Live Breaking News: मणिपुर में ठप हुआ इंटरनेट, कल जारी होगी आगे की एडवाजरी
Advertisement
trendingNow11730370

Live Breaking News: मणिपुर में ठप हुआ इंटरनेट, कल जारी होगी आगे की एडवाजरी

Breaking News Latest Update of 9 June: देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Live Breaking News: मणिपुर में ठप हुआ इंटरनेट, कल जारी होगी आगे की एडवाजरी
LIVE Blog
09 June 2023
20:56 PM

Oval में आउट होने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए Virat Kohli

19:25 PM

WTC Final देखने पहुंचे शशि थरूर

18:25 PM

मणिपुर में ठप हुआ इंटरनेट

दंगे की आग में जल रहे मणिपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इसके आगे की एडवाइजरी कल जारी की जाएगी.

18:21 PM

हापुड़ के एक मंदिर में मुस्लिम युवक ने पढ़ी नमाज, राज्य साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने का कोशिश

16:58 PM

मणिपुर दंगों पर विशेष जांच दल का गठन

DIG रैंक के अधिकारी की देखरेख में मणिपुर दंगों की जांच की जाएगी.

16:54 PM

रेसलर्स के धरने में शामिल होने वाली दो महिला पहलवान Brij Bhushan के घर पहुंचीं

16:05 PM

आला अधिकारियों संग अमित शाह की बैठक

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में अमरनाथ यात्रा सुरक्षा से संबंधित अहम बैठक शुरू हो गई है. बैठक में जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल गृह मंत्रालय के आला अधिकारी और सेना के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

16:02 PM

भारत के जीतने की कितनी संभावना जताई जा रही है?

15:23 PM

धनबाद में दर्दनाक हादसा, खुली खदान का हिस्सा ढहा

धनबाद में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की खुली खदान का एक हिस्सा ढह गया. एक शव बरामद कर लिया गया है.

(इनपुट: एजेंसी)

15:11 PM

अचानक बृजभूषण सिंह के घर पहुंचीं 2 महिला पहलवान

बृजभूषण शरण सिंह के घर पर पहुंचीं 2 महिला पहलवान. हालांकि, यह साफ नहीं हुआ कि वह दोनों महिला पहलवान कौन थीं!

13:05 PM

हापुड़: चंडी मंदिर में युवक ने पढ़ी नमाज

यूपी के हापुड़ में चंडी मंदिर में युवक ने नमाज पढ़ी है. सीसीटीवी में ये घटना रिकॉर्ड हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है. आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

12:53 PM

बिकना शुरू हुआ Pakistan, अमेरिका में लगी बोली, मचा बवाल

12:52 PM

Canada में भारतीय छात्रों का प्रदर्शन, PM ट्रूडो ने दिया बड़ा बयान

12:44 PM

Religious Conversion: सावधान ! देश भर में धर्मांतरण का बड़ा खेल, हिन्दू युवकों को बनाया जा मुसलमान

12:43 PM

UP विधानसभा के सामने परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

यूपी विधानसभा के सामने उन्नाव से आए एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की है. पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया है. ये परिवार नाबालिग बेटी की हत्या से नाराज है.

12:30 PM

 BREAKING NEWS: ED की बड़ी कार्रवाई, M3M के प्रमोटर रूप बंसल को किया गिरफ्तार

12:15 PM

Kolhapur Violence:औरंगजेब विवाद पर BJP नेता नितेश राणे का बयान, ओवैसी पर साधा निशाना

12:05 PM

Odisha Coromandel Express Accident: बालासोर रेल हादसे के बाद दहशत में Bahanaga High School के बच्चे

11:58 AM

Bageshwar Baba: धर्मांतरण के खिलाफ बागेश्वर बाबा का ऐलान- हिंदू धर्म पर लिखेंगे किताब

11:40 AM

Rahul Gandhi की मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर BJP सांसदों की चिट्ठी, लगाए नफरत फैलाने के आरोप

11:35 AM

BREAKING: Vistara एयरलाइंस से शख्स गिरफ्तार, फोन पर बम की बात कर रहा था आरोपी

11:30 AM

Asaduddin Owaisi On BJP: Love Jihad को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

11:20 AM

Bengal Conversion: OBC Aayog के प्रमुख Hansraj Ahir का बड़ा दावा, 'बंगाल में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण'

11:11 AM

असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.7 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तेजपुर के पास था और इससे किसी तरह की नुकसान नहीं हुआ है.

