Breaking News 4 November 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 4 नवंबर 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वह चाईबासा और गढ़वा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब 11 बजे बिहार के गया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और गढ़वा में एक रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से गढ़वा जाएंगे. उन्होंने बताया कि गढ़वा में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रांची आएंगे और वहां से वह चाईबासा जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2.30 बजे उनकी एक और रैली है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ईरान में हिजाब के खिलाफ एक छात्रा के अनोखे प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ईरानी छात्रा अपनी यूनिवर्सिटी के कड़े ड्रेस कोड के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपने कपड़े उतार दिए. हिजाब के विरोध में इस अनोखे प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और हर तरफ इस लड़की की चर्चा हो रही है. ईरान में हिजाब को लेकर प्रदर्शन नया नहीं है. सितंबर 2022 में भी हिजाब नियमों के विरोध में एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन हिरासत में उसकी मौत हो गई थी. आरोप ये भी है कि पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई थी. इसके बाद पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन सुरक्षा बलों ने हिंसक तरीके से विद्रोह दबा दिया था.
Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
अमीर देशों ने 2022 में ‘जलवायु अनुकूलन’ वित्त में 32.4 अरब डॉलर दिए: रिपोर्ट
विकसित देशों ने विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल बनाने में मदद करने के लिए 2022 में 32.4 अरब अमेरिकी डॉलर दिए हैं. एक नयी रिपोर्ट से पता चलता है कि इसमें 28.9 अरब डॉलर का सार्वजनिक वित्तपोषण शामिल है. विकसित देशों के एक समूह ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र संधि सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) को यह रिपोर्ट सौंपी. इसके अनुसार यह राशि 2021 की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत और 2019 की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक थी. पिछले साल नवंबर में जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से खुद को बचाने के लिए हर साल 215-387 अरब डॉलर की जरूरत है. ग्लासगो में 2021 में हुए जलवायु सम्मेलन में विकसित देशों से 2025 तक विकासशील देशों के लिए जलवायु अनुकूल वित्तपोषण को दोगुना करने के लिए कहा गया था. इसके लिए इन देशों को 2019 के आधार का इस्तेमाल करना था.
नकारात्मक ताकतें अनुच्छेद-370 का मुद्दा उठाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहीं : सत शर्मा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा ने अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की सोमवार को आलोचना की और दावा किया कि “नकारात्मक ताकतें” घाटी के शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की कोशिश कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर भाजपा का अध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में जम्मू में पार्टी मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में शर्मा ने कहा कि भाजपा संवैधानिक के निरस्त प्रावधान को बहाल करने के किसी भी प्रयास का मुकाबला करने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगी. उन्होंने कहा, “विधानसभा में हमारे 28 बहादुर सदस्यों ने जोरदार तरीके से जवाब दिया और बताया कि सदन में इस विषय (अनुच्छेद 370 को बहाल करने) पर कोई भी चर्चा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
पश्चिम रेलवे ने छठ त्योहार के मद्देनजर सूरत के उधना से 104 विशेष ट्रेन चलाईं
पश्चिम रेलवे ने गुजरात के सूरत जिले से छठ पर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उधना जंक्शन से 104 विशेष ट्रेन चलाई हैं. अधिकारी ने कहा कि पश्चिम रेलवे त्योहार के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न गंतव्यों के लिए 340 विशेष ट्रेन चला रहा है.
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ये विशेष ट्रेन इन गंतव्यों के लिए चलने वाली नियमित ट्रेन के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं. उपलब्धता और मांग के अनुसार नियमित ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं. यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 4 और 5 नवंबर को 37 अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही हैं. इनमें से अधिकांश ट्रेन अहमदाबाद, भावनगर, राजकोट, मुंबई, सूरत, उधना, वापी और वलसाड से चलेंगी.’’
इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, सुचारू संचालन और समय की पाबंदी के लिए सभी स्तरों पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. सूरत के उधना में यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने 104 ट्रेन चलाईं, जहां बड़ी संख्या में श्रमिक, मुख्य रूप से हीरा और कपड़ा उद्योग में लगे हुए हैं, जो दिवाली और छठ त्योहार के लिए अपने गृह राज्यों में जाते हैं.’’ विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन ट्रेन से 1,60,000 से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक यात्रा कर पाये, जिनमें 3 नवंबर को उधना जंक्शन से 31,000 यात्री शामिल थे.
एनसी नेता शेख बशीर ने कहा, 'वक्त आ गया है लोगों के मुद्दों की बात की जाए'
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सत्र और पीडीपी विधायक द्वारा आर्टिकल 370 को फिर बहाल करने के लिए प्रस्ताव सहित अन्य मुद्दों पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
विधानसभा में पीडीपी विधायक द्वारा आर्टिकल 370 को दोबारा लागू करने को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया. जब इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में आज विधानसभा का पहला दिन था, जहां पहले स्पीकर का चुनाव होना था, बाकी की कार्यवाही होनी थी. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए सरकार को दरकिनार करते हुए आर्टिकल 370 का मुद्दा उठाया. आज पूरी दुनिया को मालूम है कि आर्टिकल 370 कैसे हटाया गया."
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कैमरे के लिए बहुत सी बातें करते हैं. अब वक्त आ गया है कि हम "लोगों के मुद्दों की बात करें". अनुच्छेद 370 हमेशा नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए एक मुद्दा रहेगा. लेकिन, उसका रास्ता कुछ अलग है. अभी हमारे सामने पहला मसला पूर्ण राज्य का है. जब यह हो जाएगा तब बाकी की चीजें हो जाएंगी. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि कुछ लोग (मीडिया) गैलरी के लिए काम करते हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (मीडिया) गैलरी के लिए काम नहीं करती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस जनता के मुद्दों की बात करती है."
पहले दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधानसभा सत्र को संबोधित किया. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो का जिक्र किया. इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, "हमारा जो मेनिफेस्टो है उसके प्रति हम वचनबद्ध हैं. पूर्ण राज्य के लिए काम करेंगे. आज तो विधानसभा सत्र का पहला दिन था, आगे सत्रों में चर्चा होगी."
अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था, "इसका कोई महत्व नहीं है और इसे बिना उचित परामर्श के केवल कैमरों के लिए लाया गया था. वास्तविकता यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोग 5 अगस्त 2019 को लिए गए निर्णय को स्वीकार नहीं करते हैं. अगर उन्होंने इसे स्वीकार किया होता तो चुनावी परिणाम अलग होते.
परिवर्तन महाशक्ति महाराष्ट्र चुनाव में 121 सीट पर चुनाव लड़ेगी
गैर-महायुति और गैर-एमवीए दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 121 सीट पर चुनाव लड़ रही है. गठबंधन में पूर्व सांसद राजू शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमानी पक्ष, संभाजी छत्रपति की महाराष्ट्र सुराज्य पक्ष और विधायक बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति शामिल हैं. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संभाजी छत्रपति ने कहा कि राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में खुद को स्थापित करने वाला यह गुट 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 288 में से 121 सीट पर चुनाव लड़ रहा है. संभाजी छत्रपति ने कहा, “पिछले 75 वर्षों से हम केवल राज्य के सामने आने वाले बुनियादी मुद्दों के बारे में ही बात कर रहे हैं, और महाराष्ट्र में कोई दीर्घकालिक दृष्टि से तैयार कार्यक्रम नहीं है, जबकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तेलंगाना आगे बढ़ रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मराठा समुदाय के हित में चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया होगा. पूर्व सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने कहा, “हमने अभी जरांगे से विस्तृत चर्चा नहीं की है, और हम आने वाले दिनों में उनसे मिलकर अगले कदम पर निर्णय ले सकते हैं. हम कोई तीसरा मोर्चा नहीं बल्कि एक बेहतर विकल्प हैं.” स्वाभिमानी पक्ष के नेता राजू शेट्टी ने कहा कि परिवर्तन महाशक्ति इस चुनाव में “अच्छे” उम्मीदवार देगी क्योंकि महाराष्ट्र में राजनीति निचले स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास आघाडी दोनों ने किसानों और बेरोजगारों के मुद्दों की अनदेखी की है. प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा कि गठबंधन को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह जाति और धर्म की राजनीति से परे मुद्दों पर प्रचार करेगा.
