मशीन पर मतदाता ये तो देख सकता है कि उसने जिस उम्मीदवार को वोट देने के लिए बटन दबाया था, उसका वोट उसी को गया है. लेकिन, ये वोट रिकॉर्ड हुआ है या नहीं, इसकी व्यवस्था नहीं है. चुनाव आयोग ने याचिका का विरोध करते हुए इस मांग को अव्यवहारिक बताया है. इसके अलावा चुनावों में VVPAT पर्चियों की पूरी गिनती की मांग वाली याचिका पर भी सुनवाई होगी. फिलहाल VVPAT पेपर पर्चियों को केवल 5 चुनी हुई मशीनों से EVM से मिलान किया जाता है.
Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...