News Brief 16 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 16 दिसंबर 2024: सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर खुलकर अपने विचार रखे. इस दौरान सीएम योगी ने भगवान राम को लेकर कहा कि 'भगवान राम के बगैर हमारा कुछ भी नहीं है.' उन्होंने कहा कि 'जय श्री राम' का नारा कैसे सांप्रदायिक हो सकता है? उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा,'आप तो भारत के पुराणों की परंपरा पर विश्वास करते हैं और हमारे पुराण कहते हैं कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा, उसी संभल में होगा.'
इसके अलावा दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने लगातार 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मुद्दे उठा रही है. उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही इसे लोकसभा में पेश कर सकती है. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर आज विपक्ष की बैठक करेगा. बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे. बैठक में विपक्ष तय करेगा कि इस पर क्या रुख अपनाना है. संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष सदन में इसे जेपीसी को भेजने की मांग कर सकता है.
दिल्ली कूच की विफलता के बाद आज किसानों का पंजाब छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ये मार्च एमएसपी गारंटी कानून की मांग और शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला जा रहा है, जिसके बाद 18 किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे. मांगों को लेकर किसानों ने आर-पार का ऐलान कर दिया है. पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर शनिवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारी किसानों के समूह को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ किसानों के घायल हो जाने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया.
निकिता सिंघानिया के चाचा को मिली अग्रिम जमानत
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील सिंघानिया को सोमवार को अग्रिम जमानत दे दी. न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके मायके पक्ष के अन्य लोगों द्वारा दायर अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया. याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष तिवारी ने दलील दी कि मृतक अतुल की पत्नी, सास और साले को बेंगलुरु सिटी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और मौजूदा याचिका सिर्फ सुशील सिंघानिया की तरफ से दायर की गयी है.
अबू आजमी का ऐलान, सपा अकेले लड़ेगी मुंबई महानगर पालिका का चुनाव
सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'समाजवादी पार्टी कभी भी नफरत फैलाने वालों के साथ नहीं रह सकती, मुंबई महानगरपालिका चुनाव सपा अकेले लड़ेगी. समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है, लेकिन महा विकास अघाड़ी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं.'
दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप-4
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. इसी के साथ निर्माण गतिविधियों पर रोक लग जाएगी. हालांकि स्कूल-कॉलेज बंद होंगे या नहीं इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है.
राहुल-प्रियंका जीते तो ईवीएम ठीक, कांग्रेस हारे तो खराब : रामदास आठवले
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विपक्ष के आरोप को लेकर सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी बार-बार ईवीएम को लेकर चिंता जता रही है, यह कहना कि महाराष्ट्र में ईवीएम खराब थी, सही नहीं है."
उन्होंने कहा कि मेरा सवाल यह है कि जब वे झारखंड में सत्ता में आए, तो मशीन ठीक थी. जब राहुल गांधी रायबरेली में जीते, तो मशीन ठीक थी.
जब प्रियंका गांधी वायनाड में जीती, तो मशीन ठीक थी. कर्नाटक में सत्ता मिली तो ईवीएम ठीक थी. ईवीएम कांग्रेस के शासनकाल में आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईवीएम को लेकर नहीं आए हैं. पहले बैलेट पेपर पर काफी समय लगता था. लेकिन, जब कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम को दोष देती है, जो ठीक नहीं है.
आठवले ने आगे कहा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा है कि ईवीएम को दोष देना ठीक नहीं है. मुझे लगता है कि इंडी अलायंस में फूट पड़ सकती है. इंडी अलायंस में ममता बनर्जी को नेतृत्व देने की बात होने लगी है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है. मुझे लगता है कि इंडी अलायंस में दो भाग हो जाएंगे, एक भाग ममता बनर्जी का होगा, दूसरा राहुल गांधी का. राहुल गांधी वाला भाग ममता बनर्जी की तुलना में कमजोर होगा. जिससे भविष्य में हम लोगों को लोकसभा के चुनाव में फायदा होगा.
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने सबसे पहले यह मांग की थी कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस हमसे कई बार मिले थे और आश्वासन दिया था. लेकिन, उन्होंने अपने आश्वासन को तोड़ दिया है. मेरे साथ मेरी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हैं. हम भाजपा के साथ हैं. लेकिन, हमें महाराष्ट्र की सत्ता में साथ नहीं लेना गंभीर विषय है. उन्हें दोबारा विचार करने की जरूरत है. हमारी पार्टी को कैबिनेट में शामिल करना चाहिए.
