Aaj Ki Taza Khabar: स्टीफन मिलर को नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे ट्रंप
Advertisement
trendingNow12509046

Aaj Ki Taza Khabar: स्टीफन मिलर को नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे ट्रंप

Breaking News 11 November 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Aaj Ki Taza Khabar: स्टीफन मिलर को नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे ट्रंप
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 11 नवंबर 2024 LIVE: वक्फ संशोधन बिल पर मुसलमान दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. जयपुर में अल्पसंख्यक नेताओं ने इस बिल पर हल्ला बोल दिया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से उलेमा और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान मुस्लिम वक्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए वक्फ संशोधन कानून बिल का विरोध किया. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा खान ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि किसी के बाप की औकात नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके.

महाराष्ट्र विधानसभा की चुनावी राजनीति में इस बार शिवाजी पार्क का मुद्दा गरम है, जहां उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आमने-सामने हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क में एक ही दिन रैली करने को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने बीएमसी में अर्जी लगाई है. ठाकरे बंधुओं में ठन गई है, जिससे चुनावी माहौल और गर्म हो गया है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 17 नवंबर को शिवाजी पार्क में रैली के लिए एप्लिकेशन दी है. हालांकि, BMC ने ठाकरे भाइयों में से किसी को भी इसकी परमिशन नहीं दी है. दरअसल, 17 नवंबर को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पुण्यतिथि भी है, ऐसे में उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में रैली करना चाहते हैं. इसके अलावा 18 नवंबर को चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. उससे पहले 17 नवंबर को ठाकरे बंधु शिवाजी पार्क में अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. वैसे 10 नवंबर को शिवसेना, 12 नवंबर को BJP और 14 नवंबर को अजित पवार की NCP को रैली की इजाजत मिल चुकी है. इस बार राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनावी मैदान में हैं, जो मुंबई के माहिम से उम्मीदवार हैं. जबकि, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली से मैदान में हैं और शिवाजी पार्क माहिम निर्वाचन क्षेत्र में आता है. हालांकि, अंदर खाने खबर ये भी है कि उद्धव और राज ठाकरे के बीच गुप्त समझौता हुआ है.

Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

11 November 2024
21:56 PM

स्टीफन मिलर को नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे ट्रंप 

अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक सलाहकार स्टीफन मिलर को अपने नये प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे. उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए जे.डी. वेंस ने सोमवार को मिलर को ‘एक्स’ पर एक बधाई संदेश पोस्ट किया और कहा, ‘‘यह राष्ट्रपति द्वारा किया गया एक और शानदार चयन है.’’ इस घोषणा की खबर सबसे पहले सीएनएन ने दी. राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल में मिलर वरिष्ठ सलाहकार थे और उनके कई नीतिगत निर्णयों में उनकी प्रमुख भूमिका रही है. मिलर ने आव्रजन पर ट्रंप के कई भाषणों और योजनाओं को तैयार करने में मदद की है. 

21:55 PM

भारत और रूस ने वायु रक्षा को मजबूत बनाने के लिए ‘पैंट्सिर वेरिएंट’ समझौते पर हस्ताक्षर किये 

भारत में रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख उपक्रम ने ‘पैंट्सिर वायु रक्षा मिसाइल-गन प्रणाली’ के वेरिएंट पर सहयोग के लिए रूस के ‘रोसोबोरोनएक्सपोर्ट’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. पैंट्सिर वायु रक्षा प्रणाली ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे अहम सैन्य और औद्योगिक केंद्रों को हवाई खतरों से बचाने व वायु रक्षा इकाइयों को मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है. रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (डीपीएसयू) के अनुसार, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और ‘रोसोबोरोनएक्सपोर्ट’ के बीच समझौता ज्ञापन पर हाल ही में गोवा में पांचवें आईआरआईजीसी (भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग उपसमूह) के दौरान हस्ताक्षर किए गए. बीडीएल को 1970 में रक्षा मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में शामिल किया गया था. इसका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के लिए निर्देशित मिसाइल प्रणालियों और संबद्ध उपकरणों का निर्माण करना था. बीडीएल का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है.

