Live Breaking News: ED ऑफिस से बाहर निकलीं TMC सांसद नुसरत जहां, इस मामले में हुआ सवाल-जवाब
Advertisement

Live Breaking News: ED ऑफिस से बाहर निकलीं TMC सांसद नुसरत जहां, इस मामले में हुआ सवाल-जवाब

Breaking News 12 September: देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Live Breaking News: ED ऑफिस से बाहर निकलीं TMC सांसद नुसरत जहां, इस मामले में हुआ सवाल-जवाब
LIVE Blog

Breaking News Live Update: मध्य प्रदेश चुनाव (MP Election) को लेकर दिल्ली में जेपी नड्डा (JP Nadda) के घर बैठक हुई. अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को होगी. 14 सितंबर से प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे रहेंगे. वहीं, आतंकवाद के खिलाफ सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने सख्ती दिखाई. पाकिस्तान का बिना नाम लिए भारत के साथ साझा बयान जारी किया. किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद बर्दाश्त नहीं है. वहीं, मूसलाधार बारिश की वजह से यूपी में 19 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ सहित 22 जिलों में 14 सितंबर तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट है. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.

12 September 2023
17:52 PM

शहबाज शरीफ ने किया कंफर्म, इस तारीख को नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटेंगे

नवाज शरीफ का वनवास खत्म होने वाला है और वे जल्द ही पाकिस्तान लौटेंगे. शहबाज शरीफ का कार्यकाल खत्म होने के बाद पाकिस्तान में इन दिनों कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार चल रही है. लंदन में इलाज करा रहे नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे. उनके छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

16:20 PM

ED ऑफिस से बाहर निकलीं TMC सांसद नुसरत जहां

नुसरत जहां से ED पूछताछ कर रही थी. कोलकाता के ED दफ्तर में नुसरत से धोखाधड़ी मामले में सवाल-जवाब किया है. ईडी ने नुसरत जहां को समन भेजकर एक संदिग्ध कॉर्पोरेट कंपनी की डायरेक्टर के रूप में उनके पिछले जुड़ाव पर पूछताछ के लिए तलब किया था.

16:18 PM

आखिरकार कनाडा रवाना हुए जस्टिन ट्रुडो

विमान में खराबी के चलते 36 घंटे की देरी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार दोपहर को कनाडा रवाना हो गए. जस्टिन ट्रूडो 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में हुई G-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आए थे. उन्हें रविवार को कनाडा के लिए रवाना होना था. लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद उन्हें रुकना पड़ा.

14:30 PM

Libya Daniel Storm Breaking News: लीबिया में तूफान, 2000 की मौत 5000 लोग लापता

14:00 PM

लालू को ज़मीन के बदले नौकरी मामले में बड़ा झटका

13:45 PM

New Parliament Update: गणेश चतुर्थी पर नए संसद भवन में पहली बैठक

13:15 PM

एशिया कप तो झांकी है...वर्ल्ड कप अभी बाकी है

13:00 PM

हिरासत में लिया गया मोनू मानेसर

मोनू मानेसर के खिलाफ एक्शन हुआ है. हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया है. नूंह हिंसा के बाद आरोपी के रूप में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था.

12:40 PM

उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत

उत्तराखंड के मदरसों में संस्कृत पढ़ाई जाएगी. वक्फ बोर्ड ने जानकारी दी है कि NCERT का सिलेबस लागू होगा. संस्कृत पढ़ाने के लिए भी शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

12:33 PM

डीजल वाहनों पर लगेगा 10% प्रदूषण टैक्स

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रस्ताव रखा है कि डीजल वाहनों पर 10% प्रदूषण टैक्स लगेगा.

12:22 PM

PM Modi को देख किया Aww..., अचानक आग की तरह फैला वीडियो !

12:00 PM

तानाशाह पहुंचा रूस..हथियारों को लेकर होगी डील ?

11:53 AM

I.N.D.I.A. पर रविशंकर का पलटवार

विपक्षी गठबंधन पर रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. का एजेंडा सनातन का अपमान है. वे मच्छर-मक्खी से सनातन की तुलना करते हैं. सोनिया और अखिलेश खामोश हैं. I.N.D.I.A. वालों की सोच ही खराब है.

