Breaking News of 12th March 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Breaking News: गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को देशभर में लागू कर दिया है. CAA के तहत 3 पड़ोसी देशों- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी, जो पड़ोसी देशों से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए थे. हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई और पारसी समुदाय के लोग जिन्होंने प्रताड़ना की वजह भारत में शरण ली है, उनके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है. केंद्र सरकार ने CAA के लिए इस वेब पोर्टल अलग से बनाया है, जिसे भी भारत की नागरिकता चाहिए होगी उसे पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. CAA नोटिफाई होने के बाद वेब पोर्टल लाइव हो गया है.. पोर्टल का नाम indiancitizenshiponline.nic.in है, जिस पर आवेदन किया जा सकता है.
चुनावी बॉन्ड मामले में SBI को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने बैंक की दलीलें खारिज करते हुए 12 मार्च यानी आज तक पूरी डिटेल देने का आदेश दिया है. इससे पहले एसबीआई ने याचिक दाखिल कर राजनीतिक दलों की ओर से भुनाए गए चुनावी बॉन्ड के डिटेल की जानकारी देने की समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाए जाने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान SBI को आदेश दिया कि वो कल यानि कि 12 मार्च, 2024 तक सर्वोच्च अदालत को पूरे आंकड़े उपलब्ध कराए. सीजेआई ने कहा कि चुनाव आयोग 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर सभी आंकड़ों को प्रकाशित करे. हम अभी एसबीआई पर अवमानना की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं पर अब पालन नहीं किया तो अवमानना का मुकदमा चलाएंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...