26 जनवरी का मौसम: रविवार को दिल्ली में पिछले दिनों के मुकाबले एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार की सुबह के डाटा के मुताबिक दिल्ली का तामपान 8.6 था, जबकि रविवार की सुबह का तपमान IMD ने 8 डिग्री बताया है.
Trending Photos
26 January Weather: लगभग एक हफ्ते से उत्तर भारत के सभी राज्य दिन में बेहतरीन का धूप के चलते ठंड से राहत में हैं. हालांकि सुबह और शाम को बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा-पंजाब में अभी भी ठंडक का एहसास है. वहीं पहाड़ों पर शीतलहर की हालात बने हुए हैं. हिमाचल में बर्फबारी के साथ घना कोहरा और जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां के दौर के चलते अभी-भी ठंड का सितम जारी है और बर्फबारी हो रही है.
हिमाचल की बात करें तो यहां शीतलहर के हालात बने हुए हैं. साथ ही घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई है. स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश का अनुमान जाहिर किया है. ऊना और हमीरपुर जिलों में शीतलहर संबंधी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर में 21 दिसंबर से शुरू होने वाले चिल्लई-कलां को खत्म होने में अभी 5 दिन बाकी हैं. चिल्लई कलां का दौर 40 दिनों तक चलता है. घाटी के लोगों को ये तेज ठंड का ये दौर 30 जनवरी को खत्म होगा. चिल्लई कलां के बाकी दिनों को लेकर IMD ने कहा है कि मौसम शुष्क बना रहेगा. विभाग ने कहा कि 29 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे लेकिन शुष्क बना रहेग. 29 जनवरी की रात या 30 जनवरी की सुबह अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
राजधानी दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से मौसम बेहतरीन बना हुआ था. हालांकि शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तामपान 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. जबकि आज यानी 26 जनवरी को सुबह IMD के वेबसाइट पर अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक तामपान 8 डिग्री सेल्सियस रहा है. IMD ने रविवार को दिल्ली एसीआर का मौसम दिन में साफ रहने और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहने की बात कही है. हालांक कुछ जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बूंदाबांदी नजर आ सकती है. इस बदलाव से कोहरे में कमी आएगी और लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.