11:38 AM

मूसलाधार बारिश, 'सिस्टम' लाचार अगले 72 घंटे भारी

11:10 AM

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड केस पर अपडेट

उत्तर प्रदेश के चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषी संतोष राय ने SC से अपनी याचिका वापस ली. संतोष राय ने इस केस के बाकी दोषियों अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई का हवाला देते हुए कोर्ट से अपने बारे में भी ऐसा ही निर्देश देने की मांग की थी. SC ने संतोष राय से कहा कि वो सजा में छूट के लिए पहले यूपी सरकार के पास याचिका दायर करें.

10:45 AM

PoK पर मोदी सरकार का एजेंडा साफ ! VK Singh ने किया बड़ा ऐलान

10:25 AM

TMC सांसद नुसरत जहां से ED की पूछताछ

TMC सांसद नुसरत जहां की मुश्किल बढ़ गई है. आज ED नसरत से पूछताछ करेगी. फ्लैट ब्रिकी घोटाला मामले में आज नुसरत से सवाल-जवाब होंगे.

10:10 AM

Libya Storm Breaking: लीबिया में विनाशकारी तूफ़ान डेनियल से भारी तबाही

10:00 AM

Kim Jong Un-Vladimir Putin Deal: रूस में स्पेशल ट्रेन से क्यों पहुंचे किम?

09:45 AM

Congress के मंत्री को Gajendra Singh Shekhawat ने दे डाली धमकी

09:30 AM

India VS Sri Lanka Asia Cup 2023: आज भारत-श्रीलंका के बीच महामुकाबला

09:11 AM

PoK पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि PoK खुद भारत में मिलेगा. थोड़ा इंतजार कीजिए.

09:00 AM
08:45 AM

पाकिस्तान को मैच में हराने के बाद जम्मू-कश्मीर में फूटे पटाखे, लहराया तिरंगा; खुशी से जमकर नाचे भारतीय फैंस

08:32 AM

रामबन में लैंडस्लाइड

जम्मू-कश्मीर के रामबन में लैंडस्लाइड की घटना हो गई है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.

08:10 AM

भारत में दिवाली, जमकर हुई आतिशबाजी...मौका था पाकिस्तान की हार

07:50 AM

PM मोदी से मीटिंग के बाद Mohammed Bin Salman ने दिया बड़ा बयान

07:28 AM

किम जोंग उन रूस पहुंचे

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस पहुंच गए हैं. वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे.

07:01 AM

PM मोदी से मीटिंग के बाद Mohammed Bin Salman ने दिया बड़ा बयान

06:30 AM

आंध्रप्रदेश में 'बदले की राजनीति' की ट्रेलर!

06:10 AM

LIVE TV

06:05 AM

पाकिस्तान को सऊदी का झटका

आतंकवाद के खिलाफ सऊदी अरब सख्त है. बिना पाकिस्तान का नाम लिए भारत के साथ जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया. किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद बर्दाश्त नहीं है.

06:03 AM

तूफान डैनियल का कहर

लीबिया में तूफान डैनियल का कहर है. पूर्वी तटीय शहर डर्ना में भारी तबाही हो गई. 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हजारों लोग लापता है. पूर्वी लीबिया में 3 दिन के शोक की घोषणा होगी.

06:01 AM

आज अपने वतन रवाना हो सकते हैं ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज वतन रवाना हो सकते हैं. प्लेन में खराबी के चलते दिल्ली में ही रुके हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, कनाडा से दूसरा प्लेन भारत आ रहा है.

05:57 AM

भारी बारिश का अलर्ट

आज मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यही नहीं असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भी आज तेज बारिश हो सकती है. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सोमवार को हुई बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए. लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर में तेज बारिश के बाद सड़कें नदियां बन गईं. बाराबंकी में तो हालात संभालने के लिए NDRF की टीम को मोर्चा संभालना पड़ा. कुल 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

Trending news