प्रियंका गांधी के नोटिस पर उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक, हर नेता और हर कार्यकर्ता बांग्लादेश में हमारे हिंदू लोगों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोल रहा है. उनकी रक्षा की जानी चाहिए और उनके साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए. जब से घटना हो रही है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री के साथ संपर्क में हैं. बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे मामले को देख रहे हैं. बांग्लादेश सरकार के साथ हमारी सरकार संपर्क में है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से वहां के हिन्दुओं की रक्षा की अपील की गई है.
मणिशंकर अय्यर के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बयान को लेकर आठवले ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एक बड़े नेता रहे हैं. रिजर्व बैंक के चेयरमैन भी रहे हैं. यूपीए की सरकार में उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया. लेकिन, जब मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया था तब शरद पवार को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था. शरद पवार तब महाराष्ट्र में मजबूत थे. शरद पवार कांग्रेस के साथ क्यों रहे, हमें समझ नहीं आता. शरद पवार को एनडीए के साथ आना चाहिए. मणिशंकर अय्यर कह रहे हैं, मनमोहन सिंह को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाना ठीक नहीं था. प्रणव मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाना चाहिए था. मुझे लगता है कि मणिशंकर अय्यर का सुझाव ठीक था. मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाकर प्रणव मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था.
राहुल-प्रियंका जीते तो ईवीएम ठीक, कांग्रेस हारे तो खराब : रामदास आठवले
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विपक्ष के आरोप को लेकर सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी बार-बार ईवीएम को लेकर चिंता जता रही है, यह कहना कि महाराष्ट्र में ईवीएम खराब थी, सही नहीं है."
उन्होंने कहा कि मेरा सवाल यह है कि जब वे झारखंड में सत्ता में आए, तो मशीन ठीक थी. जब राहुल गांधी रायबरेली में जीते, तो मशीन ठीक थी.
जब प्रियंका गांधी वायनाड में जीती, तो मशीन ठीक थी. कर्नाटक में सत्ता मिली तो ईवीएम ठीक थी. ईवीएम कांग्रेस के शासनकाल में आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईवीएम को लेकर नहीं आए हैं. पहले बैलेट पेपर पर काफी समय लगता था. लेकिन, जब कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम को दोष देती है, जो ठीक नहीं है.
आठवले ने आगे कहा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा है कि ईवीएम को दोष देना ठीक नहीं है. मुझे लगता है कि इंडी अलायंस में फूट पड़ सकती है. इंडी अलायंस में ममता बनर्जी को नेतृत्व देने की बात होने लगी है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है. मुझे लगता है कि इंडी अलायंस में दो भाग हो जाएंगे, एक भाग ममता बनर्जी का होगा, दूसरा राहुल गांधी का. राहुल गांधी वाला भाग ममता बनर्जी की तुलना में कमजोर होगा. जिससे भविष्य में हम लोगों को लोकसभा के चुनाव में फायदा होगा.
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने सबसे पहले यह मांग की थी कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस हमसे कई बार मिले थे और आश्वासन दिया था. लेकिन, उन्होंने अपने आश्वासन को तोड़ दिया है. मेरे साथ मेरी पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हैं. हम भाजपा के साथ हैं. लेकिन, हमें महाराष्ट्र की सत्ता में साथ नहीं लेना गंभीर विषय है. उन्हें दोबारा विचार करने की जरूरत है. हमारी पार्टी को कैबिनेट में शामिल करना चाहिए.
प्रियंका गांधी के नोटिस पर उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक, हर नेता और हर कार्यकर्ता बांग्लादेश में हमारे हिंदू लोगों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोल रहा है. उनकी रक्षा की जानी चाहिए और उनके साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए. जब से घटना हो रही है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री के साथ संपर्क में हैं. बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे मामले को देख रहे हैं. बांग्लादेश सरकार के साथ हमारी सरकार संपर्क में है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से वहां के हिन्दुओं की रक्षा की अपील की गई है.