सीजेआई बोले- पीएम के मेरे घर आने में गलत कुछ भी नहीं
गणेश पूजा पर प्रधानमंत्री मोदी के मेरे आवास पर आने में कुछ भी गलत नहीं है, यह एक सार्वजनिक मुलाकात थी न कि निजी.
विपक्षी सदस्यों ने पाल पर ‘एकतरफा’ फैसलों का आरोप लगाया, संसदीय समिति से अलग होने के संकेत दिए
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने सोमवार को इसके अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर ‘एकतरफा’ फैसले करने और पूरी प्रक्रिया को ‘ध्वस्त’ करने का आरोप लगाया तथा इस समिति से खुद को अलग करने का संकेत दिया. विपक्षी सांसद मंगलवार को इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करने वाले हैं.
उन्होंने बिरला के नाम लिखे पत्र में यह दावा भी किया कि समिति की कार्यवाई में उनको अनसुना किया गया तथा ऐसे में वे इस समिति से खुद को अलग करने के लिए मजबूर हो सकते हैं. विपक्षी सदस्यों ने अपने इस पत्र में प्रस्तावित कानून के खिलाफ आपत्तियों समेत अपनी चिंताओं का उल्लेख किया है. विपक्ष से जुड़े सूत्रों का कहना था कि वे मंगलवार को बिरला से मिलकर यह पत्र को सौंपेंगे. द्रमुक सांसद ए राजा, कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और इमरान मसूद, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी सहित विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष के नाम यह संयुक्त पत्र लिखा है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी सांसद पाल पर आरोप लगाया कि समिति के अध्यक्ष ने बैठकों की तारीखें तय करने और समिति के समक्ष किसे बुलाया जाए, यह तय करने में ‘‘एकतरफा निर्णय’’ लिया है. उनका कहना है कि वे कभी-कभी समिति की तीन दिनों की लगातार बैठक बुला देते हैं. उन्होंने कहा कि सांसदों के लिए बिना तैयारी के अपनी बात रखना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. अपने संयुक्त पत्र में, विपक्षी सांसद बिड़ला से आग्रह करेंगे कि वह पाल समिति के सदस्यों के साथ औपचारिक परामर्श करने का निर्देश दें ताकि देश को भरोसा दिलाया जा सके कि समिति स्थापित संसदीय प्रक्रियाओं से विचलित हुए बिना तथा बिना किसी पूर्वाग्रह के तथा स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है.
पत्र में कहा गया है, ‘‘अन्यथा, हम विनम्रतापूर्वक निवेदन करते हैं कि हमें समिति से हमेशा के लिए अलग होने के लिए विवश किया जा सकता है क्योंकि हमें अनसुना किया गया है.’’ विपक्षी सदस्यों के अनुसार, विधेयक की छानबीन करने वाली संसद की संयुक्त समिति एक ‘मिनी संसद’ की तरह है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानून को उचित प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए सरकार की मर्जी के मुताबिक पारित करने के लिए समिति को केवल ‘‘वेंटिलेटिंग चैंबर’’ के रूप में नहीं माना जाना चाहिए.
उनके अनुसार, समिति के सदस्यों को उचित समय न देना ‘‘संवैधानिक धर्म और संसद पर क्रूर हमले’’ के अलावा और कुछ नहीं है. विपक्षी सांसदों ने भी विधेयक के खिलाफ अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और दावा किया है कि सरकार का कदम 1995 और 2013 के पहले के कानूनों को कम करने का एक प्रयास है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधेयक में मौजूदा अधिनियम में 100 से अधिक संशोधन का प्रस्ताव है जबकि सरकार का केवल 44 संशोधनों का दावा है.