20:26 PM

आरोप-प्रत्यारोप और विवादों के बीच बंगाल उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त 

पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उपचुनाव के वास्ते प्रचार सोमवार को समाप्त हो गया, जो आरोपों, कारण बताओ नोटिस और विवादों से घिरा रहा. सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के तहत 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर की कथित बलात्कार और हत्या को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच यह उपचुनाव सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए एक परीक्षा है. सत्तारूढ़ पार्टी ने अपनी शिकायतों के निराकरण में कथित देरी को लेकर निर्वाचन आयोग पर बार-बार निशाना साधा. टीएमसी ने दावा किया कि शनिवार को आयोग से संपर्क करने के बावजूद, "केंद्रीय बलों के दुरुपयोग" सहित उनकी चिंताओं का तुरंत समाधान नहीं किया गया. हालांकि आयोग ने सोमवार को इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि उसने टीएमसी से शिकायतें मिलने के “20 घंटे के भीतर” कार्रवाई की.

20:17 PM

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर तकनीकी खराबी से सेवाएं प्रभावित 

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण मजलिस पार्क और मायापुरी स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं लगभग एक घंटे तक बाधित रहीं. पिंक लाइन मजलिस पार्क को शिव विहार से जोड़ती है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शाम 5:39 बजे सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मजलिस पार्क से मायापुरी तक सेवा में देरी हुई. अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है." बाद में शाम 6:25 बजे जारी एक अन्य पोस्ट में कहा गया, "सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं." 

19:14 PM

एयर इंडिया में हिंदुओं-सिखों को नहीं परोसा जाएगा हलाल खाना 

Air India का बड़ा ऐलान. हिंदुओं और सिखों के लिए नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल’ खाना. बता दें कि कुछ महीने पहले एयर इंडिया में मुस्लिम मील शब्द का प्रयोग किया गया था. इस पर कांग्रेस नेताओं समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मुस्लिम मील शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह शर्मनाक है कि भोजन को भी धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि एयर इंडिया को भी संघी मानसिकता वाले लोग संचालित कर रहे हैं. यहां भी कुछ लोग खाने को हिंदू और मुसलमान के आधार पर बांट रहे हैं.

18:09 PM

इस साल चारधाम यात्रा के दौरान 246 तीर्थयात्रियों की मौत 

उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की वजह से करीब 250 श्रद्धालुओं की मौत हुई, जिनमें से सबसे अधिक संख्या उन श्रद्धालुओं की रही जो हेलीकॉप्टर के जरिए दर्शन करने पहुंचे थे. यहां राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले 246 श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण मौत हुई, जिनमें से केदारनाथ में 115, बदरीनाथ में 65, यमुनोत्री में 40 और गंगोत्री में 16 लोगों की जान गई. इसके अलावा, हेमकुंड साहिब गुरूद्धारे की यात्रा पर गए 10 लोगों की भी मौत हुई. इस साल की चारधाम यात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है. केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद हो चुके हैं जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट भी 17 नवंबर को बंद हो जाएंगे. 

17:07 PM

मणिपुर में 11 आतंकवादी ढेर

मणिपुर के जिरिबाम जिले में सेना एक्शन में नजर आई. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए हैं.

16:31 PM

वायनाड से मेरा बिल्कुल अलग तरह का रिश्ता: राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मेरे लिए, वायनाड में बिताए मेरे पाँच सालों ने मेरी राजनीति और मेरे काम के बारे में सोचने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया. क्योंकि जब मैं यहाँ आया तो मैंने पाया कि लोगों के साथ मेरा बिल्कुल अलग तरह का रिश्ता है. आम तौर पर राजनेताओं के तौर पर हमारा एक राजनीतिक रिश्ता होता है. 