मणिशंकर अय्यर के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बयान को लेकर आठवले ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एक बड़े नेता रहे हैं. रिजर्व बैंक के चेयरमैन भी रहे हैं. यूपीए की सरकार में उन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया. लेकिन, जब मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया था तब शरद पवार को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था. शरद पवार तब महाराष्ट्र में मजबूत थे. शरद पवार कांग्रेस के साथ क्यों रहे, हमें समझ नहीं आता. शरद पवार को एनडीए के साथ आना चाहिए. मणिशंकर अय्यर कह रहे हैं, मनमोहन सिंह को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाना ठीक नहीं था. प्रणव मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाना चाहिए था. मुझे लगता है कि मणिशंकर अय्यर का सुझाव ठीक था. मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाकर प्रणव मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए था.
ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं है 'कूल', SC ने की युवाओं से अपील
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में देश के युवाओं से अपील की है कि वो ड्रग्स के इस्तेमाल से दूर रहे. वो अपने विवेक का इस्तेमाल करें. दोस्तों के दबाव में आकर ड्रग्स का इस्तेमाल न करें और उन लोगों को अनुसरण करने से बचे जो इसकी लत के शिकार है.कोर्ट ने ड्रग्स की बढ़ती लत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ये खतरनाक है कि आज युवाओं के बीच इसका इस्तेमाल 'कूल' समझा जाने लगा है, ये दोस्ती का सबब बन गया है.
ड्रग्स पीड़ित के साथ परिवार का भी नुकसान
जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि भावनात्मक तनाव , पढ़ाई का दबाव या फिर दोस्तों के दबाव के चलते युवा ड्रग्स की लत के शिकार हो रहे है. इससे नुकसान सिर्फ नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने वाले को नहीं होता. उनके परिवार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.
ड्रग्स की लत वालों को सुधारने की कोशिश करें
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ड्रग्स की लत के शिकार लोगों के प्रति हमारा नज़रिया नकारात्मक न होकर, उनको सुधारने वाला होना चाहिए. ये तमाम स्टेक होल्डर्स की-अभिभावकों की, स्कूल/ कॉलेजों की, एनजीओ, सरकारी संस्थाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस जाल को खत्म करने के लिए अपने स्तर पर कोशिश करें
कोर्ट के सामने मामला क्या था
सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक शख्श के खिलाफ एनआईए जांच को सही ठहराने वाले फैसले में की है.अंकुश विपन कपूर नाम के इस शख्स पर पाकिस्तान से भारत मे हेरोइन की तस्करी से जुड़े नेटवर्क में शामिल होने का आरोप था.
(अरविंद सिंह की रिपोर्ट)
नोएडा : ग्रेप-3 फिर से लागू, स्कूलों का समय भी बदला
नोएडा में बढ़ती सर्दी के बीच तापमान लगातार कम हो रहा है. इससे स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशान हैं. ऐसे में अब सुबह 9 बजे से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. यह आदेश गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने दिए हैं. यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और आईपी बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों पर लागू होगा. यह आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए है.
दरअसल, नोएडा में तीन से चार दिनों में तापमान में कमी आई है. सोमवार का अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरा रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इस दौरान हवा में ठंड का अहसास होगा.
इसी बीच स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है. सोमवार को नोएडा का अधिकतम एक्यूआई 330 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 366 दर्ज किया गया. मतलब, एक बार फिर प्रदूषण का स्तर रेड जोन में पहुंच गया है. एक बार फिर से लीनियर प्रोजेक्ट्स, हॉस्पिटल, हाइवे प्रोजेक्ट को छोड़कर अन्य निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल और बीएस- 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि आने वाले दिनों में कोहरे और ठंड के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी नीचे गिरेगा. इसी के चलते अब ग्रेप 3 के नियमों को लागू किया गया है और स्कूलों के समय को भी परिवर्तित किया गया है.
उप्र : राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में सुनवाई टली, दो जनवरी को अगली सुनवाई
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) की विशेष अदालत में न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में सोमवार को सुनवाई टल गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस मामले की अगली सुनवाई अब दो जनवरी, 2025 को होगी. इससे पहले, चार दिसंबर को राहुल के वकील के बीमार होने के कारण सुनवाई टल गई थी.
शिकायतकर्ता के वकील संतोष कुमार पांडे ने कहा, ‘‘सोमवार को एक गवाह बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में मौजूद था, लेकिन न्यायाधीश के छुट्टी पर होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी. ’’ जिले के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. मिश्रा ने राहुल पर वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. मिश्रा के मुताबिक, राहुल इस वर्ष फरवरी में अपनी ‘भारत जोड़ो, न्याय यात्रा’ के बीच में अदालत में पेश हुए थे, जहां से उन्हें 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी थी.