जमात-ए-इस्लामी हिंद समेत कई मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि विधेयक पर अपनी राय रखने के लिए सोमवार को समिति के सामने उपस्थिति हुए. जमात-ए-इस्लामी हिंद ने संशोधनों का विरोध किया तथा ‘मुस्लिम वूमेन इंटेलेक्चुअल फोरम’, ‘विश्व शांति परिषद’ सहित कई अन्य समूहों ने संशोधनों का समर्थन किया. कई मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के लगातार विरोध के कारण समिति की कार्यवाही बाधित हुई है, जबकि भाजपा सदस्यों ने उन पर जानबूझकर इसके काम को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पाल ने इस आरोप को खारिज कर दिया है कि उन्होंने विपक्षी सदस्यों को अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति नहीं दी. उनका कहना था कि उन्होंने सुनिश्चित किया है कि हर किसी की बात को सुना जाए.
केरल : भाजपा की प्रदेश इकाई में कलह, संदीप वारियर प्रचार से पीछे हटे
केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई में मतभेद गहरा गया है. भाजपा नेता संदीप वारियर ने पार्टी द्वारा अपमानित किए जाने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि वह पार्टी उम्मीदवार सी कृष्णकुमार के प्रचार अभियान से दूर रहेंगे. वारियर ने विरोध का झंडा बुलंद करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें लगातार अपमानित और नजरअंदाज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए प्रचार कार्यक्रमों के संबंध में भी उनकी उपेक्षा की गई. पलक्कड़ जिले के ओट्टापलम से ताल्लुक रखने वाले वारियर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक साधारण फोन कॉल से इस मुद्दे को आसानी से सुलझा सकता था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं पलक्कड़ (उपचुनाव प्रचार के लिए) नहीं जाऊंगा क्योंकि मुझे लगातार नजरअंदाज किया गया और अपमानित किया गया.’’
पलक्कड़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव प्रसिद्ध कल्पती रथोत्सवम उत्सव के कारण 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है. पहले यहां 13 नवंबर को चुनाव होना था. चेलाक्कारा विधानसभा और वायनाड लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव मूल रूप से 13 नवंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.
पश्चिमी दिल्ली में अपराधियों पर नकेल, अक्टूबर में 253 अपराधी गिरफ्तार
त्यौहारी मौसम के दौरान एक विशेष अभियान में पुलिस ने इस वर्ष अक्टूबर में 33 लुटेरों और 34 झपटमारों सहित 253 कथित अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष अक्टूबर तक झपटमारी से संबंधित मामलों की पीसीआर कॉल में 39 प्रतिशत और लूट से संबंधित कॉल में 24 प्रतिशत की कमी आई है. एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिम जिला पुलिस ने अक्टूबर 2024 में त्योहारी मौसम के दौरान सड़क पर होने वाली वारदात में शामिल अपराधियों और उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू की.” उन्होंने बताया कि 33 लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ 21 मामले सुलझाए गए तथा एक मोबाइल फोन, तीन सोने की चेन व सोने का अन्य सामान, तीन चाकू और नकदी बरामद की गई. पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने 34 झपटमारों को गिरफ्तार 30 मामलों को सुलझाया है तथा उनके पास से चार मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, दो दोपहिया वाहन और नकदी बरामद की है. डीसीपी ने बताया कि इसी तरह, 12 सेंधमारों को गिरफ्तार किया गया और चोरी के सात मामलों को सुलझाया गया, साथ ही मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किया गया.