यह एक लेन-देन वाला रिश्ता होता है. आपको हमारे लिए यह करना है, हम आपके लिए यह करेंगे. लेकिन वायनाड में, उस तरह का रिश्ता नहीं है. और मुझे एक बात का एहसास भी हुआ. मैंने 2004 में राजनीति शुरू की और 2019 में मैं वायनाड का सांसद बन गया. अपनी राजनीति में 15 साल तक मैंने प्यार शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.

 वायनाड आने के बाद, प्यार शब्द मेरी राजनीतिक शब्दावली में शामिल हो गया. जब मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर गया, तो उस यात्रा का मुख्य विचार प्यार और स्नेह को एक राजनीतिक साधन के रूप में इस्तेमाल करना था.

 मतलब अगर आपके सामने खड़ा व्यक्ति आपको गाली दे रहा है, आपसे नफरत करता है और आपको चोट पहुँचाना चाहता है, तो भी आप उसी तरह प्रतिक्रिया नहीं करते हैं. यानी मैंने वायनाड के लोगों से जो सीखा...."

16:21 PM

पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में स्टेशन पर धमाके के बाद रेल सेवाएं स्थगित कीं 

पाकिस्तान रेलवे ने सप्ताहांत में एक स्टेशन पर आत्मघाती धमाकों में 26 लोगों के मारे जाने के बाद अशांत दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में आने वाली तथा वहां से जाने वाली सभी रेल सेवाओं को सोमवार को स्थगित कर दिया. 

इन धमाकों में सैनिक और रेलवे कर्मी भी मारे गए थे. कुल 26 लोगों की जान गई थी. पाकिस्तान रेलवे ने एक बयान में बताया कि रेल सेवाएं सुरक्षा कारणों से चार दिन के लिए स्थगित की जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि यह हमला शनिवार को बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा शहर के स्टेशन पर हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. हमले में कम से कम 62 लोग घायल भी हुए. प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के अनुसार, प्रांतीय सरकार ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता जताने के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की और कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. 

साथ ही उन्होंने अलगाववादियों के खिलाफ ‘‘पूरी ताकत के साथ’’ पलटवार करने का संकल्प लिया. गृह मंत्री मोहसिन नकवी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को क्वेटा आए थे. बुगती ने नकवी के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया. नकवी के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्राधिकारी ‘‘आतंकवादियों को कुचलने पर निर्णायक कदम’’ उठाएंगे और ‘‘आतंकवाद के दंश’’ से निपटने में स्थानीय बलूचिस्तान सरकार का समर्थन करेंगे. रेल सेवाएं बलूचिस्तान की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा है. सैकड़ों लोग हर दिन रेलगाड़ियों से क्वेटा से देश के अन्य हिस्सों की यात्रा करते हैं. रेलगाड़ियां खाद्य सामग्री तथा अन्य सामान भी लाती-ले जाती हैं. ए

15:33 PM

इंडोनेशिया: ज्वालामुखी में फिर विस्फोट, इस साल अब तक 1738 बार फटा है माउंट सेमेरू

 इंडोनेशिया के जावा में स्थित सेमेरू ज्वालामुखी सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 03:35 बजे फिर से फटा. विस्फोट की वजह से शिखर से 1 किलोमीटर ऊपर तक राख फैल गई.

सेमेरू ज्वालामुखी ऑब्जर्वेशन पोस्ट के एक अधिकारी घुफ्रोन अल्वी ने कहा, "यह विस्फोट 122 सेकंड की अवधि और महत्वपूर्ण अधिकतम एम्प्लिट्यूड वाले सीस्मोग्राफ द्वारा रिकॉर्ड किया गया."

इससे पहले, स्थानीय समयानुसार सुबह 01:47 बजे, 146 सेकंड की अवधि का एक विस्फोट हुआ जिसके चलते 1 किलोमीटर ऊंचा राख का स्तंभ देखा गया.

जनवरी से 11 नवंबर, 2024 तक, माउंट सेमेरू 1,738 बार फट चुका है.