कल पेश होगा वन नेशन वन इलेक्शन बिल
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार 12 बजे एक देश एक चुनाव बिल पेश करेंगे. बीजेपी ने अपने तमाम सांसदों को संसद में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है.
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर को दो प्रतिशत घटाकर 13 प्रतिशत किया
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को प्रमुख नीतिगत दर में दो प्रतिशत की कटौती कर इसे 15 प्रतिशत से घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने प्रमुख ब्याज दर में दो प्रतिशत की कटौती कर इसे 13 प्रतिशत करने का फैसला किया है, जो 17 दिसंबर, 2024 से प्रभावी होगी. एसबीपी ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति में लगातार गिरावट के साथ ही नवंबर, 2023 में गैस शुल्क में वृद्धि के असर को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने से इस फैसले को लेने में मदद मिली. एसबीपी ने हालांकि कहा कि मुख्य मुद्रास्फीति 9.7 प्रतिशत स्थिर है, जबकि उपभोक्ताओं और व्यवसायों की मुद्रास्फीति अस्थिर बनी हुई हैं. समिति ने यह भी कहा कि वैश्विक कीमतें आमतौर पर अनुकूल बनी हुई हैं, जिसका घरेलू मुद्रास्फीति और आयात बिल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
बीपीएससी पीटी : बापू भवन परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के तहत पटना के बापू भवन केंद्र में ली गई परीक्षा रद्द कर दी है. आयोग ने बताया कि जल्द ही इस केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी.
बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने सोमवार को पटना में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया था. इस घटना की जांच जिला प्रशासन द्वारा की गई थी. जांच की रिपोर्ट रविवार को मिल गई है.
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए राज्य के करीब 4.80 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन पत्र भरा था. परीक्षा के लिए राज्य में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 911 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई थी, लेकिन बापू भवन परिसर परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों ने हंगामा किया था. यहां कुल 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने आए थे.
शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के कारण यह विजय और अधिक महत्वपूर्ण है: मोहम्मद यूनुस
बांग्लादेश के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश को इस दिन 1971 में मिली आजादी के 54 साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि यह विजय दिवस और अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल ‘‘दुनिया की सबसे खराब निरंकुश सरकार’’ सत्ता से बाहर हो गई. यूनुस ने विजय दिवस के मौके पर दिए भाषण में बांग्लादेश के संस्थापक नेता बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान का जिक्र नहीं किया. साल 1971 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, इसलिए दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. पाकिस्तानी सेना पर भारतीय सेना की जीत से ही बांग्लादेश अस्तित्व में आया था. यूनुस और बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मुक्ति संग्राम में शहीद हुए जवानों को और राजधानी के बाहरी इलाके सावर स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. यूनुस ने भाषण में कहा, ‘‘मैं उन लाखों शहीदों को याद करता हूं जिनमें असंख्य बच्चे, किशोर, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं, जिनके बलिदान के कारण ही हमें आजादी मिल पाई.’’ उनके संबोधन में 1971 के राजनीतिक नेतृत्व और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान का कोई जिक्र नहीं था.
'हिंदुओं पर अत्याचार बंद कराए मोदी सरकार'
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहा है...बांग्लादेश के हिन्दू, बांग्लादेश के ईसाइयों के बारे में कुछ करें. इस संबंध में बांग्लादेश सरकार से बात करें. अत्याचार बंद कराएं...
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहा है...बांग्लादेश के हिन्दू, बांग्लादेश के ईसाइयों के बारे में कुछ करें। इस संबंध में बांग्लादेश सरकार से बात करें। अत्याचार बंद कराएं..." pic.twitter.com/A5GWkuJ21w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2024
उत्तर प्रदेश में नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर सरकार रोक लगाएगी: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि सरकार नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर रोक लगायेगी. शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान जसराना के विधायक सचिन यादव उर्फ जखई के तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी दी. यादव ने यह प्रश्न किया था कि क्या मुख्यमंत्री बताने की कृपा करेंगे कि नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर सरकार रोक लगायेगी? उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार प्रदेश में नकली दवाइयों के कारोबार की रोकथाम हेतु उठाये गये कदमों तथा उक्त में लिप्त दोषियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का विवरण सदन के पटल पर रखेगी? लिखित जवाब में योगी ने कहा कि सरकार नकली दवाइयों के निर्माण तथा विक्रय पर रोक लगायेगी. उन्होंने कहा कि नकली औषधियों के कारोबार की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश में 24,492 (22151 निरीक्षण एवं 2341 छापे) कार्यवाहियां की गयीं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि वहां (पश्चिम उत्तर प्रदेश) पठान, शेख सब यही कहते हैं कि हमारे पूर्वज हिंदू थे. आपके पूर्व भी हिंदू थे, क्या यह सच नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि एक बाद का ध्यान रखना कि सूर्य, चांद और सत्य को कोई भी ज्यादा देर तक छुपा नहीं सकता. उन्होंने कहा कि यह तो बाबरनामा भी कहता है कि हर-हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया जाएगा.