टेक्सास के विभिन्न शहरों के सिटी हॉल में पहली बार मनाई गई दिवाली, हुई आतिशबाजी
अमेरिका के टेक्सास राज्य में इस साल ऐतिहासिक तरीके से दिवाली मनाई गई और पहली बार ह्यूस्टन और हैरिस काउंटी और ह्यूस्टन सिटी हॉल में दिवाली उत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए. भारतीय महा वाणिज्यदूत डी.सी.मंजूनाथ द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के समय पूरे राज्य में एकजुटता, खुशी और सांस्कृतिक गौरव को रेखांकित किया गया. हर साल दिवाली मनाने की परंपरा इस साल भी जारी रही और ऑस्टिन स्थित गवर्नर के आवास में भी दिवाली मनाई गई जहां पर गवर्नर ग्रेग एबॉट ने समावेशिता का संदेश देते हुए कार्यक्रम की मेजबानी की.
फुकुशिमा आपदा के 13 साल बाद चालू हुआ परमाणु संयंत्र फिर बंद
फुकुशिमा में 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी झेलने वाला जापान का वह परमाणु संयंत्र सोमवार को फिर बंद कर दिया गया जो पिछले सप्ताह ही 13 साल बाद चालू किया गया था। इसका संचालन करने वाली कंपनी ने यह जानकारी दी। जापान के उत्तरी तट पर स्थित ओनागावा परमाणु ऊर्जा संयंत्र में नंबर-दो रिएक्टर को 29 अक्टूबर को पुन: चालू किया गया था और नवंबर की शुरुआत में बिजली उत्पादन शुरू होने की उम्मीद थी। संयंत्र का संचालन करने वाली फर्म ‘तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी’ ने बताया कि रिएक्टर के अंदर न्यूट्रॉन डेटा से संबंधित उपकरण में रविवार को गड़बड़ी सामने आई जिसके कारण इसे पांच दिन बाद ही बंद करना पड़ा। कंपनी ने कहा कि रिएक्टर सामान्य रूप से काम कर रहा था और पर्यावरण में कोई विकिरण भी नहीं फैल रहा था। इसने कहा कि उसने लोगों की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए उपकरणों की फिर से जांच करने की खातिर इसे बंद करने का फैसला किया। हालांकि, यह दोबारा कब चालू होगा इस बारे में कोई तिथि नहीं बताई गई है।
भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा पाकिस्तानी युवक पकड़ा गया
राजस्थान के गंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पकड़ लिया। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि युवक को जिले के श्रीकरणपुर के नग्गी इलाके में उस समय पकड़ा गया जब वह एक नवंबर को 'जीरो लाइन' पार कर गया था। पूछताछ के बाद बीएसएफ ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पूछताछ के दौरान संदिग्ध की मेडिकल जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है।
दिवाली पर पटाखे जलाए जाने पर SC ने जताई नाराजगी
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद इस बार दीपवाली में पटाखों जलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि हम दिल्ली सरकार से पूछना चाहते है कि आखिर बैन के बावजूद पटाखों कैसे जलाए गए. हम दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी जवाब तलब करेंगे.
UP Bypolls: यूपी उपचुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों को बदल दिया है और अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा. बताया जा रहा है कि गंगा स्नान को लेकर तारीखों में बदलाव किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की गई और भाजपा के अलावा उसकी सहयोगी पार्टी रालोद ने तारीख बदलने की मांग की थी.
यूपी सीएम को धमकी देने वाली महिला को मुंबई पुलिस ने छोड़ा
मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर पकड़ी गई 24 वर्षीय एक महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. ठाणे जिले के उल्हासनगर में अपने परिवार के साथ रहने वाली आईटी स्नातक फातिमा खान को महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया था. अधिकारी ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया, नोटिस दिया गया और बाद में रविवार को घर जाने दिया गया. पुलिस के मुताबिक खान अच्छी पढ़ी लिखी है लेकिन मानसिक तौर पर अस्थिर है। उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं.
Maharashtra Chunav Live: गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन लिया वापस
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी राहत मिली है और पार्टी मुंबई में बगावत रोकने में कामयाब हो गई है. बीजेपी अपने बागी नेता गोपाल शेट्टी को समझाने में सफल रही और उन्होंने बोरीवली विधानसभा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया है.
