Breaking News 23rd September 2024
Trending Photos
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री बने उदयनिधि स्टालिन, कैबिनेट में भी हुआ बदलाव
- तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शनिवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की कैबिनेट फेरबदल की सिफारिशों को मंजूरी दे दी, जिस के तहत उनके बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया तथा वी. सेंथिल बालाजी को मंत्रिपरिषद में फिर से शामिल किया गया है. सेंथिल को धनशोधन मामले में उच्चतम न्यायालय से दो दिन पहले ही ज़मानत मिली थी.
- इसके अलावा डेयरी विकास विभाग संभाल रहे एम. थंगराज सहित तीन मंत्रियों को कैबिनेट से हटा दिया गया है. बालाजी के अलावा डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एस.एम नासर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. बालाजी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित नौकरी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कई महीने बाद इस साल फरवरी में इस्तीफा दे दिया था.
- राजभवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल से सिफारिश की कि युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन को उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना और विकास विभाग आवंटित किया जाए और उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित किया जाए. इसमें कहा गया है कि राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. मनोनीत मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को राजभवन में अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा.
कठुआ में आतंकियों के साथ एनकाउंटर, पुलिसकर्मी शहीद
- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिसकर्मी शहीद कठुआ जिले के एक दूरदराज के गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई और एक सहायक उप-निरीक्षक घायल हो गया. बिलावर तहसील के कोग-मंडली गांव में मुठभेड़ शाम करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना के बाद संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. वहीं इस मुठभेड़ में कुछ आतंकियों के घायल होने की भी खबर है.
अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए असम में पकड़े गये 17 बांग्लादेशी वापस भेजे गये
भारत में अवैध रूप से कथित तौर पर प्रवेश करने के आरोप में असम से पकड़े गये आठ बच्चों सहित 17 बांग्लादेशियों को शनिवार को वापस भेज दिया गया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी. शर्मा ने ‘एक्स’ पर अवैध प्रवासियों की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “घुसपैठ के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए असम पुलिस ने आज (शनिवार) तड़के नौ बांग्लादेशियों और आठ बच्चों को सीमा पर वापस भेज दिया.” अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में सियासी संकट के बाद से भारत में अवैध रूप से घुसनै के प्रयास में अब तक असम में करीब 100 लोगों को पकड़ कर वापस भेजा गया है
हरियाणा में कांग्रेस का वही होगा जो एमपी में हुआ
हिसार, हरियाणा: प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब कहने लगे हैं कि हरियाणा में भी वही हाल होगा जो कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हुआ था. मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बा खूब फुलाया लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस गुब्बारे की हवा निकाल दी... कांग्रेस का यह हाल इसलिए होता है क्योंकि कांग्रेस देश की सबसे धोखेबाज़ और बईमान पार्टी है... कांग्रेस ने अपने वादों से पल्ला झाड़ लिया है. जनता कांग्रेस से कह रही है क्या हुआ तेरा वादा..."
खामेनेई को सताया मौत का डर, सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए
- हिजबुल्लाह चीफ के THE END के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को कड़े सुरक्षा उपायों के साथ एक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
हिजबुल्लाह चीफ के खात्मे के बीच ईरान ने बुलाई OIC की आपात बैठक
इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने की पुष्टि की है. हसन नसरल्लाह का मारा जाना इजरायल के लिए बड़ी कामयाबी है, जबकि मिडिल ईस्ट में ईरान के लिए बड़ा झटका है. नसरल्लाह की मौत की खबरों के बीच ईरान ने ओआईसी की बैठक बुलाई है.
बेरूत हमले में मारा गया हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह: इजरायली सेना
इजराइली सेना ने शनिवार को दावा किया किया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया. सेना ने कहा कि जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहिया स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया. नसरल्ला तीन दशक से अधिक समय से हिजबुल्ला का नेतृत्व कर रहा था.
झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणापत्र: अनिव विज
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा, 'यह झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने अपने किसी घोषणापत्र पर कभी काम नहीं किया. आप हिमाचल का उदाहरण देख सकते हैं, उन्होंने वहां बहुत सारे वादे किए लेकिन वे क्या कर रहे हैं? वे कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे रहे हैं और कह रहे थे कि वे OPS देंगे. यह झूठ बोलने वाली पार्टी है.'
#WATCH हरियाणा: अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा, "यह झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस ने अपने किसी घोषणापत्र पर कभी काम नहीं किया। आप हिमाचल का उदाहरण देख सकते हैं, उन्होंने वहां बहुत सारे वादे किए लेकिन वे… pic.twitter.com/I4XhWWw4p3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2024
कांग्रेस 'समस्या' का नाम: सीएम योगी आदित्यनाथ
हरियाणा के फरीदाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, '...1947 में देश की आजादी के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तत्काल होना चाहिए था. विवाद भी नहीं था. कांग्रेस की सरकार चाहती तो तत्काल निर्णय लेती... कांग्रेस ने विवाद खड़ा करके बैरियर खड़े करवाए... कांग्रेस जिस समस्या का समाधान 65 वर्षों में नहीं कर पाई... 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और 2019 में राम मंदिर विवाद सदा के लिए समाप्त हो गया... कांग्रेस 'समस्या' का नाम है. देश की जितनी भी समस्या है वो सब कांग्रेस ने दी है... देश को जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर कमजोर करने की चेष्टा हो रही है... यह सब कांग्रेस की देन है. कांग्रेस देश की समस्या का नाम है और भाजपा केवल समाधान है.'
हरियाणा में परिवर्तन का मन बना चुके हैं लोग: पवन खेड़ा
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,'हम हमारी गारंटियां बहुत प्रचलित हो रही हैं, उनका प्रचार अच्छा हो रहा है. लोग चाहते हैं कि कांग्रेस जीते. 10 साल हरियाणा के लोग परेशान हुए हैं, चाहे किसान हो, पहलवान या जवान हो वे सब मन बना चुके हैं कि परिवर्तन लाना है.'
आज की जो कांग्रेस है वो पूरी तरह से 'शहरी नक्सलियों' के कब्जे में है: पीएम मोदी
जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज की जो कांग्रेस है वो पूरी तरह से 'शहरी नक्सलियों' के कब्जे में है. जब विदेशों से घुसपैठिए यहां आते हैं तो न जाने क्या कारण है कि कांग्रेस को अच्छा लगता है. उनमें इनको अपना वोट बैंक दिखता है. लेकिन, अपने ही लोगों की पीड़ा पर वे उनका भद्दे तरीके से मजाक उड़ाते हैं.'
Delhi Firing: दिल्ली में फिर से हुई फायरिंग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर से फायरिंग हुई है. साउथ वेस्ट जिले महिपालपुर के इम्प्रेस होटल पर देर रात 5 से 6 राउंड गोली चली. होटल मुख्य गेट के शीशे पर गोली लगी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.
Sonipat Firecracker Factory Blast: सोनीपत में पटाखा फैक्ट्री में बड़ी धमाका
हरियाणा के सोनीपत मं पटाखा फैक्ट्री मे बड़ा धमाका हुआ है. पटाका फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गई. हादसे के बाद मलबे से 3 शव बरामद किए गए हैं, जिसमें 2 महिला और एक बच्चा शामिल हैं.
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में JDU-AJSU के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी BJP
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'हम चुनाव में JDU और AJSU पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, गठबंधन की सीट शेयरिंग 99% फाइनल हो चुकी है. पितृपक्ष के बाद हम तुरंत गठबंधन का ऐलान कर देंगे. हेमंत सोरेन ने मुझे पत्र लिखा है मैं उसका उत्तर दूंगा, लेकिन वे खुद बताएं कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन किसी आदिवासी सीट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ सकती? उनके घर में ही उत्तर है वे खुद बताएं. झारखंड हाईकोर्ट बोल रहा है कि घुसपैठियों ने पूरे झारखंड को हाईजैक कर रखा है.'