10:38 AM

M3M के प्रमोटर रूप बंसल को किया गिरफ्तार

ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए M3M के प्रमोटर रूप बंसल को गिरफ्तार किया. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बंसल को गिरफ्तार किया गया है.

10:20 AM

Religious Conversion: धर्मांतरण का खेल.जानिए कैसे हिन्दू बच्चों को बनाते थे मुसलमान? पूरी कहानी

10:18 AM

Jammu-Kashmir की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, सुबह 10:30 बजे गृह सचिव की अध्यक्षता में होगी

10:16 AM

Delhi BJP Meeting: शाम 4 बजे दिल्ली बीजेपी की अहम बैठक, JP Nadda करेंगे अध्यक्षता

10:13 AM

Bageshwar Baba: धर्मांतरण के खिलाफ बागेश्वर बाबा का ऐलान- हिंदू धर्म पर लिखेंगे किताब

10:10 AM

पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हो रहा धर्मांतरण

OBC आयोग के चीफ हंसराज अहीर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है. पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का लाभ मुस्लिमों को ज्यादा मिल रहा है. बंगाल में ओबीसी में शामिल 179 जातियों में से 118 मुस्लिम हैं.

09:55 AM

BREAKING: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में फायरिंग, जमकर पत्थरबाजी,1 शख्स घायल

09:45 AM

TOP 100: सुबह की 100 बड़ी खबरें सुपरफास्ट अंदाज में 

09:25 AM

Delhi BJP को आज मिलेगा नया दफ्तर, जेपी नड्डा करेंगे शिलान्यास

09:08 AM

दिल्ली: नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी आग

दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई है. मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद हैं. सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया.

08:29 AM

Asaduddin Owaisi On Love Jihad: देश में लव जिहाद पर ओवैसी का बड़ा बयान,'गोडसे-आप्टे की औलाद कौन?'

08:25 AM

Mumbai के Zaveri Bazar इलाके की 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 80 फीसदी हिस्सा जलकर खांक

08:00 AM

Kolhapur से Asaduddin Owaisi का बीजेपी पर हमला, बोले, 'मुसलमानों को बदनाम करने की साज़िश'

07:55 AM

Madhya Pradesh Sarkar का बड़ा फैसला, CM Shivraj ने दिए जांच के निर्देश

07:16 AM

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में फायरिंग

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में फायरिंग हुई है. यहां पत्थरबाजी भी हुई. 1 शख्स घायल हो गया है.

06:50 AM

पहला नरसंहार Nehru के कार्यकाल में हुआ, Rahul Gandhi पर BJP का बड़ा हमला

06:35 AM

Online जिहाद पर वबाल, देश के बचपन पर सवाल Owaisi के नेता का गजब ज्ञान

06:18 AM

Jammu Kashmir Hijab Controversy: Vishwa Bharati Mahila College में जमकर विवाद, सियासत में भूचाल

06:17 AM

देश में लव जिहाद होने से ओवैसी ने किया इनकार

ओवैसी ने देश में लव जिहाद होने से इनकार किया. ओवैसी ने कहा कि लव के साथ जिहाद को जोड़ना गलत है. उन्होंने फडणवीस के औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर भी जताई आपत्ति. ओवैसी ने पूछा कि गोडसे-आप्टे की औलाद कौन?

06:15 AM

संजीव जीवा हत्याकांड में बड़ा एक्शन

लखनऊ के गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड में बड़ा एक्शन हुआ है. कोर्ट की सुरक्षा में तैनात 6 पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए हैं. आरोपी विजय यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

06:13 AM

सऊदी प्रिंस और PM मोदी की वार्ता

पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से टेलीफोन पर बात की. द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर बात हुई.

06:10 AM

मुंबई की 5 मंजिला इमारत में लगी आग

मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में एक 5 मंजिला इमारत में आग लग गई है. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में इमारत का 80 फीसदी हिस्सा जलकर खाक हो गया. बिल्डिंग में आग लगने के बाद डर के मारे आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए. आग बुझाने में 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाया गया. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है हालांकि अभी तक पूरी तरह आग नहीं बुझ पाई है. बिल्डिंग में आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अबतक सामने नहीं आ सकी है.

Trending news