संभल घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर व्यक्ति जानता है अदालत के आदेश के बाद सर्वे का कार्य हो रहा था. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि, पता नहीं आप कैसे हैं, आपके पूर्वज भी हो सकते हैं....और पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य बातचीत में भी राम-राम बोलते हैं तो 'जय श्री राम' कैसे सांप्रदायिक संबोधन हो गया. हम लोग जपते, मिलते हैं तो राम-राम का संबोधन होता है. अंतिम यात्रा में भी हम राम नाम सत्य है बोलते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल और बहराइच के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष पर हमला किया और कहा कि नेता विरोधी दल ने अपनी रूची के मुताबिक ही मुद्दे यहां रखे हैं. इस दौरान सीएम ने एनसीआरबी के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में होने वाले दंगों में 97 से 99 फीसद तक कमी आई है. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 2012 से 17 (सपा कार्यकाल) के बीच में प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे और 192 लोगों की उसमें मौत हुई. सीएम योगी ने 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं है और 121 लोगों की मौत हुई है.
संभल में कुएं की खुदाई में मिलीं भगवान गणेश-कार्तियकेय और माता पार्वती की मूर्तियां
संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने कहा, 'ये टूटी हुई मूर्तियां हैं जो कुएं की खुदाई के दौरान मिलीं. एक मूर्ति भगवान गणेश की है. दूसरी मूर्ति भगवान कार्तिकेय की लगती है. इस पर अधिक जानकारी ली जा रही है. कुएं में मलबा और मिट्टी थी. मूर्तियां तब मिलीं जब इसे खोदा गया. क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया है ताकि खुदाई सुचारू रूप से की जा सके.'
हो रही है खुदाई, पता चलेगी सच्चाई, संभल में खुदाई के दौरान मिली पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां, पुलिस ने कब्जे में ली #Sambhal #SambhalMandir #UttarPradesh | @pratyushkkhare @rajurajjee2 pic.twitter.com/FqEmIMZlhd
— Zee News (@ZeeNews) December 16, 2024
संभल में कुएं की खुदाई का काम बंद
उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने कुएं की खुदाई का काम बंद कर दिया है और कुएं को ढक दिया है. संभल में प्राचीन शिव मंदिर के पास कुएं की खुदाई क दौरान आज तीन मूर्ति मिली है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद शिवमंदिर को कट्टरपंथियों के कब्जे से छुड़ा भी लिया गया है और वहां पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है.
आजम खान की जमानत याचिका पर SC ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की जमानत याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस जारी किया. रामपुर नगर पालिका परिषद की सफाई मशीन को चोरी कराकर उसे जौहर यूनिवर्सिटी में मिट्टी में दफन किए जाने के मामले में आजम और उनके बेटे ने ये अर्जी दायर की है. इससे पहले इलाहाबाद HC ने उनकी जमानत अर्जी को ये कहते हुए खारिज कर दिया था कि दोनों के पास पहले से कई आपराधिक मामले लंबित है. जमानत दिए जाने पर वो केस के ट्रायल को प्रभावित कर सकते हैं.
हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा... संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में बोलीं निर्मला सीतारमण
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने कई त्याग किए है और समय-समय पर संविधान में संशोधन हुए हैं. उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 50 से अधिक देश स्वतंत्र हो गए थे और उनका अपना संविधान लिखा हुआ था. लेकिन, कई देशों ने अपने संविधानों को बदल दिया, न केवल उनमें संशोधन किया बल्कि वस्तुतः उनके संविधान की पूरी विशेषता को बदल दिया. लेकिन हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा.'
