Accident Video: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' ये कहावत एक बार फिर सच साबित हुई राजस्थान के नागौर में एक तेज रफ्तार एसयूवी बेकाबू होकर एक दीवार से टकराती है. भयानक टक्कर के बाद कार हवा में करीब 8 बार उछलती है. लेकिन उसमें सवार किसी शख्स को खरोच तक नहीं आती.
Trending Photos
SUV accident video: तेज रफ्तार की आदत...मौत को दावत. ये बात अगर कोई ध्यान में रख ले तो चाहे कोई हादसा भले न रोका जा सके लेकिन उस एक्सीडेंट में किसी की जान जरूर बच सकती है. धीरे चलिए कोई घर पर आपका इंतजार कर रहा है. ऐसी बातें देश भर की ट्रैफिक पुलिस आए दिन बताती हैं. इसके बावजूद बहुत से लोगों के कान में जूं नहीं रेगती, वो असावधनी से गाड़ी चलाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया राजस्थान के नागौर में जहां एक एसयूवी किसी फिल्म के सीन की तरह हादसे का शिकार हुई लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए.
शॉकिंग वीडियो-
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' ये कहावत एक बार फिर सच साबित हुई राजस्थान के नागौर में एक तेज रफ्तार एसयूवी बेकाबू होकर एक दीवार से टकराती है. भयानक टक्कर के बाद कार हवा में करीब 8 बार उछलती है. लेकिन उसमें सवार किसी शख्स को खरोच तक नहीं आती. यह पूरा वाकया एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और उसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' ... SUV एक्सीडेंट. वायरल न्यूज़. pic.twitter.com/ambEIL51qr
— Shwetank Ratnamber (@swwetanksr) December 21, 2024
राजस्थान के नागौर में शुक्रवार को एक हाईवे पर एक कार के आठ बार पलटने के बावजूद पांचों सवार चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें एसयूवी फुल स्पीड में भागती दिख रही है. कार ड्राइवर जैसे ही गाड़ी मोड़ने की कोशिश करता है, उसका कंट्रोल खत्म छूट जाता है और चंद पलों में, गाड़ी कम से कम आठ बार पलटते हुए एक कार के शोरूम के सामने उलट कर गिर जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार, मेन गेट से टकराई और दरवाजा टूट गया. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
कोई चाय पिला दो...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी सवार लोगों की किस्मत अच्छी थी कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई. प्रशासन के मुताबिक गाड़ी पलटने के दौरान ड्राइवर अचानक बाहर कूद गया. गाड़ी रुकने के बाद बाकी चार यात्री बाहर निकले. इस हादसे के बाद एक मजेदार वाकया ये सामने आया कि कार सवार लोग शोरूम के अंदर गए और बोले- ऊपरवाले ने बचा लिया, हमें चाय पिला दो.