झारखंड के गढ़वा में पीम मोदी की रैली, बोले- JMM ने युवाओं से झूठा वादा किया
झारखंड के गढ़वा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है रोटी बेटी माटी की पुकार झारखंड में भाजपा-NDA सरकार. इस समय छठ के महापर्व का उत्साह भी चारों तरफ दिख रहा है. मैं छठी मैया की उपासना करने वाले सभी व्रतियों को भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं.' पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में पेपरलीक उद्योग बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने जेएमएम पर युवाओं से झूठा वादा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झामुमो ने युवाओं से रोजगार को लेकर झूठा वादा किया. बीजेपी 3 लाख युवाओं को रोजगार देगी.
Maharashtra Chunav: चुनाव नहीं लड़ेंगे मनोज जरांगे
मराठा नेता मनोज जरांगे पाटील ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारने और चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इससे पहले मनोज जरांगे ने विधानसभा चुनाव 20 से 25 मराठा उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर जमकर हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन धारा 370 को लेकर जोरदार हंगामा हो रहा है. पीडीपी विधायक वहीद पारा ने धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते हुए प्रस्ताव पेश किया और जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग की. इसके बाद विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव का विरोध किया, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और विधानसभा अध्यक्ष रहीम राथर ने कहा कि उन्होंने अभी तक किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है.
अब्दुल रहीम राथर बने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर अब्दुल रहीम राथर को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'पूरे सदन की ओर से मैं आपको बधाई देता हूं. आप अध्यक्ष पद के लिए स्वाभाविक पसंद थे. आपके अध्यक्ष चुने जाने पर किसी ने आपत्ति नहीं की. अब आप इस सदन के संरक्षक बन गए हैं.'
#WATCH | Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah congratulates Abdul Rahim Rather on being elected as the Speaker of the Legislative Assembly
The CM says, "On behalf of the entire House, I congratulate you. You were the natural choice for the post of Speaker. Not one person objected… pic.twitter.com/TKFFTHPZtj
— ANI (@ANI) November 4, 2024
अल्मोड़ा बस हादसे में 10 लोगों की मौत, 20 घायल
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है और हादसे में 10 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
PM Modi Rally: पीएम मोदी 8 से 14 नवंबर तक महाराष्ट्र में करेंगे 11 रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 8 से 14 नवंबर राज्य में पार्टी के प्रचार के लिए कई रैलियां करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 8 से 14 नवंबर के बीच करीब 11 रैलियों को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी के 8 नवंबर को धुले और नासिक, 9 नवंबर को अकोला और नांदेड़, 12 नवंबर को चंद्रपुर, चिमूर, सोलापुर और पुणे, 14 नवंबर को संभाजीनगर, नवी मुंबई और मुंबई में चुनावी सभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है.
जरूरत पड़ने पर घायलों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश: सीएम धामी
अल्मोड़ा में हुए बस हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, 'जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.'
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़ा हादसा हुआ है और यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है. बताया जा रहा है कि बस मे करीब 40 लोग सवार थे, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू का काम जारी है. हादसे की सूचना मिलते ही SDRF,फायर ब्रिगेड और सभी नजदीकी थानों के जवान मौके पर पहुच गए हैं.
Chhath Puja 2024: दिल्ली सरकार बना रही 1000 छठ घाट
दिल्ली सरकार छठ महापर्व की तैयारी में जुट गई है और सरकार छठ महापर्व के लिए 1000 घाट बना रही है. सीएम आतिशी छठ घाट का निरीक्षण करने जाएंगीं और तैयार किए जा रहे घाट की तैयारी का जायजा लेंगीं.
PM Modi Jharkhand Rally: पीएम मोदी की झारखंड में आज 2 रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वह चाईबासा और गढ़वा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब 11 बजे बिहार के गया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और गढ़वा में एक रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से गढ़वा जाएंगे. उन्होंने बताया कि गढ़वा में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रांची आएंगे और वहां से वह चाईबासा जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2.30 बजे उनकी एक और रैली है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.