Parliament Session Live: निर्मला सीतारमण ने की संविधान पर चर्चा की शुरुआत
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत की है. बता दें कि संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह चर्चा आयोजित की गई है.
संभल में प्राचीन शिव मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान मिली दो मूर्ति
उत्तर प्रदेश के संभल में प्राचीन शिव मंदिर के पास कुएं की खुदाई क दौरान दो मूर्ति मिली है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद शिवमंदिर को कट्टरपंथियों के कब्जे से छुड़ा भी लिया गया है और वहां पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है.
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
Delhi Chunav 2025: सिसोदिया ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
आप नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है. मनीष सिसोदिया के साथ इस दौरान उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया भी मौजूद रहीं. आम आदमी पार्टी (AAP)ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
'विकसित भारत' बनाने में यूपी बड़ी भूमिका निभा रहा: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. मैं सदन के सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं... यह गर्व की बात है कि देश पीएम मोदी की 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने की उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है... उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है... पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 7.5 वर्षों में उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है.'
#WATCH | Lucknow, UP: Ahead of the winter session of the Uttar Pradesh Assembly, UP CM Yogi Adityanath says, "Today the winter session of the UP Assembly is starting. I welcome all the members of the House... It is a matter of pride that the country is moving forward with PM… pic.twitter.com/mnfRTgVGJJ
— ANI (@ANI) December 16, 2024
श्रीलंका के राष्ट्रपति का भारत दौरा
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके औपचारिक स्वागत के बाद राष्ट्रपति भवन से रवाना हुए. यह श्रीलंका के राष्ट्रपति की भारत की पहली राजकीय यात्रा है.
#WATCH | Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake leaves from Rashtrapati Bhavan after ceremonial reception.
This is the Sri Lankan President's first State visit to India.
(Video: DD News) pic.twitter.com/Na4ZPRBZHu
— ANI (@ANI) December 16, 2024
Sambhal News: संभल में फिर बुलडोजर एक्शन
संभल में आज (16 दिसंबर) एक बार फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. बाल विद्या मंदिर पर गेट पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है. प्रशासन पर आरोप लग रहे थे कि किसी विशेष समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. लेकिन जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है. उनके खिलाफ ये एक्शन चल रहा है.
अटाला मस्जिद में सर्वे होगा या नहीं? आज अहम सुनवाई
यूपी के जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में आज अहम सुनवाई होगी और इसके साथ ही तय हो होगा कि सर्वे कैसे कराया जाएगा. दरअसल, हिन्दू पक्ष अटाला मस्जिद में पुलिस बल के साथ सर्वे की मांग कर रहा है तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया है. उधर, हिंदू पक्ष का दावा है कि मंदिर को तोड़कर अटाला मस्जिद का निर्माण हुआ है. जबकि, मुस्लिम पक्ष इससे इंकार कर रहा है.
Vijay Diwas: विजय दिवस पर राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
VIDEO | Defence Minister Rajnath Singh (@rajnathsingh) lays wreath at the National War Memorial, Delhi, to pay tribute to the martyrs on the occasion Vijay Diwas.#VijayDiwas
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/bX9B8TZOFk
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
Vijay Diwas: विजय दिवस पर पीएम मोदी की श्रद्धांजलि
आज विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं, जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया. उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने हमारे देश की रक्षा की और हमें गौरव दिलाया. यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है. उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से समाया रहेगा.
Parliament Session: वन नेशन वन इलेक्शन पर आज विपक्ष की बैठक
केंद्र सरकार ने लगातार 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मुद्दे उठा रही है. उम्मीद है की केंद्र जल्द ही इसे लोकसभा में पेश कर सकती है. वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर आज विपक्ष की बैठक करेगा. बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. बैठक में विपक्ष तय करेगा कि इस पर क्या रुख अपनाना है. संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष सदन में इसे जेपीसी को भेजने की मांग कर सकता है.
Farmers Protest: किसानों का ट्रैक्टर मार्च
दिल्ली कूच की विफलता के बाद आज किसानों का पंजाब छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. ये मार्च एमएसपी गारंटी कानून की मांग और शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला जा रहा है, जिसके बाद 18 किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे. मांगों को लेकर किसानों ने आर-पार का ऐलान कर दिया है. पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर शनिवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारी किसानों के समूह को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ किसानों के घायल हो जाने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना 'दिल्ली चलो' मार्च एक दिन के लिए स्थगित कर दिया.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.