सेंटर फॉर वोल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन (पीवीएमबीजी) ने लोगों को शिखर के 8 किलोमीटर के दायरे में किसी भी गतिविधि पर बैन लगा दिया है. इसमें बेसुक कोबोकन नदी के तट भी शामिल है, जहां गर्म राख के बादल और लावा प्रवाह का खतरा है.

अधिकारियों ने बढ़ती हुई विस्फोट तीव्रता को देखते हुए शिखर से 13 किलोमीटर तक गर्म राख और लावा प्रवाह की संभावना के बारे में भी चेतावनी दी है.

इससे पहले इंडोनेशिया के ही माउंट लेवोटोबी में 7 नवंबर को फिर से विस्फोट हुआ. विस्फोट की वजह से राख 5,000 मीटर ऊंचाई तक फैल गई. इसके बाद उच्चतम एविएशन अलर्ट जारी किया गया. यह जानकारी ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने दी. माउंट लेवोटोबी पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में स्थित है.

इंडोनेशिया में लगभग 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं जो पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा हैं. देश में सबसे अधिक संख्या में ज्वालामुखी विस्फोट होते हुए, जिसके परिणामस्वरूप लोगों की जान गई है, कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचा है. ये विस्फोट सुनामी, मलबा प्रवाह, पाइरोक्लास्टिक प्रवाह का भी कारण बनते हैं.

 
15:31 PM

अरुण दुग्गल ने इक्रा लिमिटेड के बोर्ड के चेयरमैन, स्वतंत्र निदेशक का पद छोड़ा 

 घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड के चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक अरुण दुग्गल ने कार्यकाल पूरा होने के बाद अपना पद छोड़ दिया है. इक्रा ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में अरुण दुग्गल और रंजना अग्रवाल की नियुक्ति का लगातार दूसरा कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 को समाप्त हो गया. रेटिंग एजेंसी ने बताया कि ऐसे में दुग्गल इक्रा लिमिटेड के चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक नहीं रहेंगे. अग्रवाल भी 11 नवंबर, 2024 से कंपनी की स्वतंत्र निदेशक नहीं रहेंगी. 

14:40 PM

माटी, बेटी, रोटी और झारखंड को बचाने के लिए लड़ना है चुनाव, चतरा में बोले हिमंत बिस्वा सरमा

झारखंड के चतरा में चुनावी रैली के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'हमें यह चुनाव अपनी 'माटी, बेटी, रोटी' और झारखंड को बचाने के लिए लड़ना है. हमें अपनी संस्कृति को बचाना है और समाज 'एक रहेगा तो सुरक्षित रहेगा.'

14:11 PM

सिर्फ बीजेपी दे सकती है सुरक्षा हो या सुशासन: सीएम योगी

झारखंड के भवनाथपुर में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'झारखंड में माफिया पनप रहे हैं. उत्तर प्रदेश आपके बिल्कुल बगल में है. जाकर देखिए, कोई भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करेगा, क्योंकि अगर कोई ऐसा करता है या किसी त्योहार में खलल डालने की कोशिश करता है, तो यमराज के पास जाने का टिकट बुक हो जाता है. चाहे सुरक्षा हो या सुशासन, ये सब सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है.'

13:10 PM

Delhi Violence: दिल्ली दंगों की आरोपी गुलफिशा फातिमा को SC ने जमानत देने से किया इनकार

दिल्ली दंगों की आरोपी गुलफिशा फातिमा को सुप्रीम कोर्ट (SC) ने जमानत देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि वो 25 नवंबर को गुलफिशा फातिमा की अर्जी पर सुनवाई करे. पिछले करीब 4 साल से जेल में बंद गुलफिशा ने दिल्ली हाई कोर्ट में लंबे समय से जमानत अर्जी पेंडिंग होने का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

12:46 PM

इलाहाबाद में छात्रों लाठीचार्ज को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. हम युवाओं के साथ हैं! इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैं: नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं. जब भाजपा जाएगीतब नौकरी आएगी! युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा'

12:42 PM

कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार किया है. कौशल की पत्नी पर फोन कर रंगदारी मांगने का आरोप हैं. जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी उगाही करने लगी थी. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर की बीवी पर आरोप है कि वह फोन पर धमकियां देकर लोगों से रंगदारी की डिमांड कर रही थी.