उन्नाव में रोडवेज बस से भिड़ी कार, 2 की हालत गंभीर
हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार में भिड़ंत हुई है, जिसमें 2 की हालत गंभीर है. लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बस के अचानक रॉन्ग साइड में आने से सामने से टकराई कार. जोरदार टक्कर में कार के उड़े परखच्चे , हाईवे पर लगा जाम. कार सवार 3 में से 2 की हालत गंभीर, पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में कराया भर्ती. कार सवार लखनऊ से कानपुर तरफ जा रहे थे. पुलिस हादसे की वजह पता लगाने में जुटी. अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौराहा की घटना.
Bihar Flood: कोसी बैराज से छोड़ा गया 4.8 लाख क्यूसेक पानी
बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि कोसी बैराज से 4 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके बाद कोसी इलाके में लोंगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.
Kulgam Encounter: कुलगाम में सेना के 3 जवान और एक एडिशनल एसपी घायल
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम गांव में चल रही मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक एडिशनल एसपी घायल हुए हैं. सेना के जवानों ने दो आतंकी घेर रखा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और कुलगाम के एएसपी घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी उस घर के गोशाला में छिप गए हैं, जहां वे छिपे हुए थे. (इनपुट- सैयद खालिद हुसैन)
Kulgam Encounter: एक सेना का जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है और आतंकवादी एक गौशाला में छिपे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया है.
राशिद नसीम के खिलाफ फियों एक्ट में मुकदमा दर्ज
लखनऊ शाइन सिटी के भगोड़े प्रमोटर राशिद नसीम के खिलाफ फियों एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद ईडी नसीम की 128 करोड़ की संपतियों को नीलाम करेगा. निवेशकों का पैसा वापस देने के लिए ईडी विंडो खोलेगा ताकि निवेशकों का पैसा वापस हो सके. फरार नसीम दुबई मे छिपा है.
Kulgam Encounter: कुलगाम में ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर द्वारा अरिगाम, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और गोलीबारी शुरू हो गई. इलाके में ऑपरेशन जारी है.
#WATCH | Kulgam, J&K: Based on specific intelligence input, a Joint Operation was launched by the Indian Army & Jammu and Kashmir today at Arigam, Kulgam. During the search terrorists fired indiscriminately and a firefight ensued. Operation is in progress.
(Visuals deferred by… pic.twitter.com/SSVy8C7mth
— ANI (@ANI) September 28, 2024
Delhi Crime News: पिता ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है और संत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10:18 बजे पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
#WATCH | Delhi: Visuals from the spot where a family of 5, a man and his four daughters, committed suicide by consuming a poisonous substance in Vasant Kunj's Rangpuri Village. https://t.co/EgU0neHEw8 pic.twitter.com/XGGvHNOLYK
— ANI (@ANI) September 28, 2024
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Kashmir Zone Police tweets, "Encounter has started at Adigam Devsar area of Kulgam. Police and security forces are on the job. Further details shall follow." pic.twitter.com/QPoo9uS7aa
— ANI (@ANI) September 28, 2024
Heavy Rainfall: देशभर में जोरदार बारिश, अयोध्या, अमेठी, कुशीनगर में आज स्कूल बंद
देशभर के कई राज्यों में में जोरदार बारिश हो रही है और मॉनसून जाते-जाते जमकर बरस रहा है. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है. इस बीच यूपी में भारी बारिश के कारण यूपी के अयोध्या, अमेठी, कुशीनगर में आज स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा नेपाल में हो रही जोरदार बारिश के बाद नेपाल के बाढ़ पूर्वानुमान प्रभाग ने देश के विभिन्न भागों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि भारी वर्षा के बाद विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ेगा. लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
Israel Lebanon Tension: हिजबुल्लाह पर इजरायल ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला
इजरायल ने हिजबुल्लाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. इस हमले मे हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह को निशाना बनाया गया, लेकिन हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के जिंदा होने का दावा किया है. लेबनान की राजधानी बेरूत इज़रायल की एयर स्ट्राइक से दहल गई. एक के बाद मिसाइलें गिरीं और धमाके के साथ पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. हमले के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.