12:21 PM

अनचाही कॉल्स पर 1 दिसंबर से लगेगी नकेल

1 दिसंबर से अनचाही कॉल्स पर नकेल कसनी शुरू हो जाएगी. इसके बाद अनचाही कॉल का आना कम हो जाएगा. इसके साथ ही सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पर सिफारिश जल्द आ सकती है.

12:01 PM

500 साल बाद एक सपना पूरा हुआ: PM मोदी

वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'स्वामीनारायण समुदाय ने हमेशा नशामुक्ति पर बहुत मेहनत की है. हमारे संत-महात्मा युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें नशामुक्त बनाने में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं. युवाओं को नशे से बचाने के लिए इस तरह के अभियान और प्रयास हमेशा जरूरी हैं और हमें ये लगातार करते रहना होगा. अब अयोध्या का उदाहरण हम सबके सामने है. 500 साल बाद एक सपना पूरा हुआ है. काशी और केदार का परिवर्तन हमारे सामने है. एक नई चेतना, एक नई क्रांति हर जगह दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं, हमारे देश से चोरी हुई सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियों को खोजने वाला कोई नहीं था, आज दुनिया से चुराई गई हमारी मूर्तियों को खोजने और खोजने के बाद, हमारे देवी-देवताओं के चुराए गए स्वरूप वापस आ रहे हैं, हमारे मंदिरों में वापस आ रहे हैं.'

11:27 AM

Maharashtra Chunav: ओवैसी पर देवेंद्र फडणवीस का हमला

असदुद्दीन औवेसी के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'वे 'रजाकारों' के वंशज हैं. 'रजाकारों' ने मराठवाड़ा के लोगों पर अत्याचार किया, उनकी जमीनें लूटीं, महिलाओं से बलात्कार करने की कोशिश की, परिवारों को नष्ट किया. वे हमसे कैसे बात करेंगे?'

11:13 AM

Maharashtra Chunav: फडणवीस ने लाडली बहन योजना को बताया गेम चेंजर

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह निर्वाचन क्षेत्र मेरा परिवार है. उन्होंने मुझे 5 बार चुना है. आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं. हमारी (महायुति) विश्वसनीयता अधिक है, उनकी (महा विकास अघाड़ी) विश्वसनीयता शून्य है. लाडली बहन योजना एक गेम चेंजर योजना है और मुझे विश्वास है कि लाडली बहना हमारे साथ रहेगी.'

10:56 AM

Haryana Vidhan Sabha: 13, 14, 18 नवंबर को हरियाणा विधानसभा का सत्र

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कह, '13, 14 और 18 नवंबर को विधानसभा सत्र होगा. राज्यपाल का अभिभाषण होगा. विपक्ष का मामला है कि वे किसे विपक्ष का नेता चुनते हैं. महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी सरकार बनाएगी. लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है, वे जानते हैं कि वे जो कहते हैं, वो करते हैं और उन्होंने वो करके दिखाया है.'

10:45 AM

बिभव कुमार ने दायर की पुनरीक्षण याचिका

स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार (दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी) ने हाल ही में अपने खिलाफ दायर चार्जशीट के संज्ञान को चुनौती देते हुए एक पुनरीक्षण याचिका दायर की है. उनका मामला तीस हजारी कोर्ट में लंबित है.

10:20 AM

जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें CJI

जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों की उपस्थिति में जस्टिस संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें सीजेआई के रूप में शपथ ली.

10:02 AM

Maharashtra Chunav: 17 नवंबर को बाल ठाकरे की पुण्यतिथि

17 नवंबर को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पुण्यतिथि भी है, ऐसे में उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में रैली करना चाहते हैं. इसके अलावा 18 नवंबर को चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. उससे पहले 17 नवंबर को ठाकरे बंधु शिवाजी पार्क में अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. वैसे 10 नवंबर को शिवसेना, 12 नवंबर को BJP और 14 नवंबर को अजित पवार की NCP को रैली की इजाजत मिल चुकी है. इस बार राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी चुनावी मैदान में हैं, जो मुंबई के माहिम से उम्मीदवार हैं. जबकि, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली से मैदान में हैं और शिवाजी पार्क माहिम निर्वाचन क्षेत्र में आता है. हालांकि, अंदर खाने खबर ये भी है कि उद्धव और राज ठाकरे के बीच गुप्त समझौता हुआ है.

09:54 AM

Maharashtra Chunav: आमने सामने उद्धव और राज ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा की चुनावी राजनीति में इस बार शिवाजी पार्क का मुद्दा गरम है, जहां उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आमने-सामने हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क में एक ही दिन रैली करने को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने बीएमसी में अर्जी लगाई है. ठाकरे बंधुओं में ठन गई है, जिससे चुनावी माहौल और गर्म हो गया है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 17 नवंबर को शिवाजी पार्क में रैली के लिए एप्लिकेशन दी है. हालांकि, BMC ने ठाकरे भाइयों में से किसी को भी इसकी परमिशन नहीं दी है.

09:42 AM

वक्फ संशोधन बिल पर मुसलमान दो-दो हाथ को तैयार

वक्फ संशोधन बिल पर मुसलमान दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. जयपुर में अल्पसंख्यक नेताओं ने इस बिल पर हल्ला बोल दिया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से उलेमा और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान मुस्लिम वक्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए वक्फ संशोधन कानून बिल का विरोध किया. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा खान ने एक बार फिर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि किसी के बाप की औकात नहीं है कि हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके.

09:21 AM

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई ने आईसीसी को यह बताया है कि भारत सरकार ने टीम को पाकिस्तान जाने की सलाह नहीं दी है.

09:03 AM

करणी सेना का ऐलान: अनमोल बिश्नोई पर 1 करोड़, तो गोल्डी बरार को मारने पर 51 लाख रुपये

एनसीपी नेा बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई पर नकद पुरस्कार की घोषणा करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह लॉरेंस के खिलाफ घोषित की गई नकद पुरस्कार राशि देने के फैसले पर आज भी अडिग हैं. राज शेखावत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा है, 'अतंकवादी अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण पर नकद पुरस्कार की घोषणा. आतंकी लॉरेंस की पुरस्कार राशि पर हम आज भी कायम है और आगे भी कायम रहेंगे. अब बारी गैंग की आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादी अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण की. इन आतंकवादियों पर भी नकद पुरस्कार की घोषणा क्षत्रिय करणी सेना द्वारा की जाती है. जो कोई व्यक्ति इनको ठोकेगा उसे नियमानुसार नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.' उन्होंने इनामी राशि की घोषणा करते हुए बताया, 'अनमोल बिश्नोई पर 1,00,00,000 रुपये- (एक करोड़), गोल्डी बरार पर 51,00,000 रुपये- (51 लाख), रोहित गोदारा पर 51,00,000 रुपये- (51 लाख), संपत नेहरा पर 21,00,000 रुपये- (21 लाख) और वीरेंद्र चारण पर 21,00,000 रुपये- (21 लाख).'

08:44 AM

Mumbai Pollution: मुंबई में धुंध की मोटी परत

दिल्ली के बाद अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्रदूषण का कहर शुरू हो गया है और सोमवार को सुबह-सुबह कई इलाकों में धुंध की मोटी परत देखी जा रही है. मुंबई में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने की वजह से कई इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है.

08:33 AM

Delhi Pollution: यमुना में अब भी जहरीला झाग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी में अब भी जहरीला झाग नजर आ रहा है और नदी में प्रदूषण का स्तर हाई लेवल पर बना हुआ है. सोमवार सुबह-सुबह कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता देखा गया.

Trending news